Upvakya ke bhed mcq questions | उपवाक्य के भेद MCQs

Upvakya ke bhed mcq questions | उपवाक्य के भेद MCQs | OPENCLASSES


   Read



निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित उपवाक्य का भेद बताइए -


1. सभी जानते हैं कि वह विद्वान है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


2.उसने अपनी कार खड़ी ही की थी कि आग लग गई .




... Answer is D)
प्रधान उपवाक्य


3.जब छात्र ने बस्ता उठाया तब वह पढ़ने चला गया.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


4.लगता है कि वह आज बहुत खुश है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


5. उसने जो पैसे जमा किए थे वह चोर ले गए




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


6. मेरी माँ चाहती है कि मैं अच्छा मनुष्य बनूँ.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


7. मैं वहीँ जा रहा हूँ, जहाँ से तुम आए हो.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


8. आज इस बात की आवश्यकता है कि मानव प्रकृति की ओर मुड़े.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


9.जब भीड़ जुटी तब नेताजी ने लोक लुभावन वादे किए.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


10.मैंने सोचा वह जरुर आएगा.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


11.जो लोग फूलों की सेज पर सोते हैं, वे जीवन के कष्टों को क्या जानें .




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


12. जब तुम जाओगे, तभी मैं जाऊँगा.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


13.यह विवेक की गाड़ी है, जिसके सहारे मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


14. यह सत्य है कि वह परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


15.यदि वह दौड़ में प्रथम आएगा, तभी उसे पुरस्कार मिलेगा.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


16.जो मन लगाकर काम करते हैं, उन्हें सफलता मिलती है.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


17. वह छात्र खड़ा हो जाए, जिसने गमला तोड़ा था.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


18.वे छात्र मैदान में जाएँ जो खेलों में भाग लेना चाहते हैं.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


19. आपको यह जानकर हर्ष होगा कि विजय अब यहीं रहेगा.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


20. नेताजी ने कहा कि अगले वर्ष यह सड़क पक्की हो जाएगी.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


21.अध्यापिका ने उसको पुस्तक दी, जिसके पिता गरीब हैं.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


22.यही वे खेत हैं, जहाँ फसलें सोना उगलती हैं.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


23.इन्हीं महात्मा ने कहा था कि कर्म करो और फल की चिंता मत करो.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


24.जो बातों में समय गवाते हैं,वे सफलता प्राप्त नहीं करते हैं.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


25.जो लड़का मैदान में रोज खेलता था, आज नहीं आया.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


26. रेखा ने तुम्हारा कुछ चुराया है, यह कहना सर्वथा अनुचित है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


27. जो सुखमय जीवन बिताता है, वह दूसरों के कष्टों को क्या जाने.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


28.जहाँ विनोवा भावे जी गए, वहाँ पर्याप्त भूमि दान में मिली.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


29.जब गाँधी जी बोलते थे तब सभी प्रभावित होते थे.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


30.मैं उसे गद्दार समझता हूँ जो अपने देश की निंदा करता है.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


31.प्रवासी भारतियों ने बताया कि अमेरिका में भारतीयों की स्थिति अच्छी है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


32.यह वही सज्जन हैं जिन्होंने विपत्ति में हमारी मदद की थी.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


33.किसान ने देखा कि सारी फसल वर्षा और तूफ़ान में नष्ट हो गई है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


34. जब मैं सच्चाई के रस्ते पर हूँ, तब तुमसे क्यों डरूं?




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


35.जो बिना सोचे बोलते हैं, उन्हें पछताना पड़ता है.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


36.मोहन ने देखा कि उसका लगाया पौधा पेड़ बन गया है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


37.जहाँ सुदामा की झोपड़ी थी वहाँ अब महल बने हैं.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


38. आप ठीक कहते हैं कि असमय वर्षा उपयोगी नहीं होती है.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


39.जब वह छोटा था तब खूब हँसता था.




... Answer is C)
क्रियाविशेषण उपवाक्य


40. जो कमरे में सोया है वही तो विदेश से आया है.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


41.जिस पुस्तक को तुम खोज रहे हो, वह मेरे पास है.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


42.माँ ने कहा कि शाम को जल्दी घर आ जाना.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


43. अमित ने उस बच्चे की मदद की, जिसका पर्स चोरी हो गया था.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


44. जो दूसरों की मदद करते हैं, वे पूजनीय होते हैं.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


45.जिन्हें विज्ञान का ज्ञान हो, वे ही प्रार्थना पत्र भेजें.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


46.उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए जो पार्कों पर अवैध कब्ज़ा करते हैं.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


47.मैंने वह सवाल हल कर लिया है, जिसे कोई हल नहीं कर सका था.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


48.यही वह छात्र है, जिसने औरत को सड़क पार करवाई थी.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य


49.अधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक पेड़ लगाना चाहिए.




... Answer is A)
संज्ञा उपवाक्य


50.जो दूसरों की पीड़ा से दुखी नहीं होते, वे सच्चे मनुष्य नहीं होते.




... Answer is B)
विशेषण उपवाक्य

Post a Comment

4 Comments

  1. Thank you very much guys you are doing superb . May don't you have any idea that how useful these MCQs are. These MCQs help us very much in our exam keep it up. And thanks again.☺️😊

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you very much .soon other topic will be added ..........
      keep doing hard work . happy successful future .....

      Delete
  2. Thankyou for this wonderful quiz. It is very helpful for exams.

    ReplyDelete