shaam ek kisan mcq questions class 7 | शाम एक किसान mcq class 7

shaam ek kisan mcq questions class 7 | शाम एक किसान mcq  class 7


shaam ek kisan mcq


1. ‘शाम-एक किसान’ कविता के रचयिता कौन हैं?

(a) भवानीप्रसाद मिश्र
(b) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(c) नागार्जुन
(d) शिवप्रसाद सिंह

उत्तर : (b) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

2.पहाड़ को किन रूपों में दर्शाया गया है?

(a) संध्या के रूप में
(b) किसान के रूप में
(c) एक पहरेदार के रूप में
(d) एक बच्चे के रूप में

उत्तर : (b) किसान के रूप में

3.चिलम के रूप में किसका चित्रण किया गया है?

(a) पहाड़ का
(b) पलाश का
(c) अँगीठी का
(d) सूर्य का

उत्तर : (d) सूर्य का

4.पहाड़ के चरणों में बहती नदी किस रूप में दिखाई देती है?

(a) चादर के रूप में
(b) साफ़े के रूप में
(c) रंभाल के रूप में
(d) किसान के धोती के रूप में

उत्तर : (a) चादर के रूप में

5.कौन-सी अँगीठी दहक रही है?

(a) कोयले की
(b) लकड़ी की
(c) पलाश के जंगल की
(d) प्रकृति की

उत्तर : (c) पलाश के जंगल की

6.‘चिलम आधी होना’ किसका प्रतीक है?

(a) सूरज के डूबने का
(b) सूरज के चमकने का
(c) दिन खपने का
(d) रात होने का

उत्तर : (a) सूरज के डूबने का

7.भेड़ों के झुंड-सा अंधकार कहाँ बैठा है?

(a) पूरब दिशा में
(b) पश्चिम दिशा में
(c) उत्तर दिशा में
(d) दक्षिण दिशा में

उत्तर : (a) पूरब दिशा में

8.सूरज डूबते ही क्या हुआ?

(a) तेज़ प्रकाश
(b) चारों ओर अंधकार
(c) शाम हो गई
(d) चारों ओर प्रकाश फैल गई

उत्तर : (b) चारों ओर अंधकार



1.


आकाश का साफ़ा बाँधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड़,
घुटनों पर पड़ी है नदी चादर-सी,
पास ही दहक रही है
पलाश के जंगल की अँगीठी
अँधकार दूर पूर्व में
सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले-सा।



9.इस काव्यांश के रचयिता कौन हैं?

(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) मैथिली शरण गुप्त
(d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

उत्तर : (d) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

10.पहाड़ किस रूप में है?

(a) चिलम के रूप में
(b) किसान के रूप में
(c) साफ़ा के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर : (b) किसान के रूप में

11.जंगल में खिले पलाश के फूल किसके समान दिखते हैं?

(a) जलती अँगीठी की तरह
(b) सूर्य की लालिमा की तरह
(c) उगते हुए सूर्य की किरण की तरह
(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर : (a) जलती अँगीठी की तरह

12.अंधेरे की तुलना किससे की गई है?

(a) झुंड में बैठी भेड़ों से
(b) चिलम से
(c) पहाड़ों से
(d) किसान से

उत्तर : (a) झुंड में बैठी भेड़ों से

13.इस कविता में पहाड़ को किस रूप में दर्शाया है ?

उत्तर : इस कविता में पहाड़ को किसान के रूप में दर्शाया गया है।

14.कौन, किस रूप में बैठा है ?

उत्तर : पहाड़ एक किसान के रूप में घुटने मोड़कर बैठा है। उसने सिर पर आकाश का साफ़ा बाँध रखा है तथा चिलम पी रहा है।

15.आकाश को किस रूप में दिखाया गया है?

उत्तर : आकाश को किसान के साफ़े के रूप में दिखाया गया है।

16.किसान किस रूप में बैठा है?

उत्तर : किसान पहाड़ के रूप में घुटने मोड़कर नदी की चादर घुटने पर डाले हुए तथा आकाश का साफ़ा बाँधकर बैठा है।

17.किसे दहकती अँगीठी बताया गया है?

उत्तर : पलाश के लाल-लाल फूलों को दहकती अँगीठी बताया गया है।

18.कविता में सूरज की तुलना किस रूप में की गई है?

उत्तर : कविता में सूरज की तुलना चिलम के रूप में किया गया है, जिसमें आग सुलग रही है उसे पहाड़ रूपी किसान पी रहा है।




2.


अचानक बोला मोर।
जैसे किसी ने आवाज़ दी-
‘सुनते हो’।
धुआँ उठा-
सूरज डूबा
अँधेरा छा गया।



19.अचानक कौन बोला?

(a) मोर
(b) कौआ
(c) किसान
(d) नदी

उत्तर : (a) मोर

20.‘चिलम आधी होना’ किसका प्रतीक है?

(a) शाम होने का
(b) सूरज चमकने का
(c) सूरज का डूबना
(d) सूरज का निकलना

उत्तर : (c) सूरज का डूबना

21.किस मौसम की शाम का वर्णन है?

(a) गरमी की
(b) वर्षा की
(c) सरदी की
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (c) सरदी की

22.पेड़ों के झुंड-सा अंधकार कहाँ बैठा है?

(a) उत्तर दिशा में
(b) पूरब दिशा में
(c) दक्षिण दिशा में
(d) पश्चिम दिशा में

उत्तर : (b) पूरब दिशा में

23.इस कविता में किस वातावरण का वर्णन है?

उत्तर : इस कविता में जाड़े की एक संध्या के वातावरण का वर्णन है।

24.आवाज़ से चिलम क्यों आधी हो गई?

उत्तर : आवाज़ सुनकर शाम रूपी किसान हड़-बड़ाकर उठा होगा, जिससे असावधानीवश चिलम उलट गई होगी।

25.चिलम के उलटने से क्या हो गया?

उत्तर : चिलम के उलटने से सूरज डूब गया और धुएँ जैसा चारों तरफ़ अंधकार छा गया।

26.मोर ने शाम के समय में क्या आवाज़ दी?

उत्तर : मोर ने शाम के समय आवाज़ लगाई–’सुनते हो’ ।

27.चिलम आधी होने का क्या अर्थ है ?

उत्तर : ‘चिलम आँधी’ का अर्थ है सूर्य का ताप कम होना।


28. पहाड़ ने किसका साफा बाँधा हुआ था ?

(a) बादल का
(b) आकाश का
(c) वस्त्र का
(d) हरियाली का

उत्तर: (b) आकाश का

29. इस कविता का प्रमुख विषय क्या है ?

(a) प्रकृति
(b) मँहगाई
(c) राजनीति
(d) गरीबी

उत्तर: (a) प्रकृति

30. नदी किस प्रकार की लग रही थी ?

(a) बिजली-सी
(b) रेल सी
(c) चादर-सी
(d) जंजीर-सी

उत्तर: (c) चादर-सी

31. किस वृक्ष के फूल अँगीठी की आग की भाँति दहक रहे थे ?

(a) नीम
(b) मूलर
(c) कीकर
(d) पलाश

उत्तर: (d) पलाश

32. कविता में किस वस्तु को औंधी हुई दिखाया गया है ?

(a) चिलम
(b) टोकरी
(c) आकाश
(d) नदी

उत्तर: (a) चिलम

33. पूर्व में अंधेरा कैसे बैठा हुआ था ?

(a) ऊँटों की भांति
(b) गायों के समूह की भाँति
(c) भेड़ों के समूह-सा
(d) चिड़ियों के समूह की भाँति

उत्तर: (c) भेड़ों के समूह-सा

34. सुनसान जंगल में कवि को किसकी आवाज सुनाई पड़ी ?

(a) मुर्गा
(b) बटेर
(c) मोर
(d) तीतर

उत्तर: (c) मोर

35. किसान क्या उलट देता है ?

(a) हुक्का
(b) चिलम
(c) मटका
(d) डिब्बा

उत्तर: (b) चिलम

36. कवि ने किसके रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया है ?

(a) बादल
(b) किसान
(c) नारी
(d) सूरज

उत्तर: (b) किसान

37. शाम को पहाड़ कैसा दिखाई देता है ?

(a) किसान जैसा
(b) बादल जैसा
(c) सूरज जैसा
(d) चाँद जैसा

उत्तर: (a) किसान जैसा

38. पहाड़ किसे चिलम की तरह पी रहा है?

(a) सूर्य
(b) तारे
(c) चाँद
(d) आकाश

उत्तर: (a) सूर्य

39. पलाश के जंगल में किस रंग के फूल खिले थे ?

(a) नीले
(b) लाल
(c) हरे
(d) पीले

उत्तर: (b) लाल

40. पहाड़ के पास कौन-से पेड़ों का जंगल था ?

(a) कीकर
(b) पलाश
(c) नीम
(d) सफेदा

उत्तर: (b) पलाश

41. पूर्व दिशा में कौन बैठा था ?

(a) अंधकार
(b) प्रकाश
(c) धूप
(d) दोपहर

उत्तर: (a) अंधकार

42. कवि के अनुसार चारों ओर कैसा है ?

(a) खेत
(b) शोर
(c) सुनापन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) सुनापन

43. पलाश का जगंल लाल फूल खिलने से किस प्रकार दहक रहा था ?

(a) अँगीठी के समान
(b) चूल्हे के समान
(c) भट्टी के समान
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) अँगीठी के समान



जय हिन्द : जय हिंदी 
---------------------------------

Post a Comment

0 Comments