Aksharon ka Mahatva MCQ | अक्षरों का महत्त्व MCQs CLASS 6

Aksharon ka Mahatva MCQ | अक्षरों का महत्त्व MCQ OPENCLASSES

Aksharon ka Mahatva Class 6 MCQ

Aksharon ka Mahatva Class 6 MCQs अक्षरों का महत्त्व पाठ  पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . अक्षरों का महत्त्व  पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -

Aksharon ka Mahatva Class 6


MCQs

⇓⇓⇓


1.अक्षरों की खोज का सिलसिला लगभग कब शुरू हुआ?
(a) एक हजार साल पहले
(b) दस हज़ार साल पहले
(c) छह हजार साल पहले
(d) दो हज़ार साल पहले

... Answer is C)
छह हजार साल पहले


2.प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले अपने भाव किस प्रकार व्यक्त किए?
(a) अक्षरों के द्वारा
(b) संगीत के द्वारा
(c) चित्रों के द्वारा
(d) पेड़ के पत्तों के द्वारा

... Answer is C)
चित्रों के द्वारा


3सबसे पहले अपने भाव व्यक्त करने के लिए किसके चित्र बनाए गए?
(a) पशुओं के
(b) पक्षियों के
(c) आदमियों के
(d) इन सभी के

... Answer is D)
सभी के


4.मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या है?
(a) अक्षर
(b) आग
(c) घर
(d) धूप

... Answer is A)
अक्षर


5.सूर्य का चित्र किसका प्रतीक होता था?
(a) ज्ञान का
(b) ताप या धूप का
(c) विकास का
(d) औजार का

... Answer is B)
ताप या धूप का


6.धरती कितने साल पुरानी है?
(a) चार अरब साल
(b) पाँच अरब साल
(c) तीन अरब साल
(d) छह हज़ार साल

... Answer is B)
पाँच अरब साल पुरानी


7. अक्षरों को अंकित करने का तरीका का कहलाता है?
    (a) भाषा 
    (b) लिपि 
    (c) लेखन 
    (d) किताब 

... Answer is B)
लिपि


8.प्रागैतिहासिक का संधि विच्छेद?
    (a) प्राग +ऐतिहासिक 
    (b) प्राक्+एतिहासिक 
    (c) प्राक्+इतिहासिक 
    (d) प्राक्+ऐतिहासिक 

... Answer is D)
प्राक्+ऐतिहासिक


9.मानव को कब से सभ्य कहा जाने लगा?
(a) जब से मनुष्य ने कपड़े पहनना सीखा।
(b) जब मनुष्य ने अस्त्र-शस्त्र बनाना सीखा।
(c) जब से शिकार करने की खोज हुई।
(d) जब से मनुष्य ने लिखना सीखा।

... Answer is D)
जब से मनुष्य ने लिखना सीखा


10.पुराने जमाने के लोगों के अनुसार अक्षरों की खोज-
(a) अपने आप हुई
(b) मनुष्य ने की
(c) ईश्वर ने की
(d) किसी ने नहीं की

... Answer is C)
ईश्वर ने की


11.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस चीज के औजार बनाए ?
    (a) लकड़ी 
    (b) मिट्टी 
    (c) पत्थर 
    (d) बाँस 

... Answer is C)
पत्थर के


12.हमारी धरती कितने साल पुरानी है?
(a) पाँच लाख वर्ष
(b) पाँच हजार करोड़ वर्ष
(c) पाँच सौ करोड़ वर्ष
(d) पाँच करोड़ वर्ष

... Answer is C)
पाँच सौ करोड़ वर्ष


13. गाँवों का विकास कितने वर्ष पूर्व हुआ?
(a) आठ हजार
(b) बारह हज़ार
(c) छह हज़ार
(d) दस हज़ार

... Answer is D)
10,000


14.प्रस्तुत पाठ और उसके लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
(a) अक्षरों का महत्त्व-गुणाकर मुले
(b) अक्षरों का महत्त्व-महादेवी वर्मा
(c) पुस्तकों का महत्त्व-प्रेमचंद
(d) अक्षरों का महत्त्व-शमशेर बहादुर सिंह

... Answer is A)
अक्षरों का महत्त्व-गुणाकर मुले


15.किस बात की जानकारी सबको होना चाहिए?
      (a) अक्षरों की 
      (b) इतिहास की 
      (c) भूगोल की 
      (d) विज्ञान की 

... Answer is A)
अक्षरों की


16. इतिहास से पहले के काल को क्या नाम दिया गया?
(a) प्राचीन काल
(b) आधुनिक काल
(c) प्रागैतिहासिक काल
(d) मध्य काल

... Answer is C)
प्रागैतिहासिक काल


17. किसकी मदद से एक पीढ़ी के ज्ञान का उपयोग दूसरी पीढ़ी करने लगी?
    (a) कम्प्यूटर 
    (b) चित्र 
    (c) अक्षर 
    (d) भाव 

... Answer is C)
अक्षर


18.अब हम जान गए हैं कि-
(a) किन अक्षरों की खोज कब हुई।
(b) किन अक्षरों की खोज किस देश में हुई।
(c) अक्षर की खोज मनुष्य ने की है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

... Answer is D)
सभी सही हैं


19.लिपि क्या है?
    (a) भाषा का लिखित रूप 
    (b) इतिहास का ज्ञान 
    (c) अक्षरों का मौखिक रूप 
    (d) शब्दों का चित्र रूप 

... Answer is A)
भाषा का लिखित रूप


20.हिंदी भाषा की लिपि क्या है?
    (a) संस्कृत 
    (b) देवनागरी 
    (c) मानक हिंदी 
    (d) रोमन 

... Answer is B)
देवनागरी


21.निम्नलिखित में से क्या अक्षरों से बना है?
    (a) पुस्तक 
    (b) समाचार-पत्र 
    (c) पत्रिका 
    (d) उपरोक्त सभी 

... Answer is D)
सभी


22.निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
    (a) चित्र संकेत से पहले भाव संकेत आए 
    (b) पत्थर से पहले कांसे के हथियार बनाए गए 
    (c) जीव जंतुओं से पहले मनुष्य धरती पर आया 
    (d) उपरोक्त सभी गलत हैं?

... Answer is D)
सभी गलत हैं


23.धरती पाँच अरब साल पुरानी है- वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
    (a) संख्यावाची विशेषण 
    (b) गुणवाचक विशेषण 
    (c) परिमाणवाचक विशेषण 
    (d) सार्वनामिक विशेषण 

... Answer is A)
संख्यावाची विशेषण


24.अनादि शब्द का क्या अर्थ है?
      (a) बहुत पुराना 
      (b) जिसकी कोई शुरुआत न हो 
      (c) जिसमें नाद न हो 
      (d) धरती 

... Answer is B)
जिसकी कोई शुरुआत न हो


25.यदि अक्षर न होते तो क्या होता?
      (a) कोई लिख नहीं पाता 
      (b) कोई सीख नहीं पाता 
      (c) कोई विद्यालय न जाता 
      (d) जानवर पालतू न होते 

... Answer is A)
कोई लिख नहीं पाता

Post a Comment

0 Comments