Rakt Aur Hamara Sharir MCQs class 7 | रक्त और हमारा शरीर MCQS

Rakt Aur Hamara Sharir MCQs | रक्त और हमारा शरीर openclasses


Rakt Aur Hamara Sharir MCQ class 7 Chapter 6

Rakt Aur Hamara Sharir MCQs  यतीश अग्रवाल द्वारा रचित रक्त और हमारा शरीर पाठ पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . रक्त और हमारा शरीर पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -

 Rakt aur Hamara Sharir 



MCQs



1.एनीमिया किस प्रकार की बीमारी है?

(a) आँखों की बीमारी
(b) पेट की बीमारी
(c) रक्त की कमी से होने वाली बीमारी
(d) रक्त की अधिकता से होने वाली बीमारी

... Answer is C)
रक्त की कमी से होने वाली बीमारी


2.डॉक्टर स्लाइड की जाँच किस यंत्र के द्वारा कर रही थीं ?

(a) दूरदर्शी द्वारा
(b) सूक्ष्मदर्शी द्वारा
(c) दूरबीन द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी

... Answer is B)
सूक्ष्मदर्शी द्वारा


3.रक्त किसकी तरह दिखाई देता है?

(a) पतले पानी की तरह
(b) द्रव के समान
(c) लाल द्रव के समान
(d) ठोस पदार्थ

... Answer is C)
लाल द्रव के समान


4.रक्त को 'भानुमती का पिटारा' क्यों कहा जाता है?

(a) रक्त लाल होने के कारण
(b) रक्त तरल होने के कारण
(c) रक्त प्लाज्मा में कई प्रकार के रक्तकण तथा अन्य पदार्थ होने के कारण
(d) भानुमती का पिटारा होने के कारण।

... Answer is C)
रक्त प्लाज्मा में कई प्रकार के रक्तकण तथा अन्य पदार्थ होने के कारण


5.लाल रक्त कण बनावट में किसके समान होते हैं?

(a) लड्डू की तरह
(b) धागे की तरह
(c) कीड़ों की तरह
(d) बालूशाही की तरह

... Answer is D)
बालूशाही की तरह


6.एक मिलीलीटर रक्त में लाल कणों की संख्या कितनी होती है?

(a) पाँच से दस लाख लाल कण
(b) दस से बीस लाख लाल कण
(c) तीस से चालीस लाख कण
(d) चालीस से पचपन लाख कण

... Answer is D)
चालीस से पचपन लाख कण


7.बिम्बणुओं  का क्या काम रहता है?

(a) रक्त को प्रवाहित करना
(b) रक्त की जमाव क्रिया में मदद करना
(c) प्लाज्मा बनाना
(d) उपर्युक्त सभी

... Answer is B)
रक्त की जमाव क्रिया में मदद करना.


8.ज़रूरत के समय यदि किसी निश्चित रक्त-समूह का कोई व्यक्ति न मिले तो हमें क्या करना चाहिए?

(a) किसी भी रक्त समूह का प्रयोग करना चाहिए
(b) ब्लड बैंक जाना चाहिए
(c) पड़ोसियों की मदद लेना चाहिए
(d) कोई और चीज उपयोग करना चाहिए 

... Answer is B)
ब्लड बैंक जाना चाहिए


9.रक्त को किसमें बाँटा गया है?

(a) समूह में
(b) वर्ग में
(c) रंगक्रम में
(d) जाति में

... Answer is A)
समूह में


10.दिव्या के शरीर के किस अंग से रक्त लिया गया?

(A) बाजू से
(B) उँगली से
(C) पैर से
(D) हथेली से

... Answer is B)
उँगली से


11. दिव्या अनिल के साथ अस्पताल क्यों गई?

(A)भूख न लगने से
(B)थकान महसूस होने से
(C)पढ़ाई में मन न लगने से
(D)उत्सुकता के कारण 

... Answer is B)
थकान महसूस होने से


12.दिव्या कौन है?

    (A) अनिल की छोटी बहन 
    (B) लेखक की बड़ी बहन 
    (C) ब्लड बैंक की मालकिन 
    (D) बच्चों की डॉक्टर 

... Answer is A)
अनिल की छोटी बहन



13.'ब्लू बेबी' क्या है?

    (A) रक्त दबाव कम होने से बच्चे का शरीर नीला पड़ जाना .
    (B) नीले रक्त वाला बच्चा 
    (C) गंदे खून वाला बच्चा 
    (D) कम खाना खाने वाला बच्चा 

... Answer is A)
रक्त दबाव कम होने से बच्चे का शरीर नीला पड़ जाना.


14.रक्तदान के लिए कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए?


     (D)  16 वर्ष 
     (B)  18 वर्ष 
     (C)  21 वर्ष 
     (D)  कोई उम्र निश्चित नहीं है.

... Answer is B)
18 वर्ष



15.'घर करना' मुहावरे का क्या अर्थ है ?
    (A) अपना स्थान बनाना
    (B)  किराये का घर लेना 
    (C)  मुफ्त में रहना 
    (D)  परेशान करना 

... Answer is A)
अपना स्थान बनाना



16.'सूक्ष्मदर्शी' का क्या अर्थ है?

     (A) यंत्र है, जिससे छोटी से छोटी चीजें भी बड़े आकार में दिखाई देती हैं।
     (B) यंत्र है, जिससे बड़ी चीजें भी छोटेआकार की दिखाई देती हैं।
     (C) यंत्र है, जिससे पास की चीजें दूर दिखाई देती हैं।
     (D) यंत्र है, जिससे दूर की चीजें पास दिखाई देती हैं।


... Answer is A)
यंत्र है, जिससे छोटी से छोटी चीजें भी बड़े आकार में दिखाई देती हैं।


17.रक्त निकलना कैसे बंद होता है ?
    
    (A) रक्त कम हो जाने से 
    (B)  रक्त सूख  जाने से  
    (C) रक्त का थक्का जम जाने से  
    (D) रक्त चिपक जाने से 

... Answer is C)
रक्त का थक्का जम जाने से


18.'ब्लड-बैंक' क्यों बनाए जाते हैं ?
    
    (A) गरीबों को खून देने के लिए 
    (B) खून चूसने के लिए 
    (C) रक्त के बदले पैसा लेने के लिए 
    (D) आपात काल में रक्त प्राप्त करने के लिए 

... Answer is D)
आपात काल में रक्त प्राप्त करने के लिए


19.रक्तकणों का निर्माण कहाँ होता है?

     (A) हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में 
    (B) ह्रदय में  
    (C) फेफड़ों में  
    (D) चमड़ी के नीचे 

... Answer is A)
हड्डियों के बीच के भाग मज्जा में


20.टाँके कब लगाए जाते हैं?
    
     (A) खून रोकने के लिए 
     (B) जब चोट का घाव गहरा होता है 
     (C) सर्जरी में 
     (D) अनीमिया में 


... Answer is B)
जब चोट का घाव गहरा होता है


21.रक्त और हमारा शरीर पाठ के लेखक कौन हैं?

     (A) सतीश अग्रवाल  
     (B) यतीश अग्रवाल 
     (C) प्रतीश ग्रेवाल 
     (D) प्रदीप सबरवाल

... Answer is B)
यतीश अग्रवाल  


22.लाल कणों का जीवन काल कितना होता है?

      (A) 2 माह 
      (B) 4 माह 
      (C) 6 माह 
      (D) 4 सप्ताह 

... Answer is B)
4 माह  


23.निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?

     (A) रक्त को भानुमती का सितारा कहते हैं . 
     (B) पौष्टिक आहार लेने से अनीमिया होता है.
     (C) अनिल दिव्या को अस्पताल ले गया था.
     (D) दूषित जल पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं 


... Answer is C)
अनिल दिव्या को अस्पताल ले गया था.


24.सफ़ेद कण क्या कार्य करते हैं?

      (A) रक्त बनाते हैं  
      (B) ऑक्सीजन ले जाते हैं 
      (C) रक्त को सफ़ेद बनाते हैं 
      (D) शरीर को रोगाणुओं से बचाते हैं .


... Answer is D)
शरीर को रोगाणुओं से बचाते हैं .


25. प्लाज्मा में क्या पाया जाता है?

     (A) प्रोटीन 
     (B) कर्बोहाईड्रेड
     (C) विटामिन  
     (D) वसा 

... Answer is A)
प्रोटीन



Post a Comment

0 Comments