
Read
1. नेताजी की बगैर चश्मे वाली मूर्ति किसे बुरी लगती थी?
चश्मेवाले को
2. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?
किसी बच्चे ने
3. चश्मेवाले के प्रति पानवाले के मन में कैसी भावना थी?
उपेक्षा के भाव
4. नेताजी की मूर्ति किसकी बनी थी?
संगमरमर की
5.हालदार साहब किस बात पर दुखी हो गए?
दुनिया के स्वार्थी स्वभाव पर
6.हालदार साहब को कौन सी आदत थी ?
मूर्तिवाले चौराहे पर रूककर पान खाने क
7.हालदार साहब स्वाभाव से कैसे थे ?
देशभक्त
8.लोग कैप्टन कहकर किसे बुलाते थे ?
चश्मेवाले को
9.चश्मेवाले को पागल किसने कहा ?
पानवाले ने
10.नेताजी की मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
2 फुट
11.'नेताजी का चश्मा' कहानी किस भाव पर आधारित है ?
देशभक्ति के भाव पर
12.कहानीकार स्वयंप्रकाश जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
इंदौर में
13.आप 'असली लंगड़ा' किसे कहेंगे ?
पानवाले को
14.'दिल्ली चलो' नारा किसने दिया था ?
सुभासचंद्र बोस ने
15.'बस्ट'से क्या तात्पर्य है ?
कंधे से सिर तक की मूर्ति
16.चौराहे पर मूर्ति किसने लगवाई थी ?
नगरपालिका ने
17.चौराहे की सारी दुकानें बंद थीं क्योंकि
कैप्टन की मृत्यु हो गई थी.
18.हालदार साहब ने चीखकर जीप रोकने का आदेश दिया क्योंकि -
मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा था
19.'हालदार साहब अब भी नहीं समझ पाए'-वाक्य में 'निपात' है -
भी
20.'पानवाले द्वारा साफ़ बता दिया गया था' . वाक्य में कौन सा वाच्य है ?
कर्मवाच्य
21.पाठ में 'गिराक' शब्द का क्या अर्थ है ?
खरीददार
22.कौन सी कहानी स्वयं प्रकाश जी की है ?
सूरज कब निकलेगा
23.ओरिजनल चश्मे के बारे में पानवाले ने हालदार साहब को क्या बताया ?
मास्टर बनाना भूल गया
24.कस्बे में किस चीज को बनाने का कारखाना था ?
सीमेंट
25.कहानी का मुख्य पात्र कौन है ?
हालदार साहब
Read
जय हिन्द : जय हिंदी
-------------------------------
5 Comments
This is very nice site to revise the mcqs.
ReplyDeleteThank you very much
DeleteThank you so much
Deletehello sir
ReplyDeletehi ravi . how is going study...
Delete