हिंदी
शरदकालीन अवकाशीय
गृहकार्य
autumn break
holiday homework
hindi
Class 12
दिन 1 – पठन एवं सार लेखन
आरोह भाग–2 (गद्य) से कोई एक
निबंध पढ़ें और उसका 200 शब्दों में सार लिखें।
कठिन शब्दों का शब्दार्थ भी दीजिए।
दिन 2 – कविता
विश्लेषण व रचना
आरोह (कविता खंड) की एक कविता चुनकर
उसमें प्रयुक्त प्रतीक,
बिंब और अलंकार की पहचान कीजिए।
फिर उसी विषय पर अपनी 8–10 पंक्तियों की मौलिक कविता लिखिए।
दिन 3 – वितान
आधारित नाट्य रूपांतरण
वितान भाग–2 से “ अतीत में दबे
पाँव” या कोई कहानी चुनकर उसका 3–4 पृष्ठ का नाट्य रूपांतरण (संवाद) तैयार कीजिए।
घर पर 2–3 पात्रों के साथ
अभिनय/रिकॉर्डिंग करें।
दिन 4 – निबंध
लेखन (अभिव्यक्ति)
“भारत @2047”
विषय पर 250 शब्द का निबंध
लिखें।
इसमें उपशीर्षक और उदाहरणों का प्रयोग
करें।
दिन 5 – साक्षात्कार
एवं रिपोर्ट
किसी शिक्षक/अभिभावक का 5 प्रश्नों वाला साक्षात्कार तैयार कीजिए (विषय: शिक्षा या
समाज)।
उसका 200 शब्दों में रिपोर्ट
स्वरूप तैयार करें।
दिन 6 – समीक्षा
लेखन
किसी हिंदी फिल्म/नाटक/पुस्तक को देखकर
उसकी समीक्षा (200–250 शब्द) लिखिए।
शीर्षक, कथा-संक्षेप, संदेश और व्यक्तिगत मत शामिल करें।
दिन 7 – व्याकरण
और भाषा कौशल
किसी
अप्रत्याशित विषय पर 20 वाक्यों में लेखन करें |
दिन 8 – भाषण
लेखन
“समानता और समावेशी समाज” विषय पर 3 मिनट का भाषण लिखें
और रिकॉर्ड करें।
दिन 9 – आलोचनात्मक
समीक्षा
आरोह भाग–2 की किसी
कहानी/निबंध/कविता का 250 शब्दों में आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
लेखक की शैली और समकालीन प्रासंगिकता पर
टिप्पणी जोड़ें।
दिन 10 – पोर्टफोलियो
व आत्म-प्रतिबिंब
पूरे 9 दिनों के सभी
कार्यों का संकलन (Portfolio) बनाइए।
200 शब्दों में लिखें — “मेरे लिए इस गृहकार्य की सबसे उपयोगी
गतिविधि कौन-सी रही और क्यों?”
NEP 2020 से सामंजस्य
गतिविधि-आधारित शिक्षा → अभिनय,
भाषण, पोस्टर/नाटक।
आलोचनात्मक चिंतन → समीक्षा,
विश्लेषण, चरित्र-चित्रण।
जीवन-कौशल → संचार,
साक्षात्कार, रिपोर्ट लेखन।
सभी स्तरों के लिए उपयुक्त → सरल से कठिन तक मिश्रित
कार्य।
जय
हिन्द : जय हिंदी
---------------------------
0 Comments