
Mithaiwala class 7 MCQ Chapter 5
Mithaiwala mcq भगवतीप्रसाद वाजपेयी द्वारा रचित मिठाईवाला पाठ पर आधारित हैं अतः पाठ को एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . मिठाईवाला पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -
MCQs
1.मुरलीवाले के बारे में लोग क्या कहते थे?
वह मुरली बजाने में उस्ताद है.
2.मुरली का दाम क्या था?
दो-दो पैसा
3.मिठाईवाले ने सोने के सजीव खिलौने किसे कहा?
अपने बच्चों को
4.खिलौनेवाले का स्वर कैसा था?
मधुर
5.मुरलीवाले ने कितनी मुरलियाँ बनवाई थीं?
एक हजार
6.मिठाईवाले का स्वर किसके लिए परिचित था?
रोहिणी
7.रोहिणी का मिठाईवाले को घर बुलाने का वास्तविक कारण क्या था?
वह सस्ते दाम का रहस्य जानना चाहती थी .
8.मिठाईवाला अब अकेला क्यों रहता था?
उसके बच्चे और पत्नी किसी हादसे का शिकार हो गए थे.
9.पोपला मुँह का क्या अर्थ है?
बिना दांत वाला मुँह
10.मुरलीवाला सस्ती मुरलियाँ क्यों बेचता था?
वह बच्चों को खुश करना चाहता था.
11.रोहिणी ने मुरलीवाले की बातें सुनकर क्या महसूस किया?
ऐसा स्नेही फेरीवाला पहले नहीं देखा
12."बच्चों को बहलानेवाला खिलौनेवाला" सुनकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती थी?
उपरोक्त सभी
13.मुरलीवाला कैसा साफ़ा बाँधता था?
बीकानेरी रंगीन साफ़ा
14.मुरलीवाले की कितनी उम्र होगी?
तीस-बत्तीस वर्ष
15.मुरलीवाले को बुलाते समय विजयबाबू हाथ में क्या लिए हुए थे?
समाचार पत्र
16.मिठाईवाले को किस चीज़ की कमी नहीं थी?
धन की
17.मुरलीवाले को देखकर रोहिणी ने क्या अनुभव किया?
उपरोक्त सभी
18.'आजानुलम्बित' का क्या अर्थ है?
घुटनों तक लम्बे
19.मिठाईवाला क्या-क्या बेचता था?
मुरली, खिलौने, मिठाई
20.'मिठाईवाला' के लेखक कौन हैं?
भगवतीप्रसाद वाजपेयी
21.‘समय की गति! विधाता की लीला’ यह कथन किसका है?
मुरलीवाले का
22.मिठाईवाला एक पैसे की कितनी नई मिठाइयाँ देता है?
सोलह
23.मुरलीवाला में कौन सा प्रत्यय है?
वाला
24.कौन सा शब्द मुरली का पर्यायवाची नहीं है?
स्वरा
25.मिठाईवाला किस प्रकार अपना सौदा बेचता था?
गा-गाकर
0 Comments