lhasa ki aur MCQs | lhasa Ki or class 9 mcq | ल्हासा की ओर MCQs

Lhasa Ki Aur MCQs | Lhasa Ki or class-9 MCQs

Lhasa ki or  MCQ  class 9 

Lhasa ki aur class 9 MCQs  राहुल सांकृत्यायन द्वारा रचित 'ल्हासा की ओर' पाठ पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . 'ल्हासा की ओर' पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -



MCQs

⇓⇓⇓⇓⇓⇓



1.तिब्बत में भिक्षु को क्या कहते हैं?

(a) भिखारी
(b) बुद्ध के सैनिक
(c) नमस्ते
(d) नम्से

... Answer is D)
नम्से



2.‘मैं अब पुस्तकों के भीतर था’ इस कथन का आशय क्या है?

(a) लेखक पुस्तकें पढ़ने में रम गया था
(b) लेखक पुस्तकों की शैल्प के भीतर चला गया था
(c) लेखक के चारों ओर पुस्तकें थीं
(d) पुस्तक में लेखक का चित्र और परिचय छपा था

... Answer is A)
लेखक पुस्तकें पढ़ने में रम गया था



3.‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?

(a) डाकू-डाकू
(b) भागो-भागो
(c) दया-दया
(d) दूर रहो-दूर रहो

... Answer is C)
दया-दया



4.‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है?

(a) संस्मरण
(b) रिपोर्ताज
(c) द्वायरी
(d) यात्रा वृत्तांत

... Answer is D)
यात्रा-वृत्तान्त



5.राहुल सांकृत्यायन का जन्म कहाँ हुआ?

(a) आजमगढ़ के पदहा गाँव में
(b) वाराणसी के लमही गाँव में
(c) नागपुर के सितारा गाँव में।
(d) ल्हासा में

... Answer is A)
आजमगढ़ के पदहा गाँव में



6.‘थुक्पा’ क्या है?

(a)  एक स्थान
(b) एक वस्त्र
(c)  एक जानवर का नाम
(d)  एक खाद्य पदार्थ

... Answer is D)
एक खाद्य पदार्थ 



7.राहुल सांकृत्यायन जी ने कौन-सा धर्म अपनाया?

(a) सिख
(b) हिन्दू
(c) बौद्ध
(d) जैन

... Answer is C)
बौद्ध



8.लेखक ने डांडे की चढ़ाई के लिए किसकी सहायता ली?

(a)  मित्र
(b) गाड़ी
(c)  बस
(d)  घोड़े

... Answer is D)
घोड़े की 


9.सुमति अपने यजमानों को क्या लाकर देते थे?

 क. धार्मिक ग्रन्थ
 ख. मंत्र पढ़कर गांठ लगाया हुआ धागा ‘ताबीज’
 ग. हस्तलिखित किताबें
 घ. इनमें से कोई नहीं


... Answer is B)
मन्त्र पढ़कर गांठ लगाया हुआ धागा ‘ताबीज’


10.तिब्बत की जमीनों पर किन का आधिपत्य था?

(a)  मजदूरों का
(b) सरकार का
(c)  लुटेरों का
(d)  जागीरदारों का

... Answer is D)
जागीरदारों का।


11. तिङ्ऱी के मैदान की क्या विशेषता थी?

(a)  वह बिल्कुल समतल था
(b) वहां की मिट्टी बहुत उपजाऊ थी
(c)  वह पहाड़ों से घिरा एक टापू था
(d) इनमें से कोई नहीं

... Answer is C)
वह पहाड़ों से घिरा एक टापू था

12. डांडे तिब्बत की सबसे खतरे की जगहें क्यों है?

(a) यह सोलह-सत्रह हजार फीट की ऊँचाई पर है
(b) यहाँ आस-पास मीलों तक कोई गाँव नहीं
(c) डाकुओं के लिए यह सुरक्षित जगह है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।

... Answer is D)
उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।



13.‘भरिया’ किसे कहते हैं?

(a) पानी भरने वाले कहार को
(b) भारवाहक (कुली) को
(c) मजदूरी करने वाले को
(d) पुरोहित को

... Answer is B)
भारवाहक (कुली) को


14.राहुल सांकृत्यायन जी की मृत्यु कब हुई?

(a) 1943 में
(b) 1963 में
(c) 1973 में
(d) 1983 में

... Answer is B)
1963 में



15.लेखक एवं उसका मित्र किस भेष में यात्रा कर रहे थे?

(a) शाही भेष में
(b) भिखमंगों के भेष में
(c) सैनिक भेष में
(d) किसान के भेष में

... Answer is B)
भिखमंगों के भेष में



16. 'निर्जन’ शब्द में उपसर्ग बताइए।

(a) नि
(b) नीर
(c) निः/निर
(d) निस्

... Answer is C)
निः/निर



17.लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था?

(a) लंग्कोर 
(b) तिङ्गी
(c) नेपाल
(d) भारत।

... Answer is A )
लंग्कोर 



18.राहुल सांकृत्यायन जी ने कौन-सा शास्त्र लिखा?

(a) बौद्ध शास्त्र
(b) समाज शास्त्र
(c) तिब्बत शास्त्र
(d) घुमक्कड़-शास्त्र

... Answer is D)
घुमक्कड़-शास्त्र



19.डॉडे की ऊँचाई कितनी है?

(a) दस हजार फीट
(b) बारह हजार फीट
(c) सोलह-सत्रह हजार फीट
(d) बीस हजार फीट

... Answer is B)
बारह हजार फीट



20.तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं?

(a) खोटी
(b) सोटी
(c) केतली
(d) सिगड़ी

... Answer is A)
खोटी



21.मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?

(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 108

... Answer is C)
103



22.डॉडे में खून होने पर खूनी को सजा क्यों नहीं मिल पाती?

(a) क्योंकि खून करने वाले शक्तिशाली आदमी हैं
(b) क्योंकि खून करने वाले के खिलाफ कोई गवाह नहीं होता
(c) क्योंकि वहाँ कोई न्यायालय नहीं है
(d) क्योंकि यहाँ जमींदार की चलती है

... Answer is B)
क्योंकि खून करने वाले के खिलाफ कोई गवाह नहीं होता



23.डकैत आदमी को किस प्रकार लूटते हैं?

(a) वे पहले आदमी को पकड़ लेते हैं
(b) फिर उसका वध कर देते हैं
(c) इसके बाद उसका सामान लूटते हैं
(d) सभी कथन सत्य हैं

... Answer is D)
सभी कथन सत्य हैं


24.लोब्जंग शेख कौन था?

(a) मंगोल भिक्षु
(b) ल्हासा की यात्रा में लेखक का साथी
(c) सुमति 
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

... Answer is D)
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं.


25. लेखक गलत रास्ते पर कितने मील चला गया था?

(a)  1 मील से ज्यादा
(b) 2 मील से ज्यादा
(c)  3 मील से ज्यादा
(d)  7 मील

... Answer is A)
1 मील से ज्यादा






1. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?

(a) 101
(b) 102
(c) 103
(d) 108
उत्तर:  (c) 103

2. नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन-सा मार्ग था?

(a) पर्यटन मार्ग
(b) आम आवागमन मार्ग
(c) सैनिक मार्ग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:  (c) सैनिक मार्ग

3. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?

(a) पानी भरने वाले कहार को
(b) भारवाहक (कुली) को
(c) मजदूरी करने वाले को
(d) पुरोहित को
उत्तर:  (b) भारवाहक (कुली) को

4. तिब्बत की यात्रा के दौरान सुमित का होना लेखक के लिए क्यों महत्वपूर्ण था?

(a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।
(b) सुमित एक भिखारी था।
(c) सुमति की चतुराई और समझदारी के कारण।
(d) सुमति के पुरोहित होने कारण का|
उत्तर:  (a) सुमित की अच्छी जान-पहचान के कारण।

5. लेखक को सुमति ने चोर-डकैतों से बचने का कौन-सा रास्ता सुझाया था?

(a) भीख मांगने का।
(b) भाग जाने का।
(c) हथियार रखने का।
(d) लड़ाई लड़ने का|
उत्तर:  (a) भीख मांगने का।

6. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।

(a) संस्मरण
(b) नाटक
(c) रिपोर्ताज
(d) यात्रा वृत्तांत
उत्तर:  (d) यात्रा वृत्तांत

7. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीजें नेपाल-तिब्बत मार्ग से जाया करती थीं?

(a) चीन की
(b) हिन्दुस्तान की
(c) जापान की
(d) पाकिस्तान की
उत्तर:  (b) हिन्दुस्तान की

8. छद्म वेश का क्या अभिप्राय है?

(a) लोगों के मनोरंजन के लिए धारण किया हुआ वेश।
(b) जोकर का वेश।
(c) बनावटी वेश।
(d) सुंदर वेश|
उत्तर:  (c) बनावटी वेश।

9. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।

(a) लडूकोर
(b) तिङ्गी
(c) जापान
(d) भारत
उत्तर:  (a) लडूकोर

10. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता बताइए।

(a) वह नमक और दूध से बनाई जाती है।
(b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।
(c) वह मक्खन और दूध से बनाई जाती है।
(d) वह नमक और चीनी से बनाई जाती है।
उत्तर: (b) वह नमक और मक्खन से बनाई जाती है।


11. लेखक समुद्रतल से कितने फीट ऊँचे खड़े थे?

(a) 15-16 हजार फीट
(b) 17-18 हजार फीट
(c) 16-17 हजार फीट
(d) 10-12 हजार फीट
उत्तर:  (c) 16-17 हजार फीट

12. तिब्बत की जमीन किस में बँटी है?

(a) किसानों में
(b) मजदूरों में
(c) जमींदारों में
(d) जागीरदारों में
उत्तर:  (d) जागीरदारों में

13. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?

(a) डाकू-डाकू
(b) भागो-भागो
(c) दया-दया
(च) बचाओ-बचाओ
उत्तर:  (c) दया-दया

14. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।

(a) खोटी
(b) सोटी
(c) केतली
(d) हट्टा
उत्तर:  (a) खोटी

15. तिब्बत का हर जागीरदार किनसे खेती कराता है?

(a) किसानों से
(b) ठेकेदारों से
(c) बेगार मजदूरों से
(d) भिक्षुकों से

उत्तर:  (c) बेगार मजदूरों से

16. दुर्ग के एक भाग में किसने अपना बसेरा बना लिया है?

(a) भिक्षुकों ने
(b) किसानों ने
(c) मजदूरों ने
(d) यात्रियों ने

उत्तर:  (b) किसानों ने

17. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे?

(a) होटल में
(b) गरीब झोपड़े में
(c) निर्जन इलाके में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  (b) गरीब झोपड़े में

18. लेखक ने सुमति को किस जाति से संबंधित बताया है? 

(a) आर्य जाति।
(b) मंगोल जाति।
(c) पुर्तगाली।
(d) बंगाली|

उत्तर:  (b) मंगोल जाति।

19. लेखक ने ल्हासा जाने का निर्णय क्यों लिया था?

(a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।
(b) इस क्षेत्र को देखने की उत्सुकता के कारण।
(c) गुप्त मिशन के कारण।
(d) पूजा करने के लिए|

उत्तर:  (a) अपनी घुमक्कड़ प्रवृत्ति के कारण।

20. डाकुओं के लिए तिब्बत में सबसे अच्छी जगह कौन-सी है?

(a) लंकोर
(b) डांड़े
(c) तिंगरी
(d) ल्हासा

उत्तर:  (b) डांड़े

21. लेखक कहाँ जाते हुए रास्ता भटक गया था।

लडूकोर  
तिङ्गी
नेपाल
भारत।

22. तिब्बत में भिक्षु को क्या कहते हैं?

भिखारी
बुद्ध के सैनिक
नमस्ते
नम्से  

23. मंदिर में कितनी पोथियाँ रखी थीं?

101
102
103
108


24. ‘भरिया’ किसे कहते हैं?

पानी भरने वाले कहार को
भारवाहक (कुली) को
मजदूरी करने वाले को
पुरोहित को

25. सुमति कौन था?

मंगोल भिक्षु
ल्हासा की यात्रा में लेखक का साथी
एक पुरोहित
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

26. ‘मैं अब पुस्तकों के भीतर या’ इस कथन का आशय है -

लेखक पुस्तकें पढ़ने में रम गया था
लेखक पुस्तकों की शैल्प के भीतर चला गया था
लेखक के चारों ओर पुस्तकें थीं
पुस्तक में लेखक का चित्र और परिचय छपा था

27. ‘ल्हासा की ओर’ पाठ हिन्दी गद्य की कौन-सी विधा है।

संस्मरण
रिपोर्ताज
डायरी
यात्रा वृत्तांत

28. ‘कुची-कुची’ का क्या अर्थ है?

डाकू-डाकू
भागो-भागो
दया-दया
दूर रहो-दूर रहो

29. लेखक एवं उसका मित्र किस वेश में यात्रा कर रहे थे ?

शाही वेश में
भिखमंगों के वेश में
सैनिक वेश में
किसान के वेश में

30. तिब्बती लोग टोंटीदार बर्तन को क्या कहते हैं।

खोटी
सोटी
केतली
सिगड़ी

31. राहुल सांकृत्यायन जी की मृत्यु कब हुई।

1943 में
1963 में
1973 में
1983 में

32. राहुल सांकृत्यायन जी ने कौन-सा धर्म अपनाया।।

सिख
हिन्दू
बौद्ध
जैन

33. राहुल सांकृत्यायन जी ने कौन-सा शास्त्र लिखा?

अर्थशास्त्र।
समाज शास्त्र
नागरिक शास्त्र
घुमक्कड़-शास्त्र

34. राहुल सांकृत्यायन का जन्म कहाँ हुआ?

आजमगढ़ के पदहा गाँव में
वाराणसी के लमही गाँव में
नागपुर के सितारा गाँव में।
ल्हासा में

 डॉडे तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें हैं। सोलह-सत्रह हजार फीट की ऊँचाई होने के कारण उनके दोनों तरफ मीलों तक कोई गाँव-गिराँव नहीं होते। नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण बहुत दूर तक आदमी को देखा नहीं जा सकता। डाकुओं के लिए यही सबसे अच्छी जगह है। तिब्बत में गाँव में ङ्केआर माही जापा, या खुनी को तजा भी मिल सकती है, लेकिन इन निर्जन स्थानों में मरे हुए आदमियों के लिए कोई परवाह नहीं करता। सरकार खुफिया-विभाग और पुलिस पर उतना खर्च नहीं करती और वहाँ गवाह भी तो कोई नहीं मिल सकता। डकैत पहले आदमी को मार डालते हैं, उसके बाद देखते हैं कि कुछ पैसा है कि नहीं।
 

35. डॉडे तिब्बत की सबसे खतरे की जगहें क्यों हैं ?

यह सोलह-सत्रह हजार फीट की ऊँचाई पर है
यहाँ आस-पास मीलों तक कोई गाँव नहीं
डाकुओं के लिए यह सुरक्षित जगह है
उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।

36. डॉडे तिब्बत की ऊँचाई कितनी है?

दस हजार फीट
बारह हजार फीट
सोलह-सत्रह हजार फीट
बीस हजार फीट

37. यहाँ खून होने पर खूनी को सजा क्यों नहीं मिल पाती?

क्योंकि खून करने वाले शक्तिशाली आदमी हैं
क्योंकि खून करने वाले के खिलाफ कोई गवाह नहीं होता 
क्योंकि वहाँ कोई न्यायालय नहीं है
क्योंकि यहाँ जमींदार की चलती है

38. डकैत आदमी को किस प्रकार लूटते हैं?

वे पहले आदमी को पकड़ लेते हैं
फिर उसका वध कर देते हैं
इसके बाद उसका सामान लूटते हैं
सभी कथन सत्य हैं

39. निर्जन’ शब्द में उपसर्ग बताइए।

नि
नीर
निः/निर
निस्

40. 'थोङ्ला' क्या है?

 A. एक बर्तन
 B. एक स्थान
 C. एक वस्त्र
 D. एक व्यक्ति का नाम

उत्तर:  B. एक स्थान

41. लेखक के साथ दूसरा व्यक्ति कौन था?

 A. सुमित
 B. सौमित्र
 C. सुमति
 D. सुमिति

उत्तर:  C. सुमति


42. तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें कौन-सी हैं?

 A. थाने
 B. डाँडे
 C. ढाँड़े
 D. ढाँढ़े

उत्तर:  B. डाँडे

43. 'कुची-कुची' का क्या अर्थ है?

 A. धीरे-धीरे
 B. कुछ-कुछ
 C. परे-परे
 D. दया-दया

उत्तर:  D. दया-दया

44. लेखक किस की तरह अपने घोड़े पर झूमता हुआ चला जा रहा था?

 A. दोन्क्विक्स्तो
 B. दोन्विक्स्तो
 C. दोविनिक्स्तो
 D. दोवीनिवस्तो

उत्तर:  A. दोन्क्विक्स्तो

45. लेखक जहाँ से गलत रास्ते पर चला गया, वहाँ कितने रास्ते फूट रहे थे?

 A. चार
 B. पाँच
 C. तीन
 D. दो

उत्तर:  D. दो

46. लेखक गलत रास्ते पर कितने मील चला गया?

 A. दो-तीन
 B. एक-डेढ़
 C. एक-दो
 D. तीन-चार

उत्तर:  B. एक-डेढ़

47. मंगोलों का मुँह कैसा होता है?

 A. लाल
 B. पीला
 C. साँवला
 D. सफ़ेद

उत्तर:  A. लाल

48. सुमति ने कितनी टोकरी कंडे फूंक डाले थे?

 A. एक
 B. दो
 C. तीन
 D. चार

उत्तर:  B. दो

49. सुमति ने कितनी बार चाय को गरम किया था?

 A. एक
 B. दो
 C. तीन
 D. चार

उत्तर:  C. तीन

50. 'थुक्पा' क्या है?

 A. एक स्थान
 B. एक वस्त्र
 C. एक संन्यासी का नाम
 D. एक खाद्य पदार्थ

उत्तर:  D. एक खाद्य पदार्थ

12. लेखक ने सुमति को आदमी मिलने का बहाना बनाकर किस विहार की ओर चलने के लिए कहा?

 A. शेकर
 B. शेखर
 C. शेचर
 D. शेयर

उत्तर:  A. शेकर

13. शेकर विहार में 'कंजुर' की कितनी हस्तलिखित पोथियाँ थीं?

 A. 100 से ज्यादा 
 B. 150 
 C. 100 से कम 
 D. 150 से ज्यादा 

उत्तर:  A. 100 से ज्यादा 

14. शेकर विहार में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों में प्रत्येक का वज़न कितने-कितने सेर था?

 A. 15-15
 B. 16-16
 C. 17-17
 D. 18-18

उत्तर:  A. 15-15

15. तिब्बत की महिलाएँ किस बरतन में चाय देती हैं?

 A. खटी
 B. खोटी
 C. खिटी
 D. खीट

उत्तर:  B. खोटी

16. सामान ढोने वाले को क्या कहते हैं?

 A. भरया
 B. भरिया
 C. भिरया
 D. भीरिया

उत्तर:  B. भरिया

17. किस भिक्षु से विदाई लेकर लेखक चल पड़ा?

 A. नमस्स
 B. नम्से
 C. नेम्मस
 D. नेम्मत

उत्तर:  B. नम्से

18. 'लेकिन मेरा कसूर नहीं है मित्र' यह कथन किसका है?

 A. लेखक का
 B. नम्से का
 C. सुमित का
 D. चीनी का

उत्तर:  A. लेखक का



अन्य प्रश्न 

“ल्हासा की ओर” , पाठ के लेखक कौन हैं 
– राहुल सांकृत्यायन जी

“ल्हासा की ओर” , पाठ की विधा क्या हैं
 – यह एक यात्रा वृतांत हैं

“ल्हासा की ओर” , पाठ में लेखक ने कहाँ की यात्रा का शानदार वर्णन किया हैं 
 – अपनी पहली तिब्बत यात्रा का

लेखक ने तिब्बत की यात्रा कब की
 – सन् 1929 – 30 में

लेखक ने तिब्बत की यात्रा किस रास्ते की 
– नेपाल के रास्ते

लेखक ने उस समय तिब्बत जाने का मुख्य रास्ता किसे बताया था – नेपाल से होकर जाने वाले रास्ते को
लेखक ने तिब्बत की यात्रा नेपाल के रास्ते क्यों की 
– क्योंकि उस समय भारत अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों को तिब्बत यात्रा में जाने की अनुमति नहीं थी।

नेपाल तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन सा मार्ग भी था 
– सैनिक मार्ग

नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीज है भारत तिब्बत मार्ग से जाया करती थी 
– हिंदुस्तान की

लेखक ने कैसा वेश धारण कर यह यात्रा की 
– छद्म वेश धारण कर (वेश बदलकर) 

लेखक किस वेश में तिब्बत यात्रा को गये थे 
– भिखारी के वेश

लेखक के बौद्ध भिक्षुक दोस्त का क्या नाम था
 –  सुमति

लेखक ने सुमित को किस जाति से संबंधित बताया है 
– मंगोल जाति से

मंगोलों का मुंह कैसा होता है 
– लाल

तिब्बत यात्रा के दौरान सुमित का साथ , लेखक के लिए क्यों फायदेमंद रहा
 – क्योंकि सुमित उस इलाके के लोगों व भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से परिचित थे ।

लेखक के अनुसार , रास्ते में जगह-जगह पर क्या बने हुए थे 
– चीनी फौजियों की चौकियों व किले

चीनी फौजियों द्वारा चौकियों व किले किसलिए बनाये गए थे 
– चीनी सैनिकों के रहने के लिए

वीरान हो चुकी चौकियों व किलों के कुछ हिस्सों को किसने अपना बसेरा बना लिया था  
– वहां के किसानों ने

परित्यक्त चीनी किले में लेखक व उनके मित्र क्यों रुके 
– चाय पीने के लिए

उस समय तिब्बत के समाज में क्या नही था
 – जाति–पाति , ऊंच-नीच , छुआछूत का भेद भाव 

क्या उस समय के तिब्बती समाज में महिलाएं परदा करती थी
 – नही 

तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता क्या थी 
– मक्खन व नमक से बनाई जाती थी

तिब्बती लोग टोटींदार बर्तनों को क्या कहते थे
 – खोटी

तिब्बत की महिलाएं मेहमानों को किस बर्तन में चाय देती थी 
– खोटी

चोरी के डर से किन्हें घरों में घुसने नहीं दिया जाता था 
– निम्न स्तर के भिखारियों को 

गांव के एक पुल को पार करने के लिए क्या देना पड़ता था 
– चिट (Permission Letter)

पुल को पार करने के बाद लेखक व उनके मित्र कहाँ पहुँचे 
– थोड़ला के पहले पड़ने वाले आखिरी गाँव में

लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे
 – थोड़ला के पहले पड़ने वाले आखिरी गाँव में

थोड्ला क्या है 
– एक स्थान या गाँव

लेखक कितने साल बाद इसी रास्ते से वापस लौटे 
-पांच साल

लेखक के अनुसार , तिब्बत में सबसे खतरे वाली जगह कौन सी थी 
– डांडे (पहाड़)

थोङ्ला डाँडे की ऊंचाई कितने फिट थी 
-1600 -1700 फिट की

उस वक्त तिब्बत में कौन सा कानून लागू नही था 
– हथियार का कानून

लेखक कहां जाते हुए रास्ता भटक गये थे 
– लङ्कोर

लेखक जहां से गलत रास्ते पर निकल गए थे , वहां से कितने रास्ते निकलते थे 
– दो

लेखक गलत रास्ते पर कितने मील आगे चले गये थे  
– एक -डेढ़ मील

सुमित ने लेखक को चोर डकैतों से बचने का कौन सा रास्ता सुझाया था 
– भीख मांगने का

“कुची -कुची” का अर्थ क्या है 
– दया – दया

लेखक व उनके दोस्त सुमति ने थोङ्ला डाँडे की चढ़ाई किससे की 
– घोड़े से

लेखक किसकी तरह अपने घोड़े पर झूमता हुआ चला जा रहा था 
– दोनिक्वक्स्तो

सुमित ने कितनी टोकरी कंडे फूंक डाले थे
 – दो

सुमित ने कितनी बार चाय को गर्म किया
 – तीन

“थुक्पा” , क्या होता है 
– एक तरह का खाद्य पदार्थ

सुमति अपने यजमानों को क्या ला कर देते थे 
– बोध गया से लाये कपड़ों के गंडे

“भरिया” किसे कहते हैं ?
 – भार या सामान उठाने वाले कुली को

मंदिर में कितनी पोथियां रखी थी ?
 – 103

मंदिर में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों में से प्रत्येक का वजन लगभग कितना सेर था ?
 – 15

तिब्बत की जमीन किसमें बंटी थी ?
– जागीरदारों में

तिब्बत में जागीरों का बड़ा हिस्सा कहाँ जाता था ?
– बौद्ध मठों को

तिब्बत का हर जागीरदार किससे खेती करवाता था ?
– बेगार मजदूरों से

शेकर विहार में लेखक किससे मिले ?
– न्मसे (बौद्ध भिक्षु)

न्मसे (बौद्ध भिक्षु) कौन थे ?
– शेकर की खेती के मुखिया

लेखक राहुल सांकृत्यायन का जन्म कब हुआ ?
– सन 1893 (पन्दाह गांव , आजमगढ़ जिला , उत्तर प्रदेश)

लेखक राहुल सांकृत्यायन का बौद्ध धर्म अपनाने से पहले क्या नाम था ?
– केदार पांडे

लेखक राहुल सांकृत्यायन ने बौद्ध धर्म कब अपनाया ?
– सन 1930

राहुल सांकृत्यायन ने बौद्ध धर्म कहाँ अपनाया ?
– श्रीलंका में



जय हिन्द : जय हिंदी 
------------------------------------

Post a Comment

0 Comments