parvat pradesh mein pavas class 10 mcq | पर्वत प्रदेश में पावस class 10 mcq

parvat pradesh mein pavas class 10 mcq | पर्वत प्रदेश में पावस class 10 mcq



parvat pradesh mein pavas class 10 mcq | पर्वत प्रदेश में पावस class 10 mcq

parvat pradesh mein pavas


parvat pradesh mein pavas class 10 mcq
पर्वत प्रदेश में पावस class 10 mcq 



 MC


1. प्रकृति प्रतिपल अपना रूप क्यों बदल रही है ?

(a) क्योंकि यह प्रकृति का नियम है

(b) प्रकृति बदलती रहती है

(c) बादलों और धूप की आँख मिचौनी के कारण

(d) धूप के कारण

उत्तर: (c) बादलों और धूप की आँख मिचौनी के कारण

2. बादलों के छा जाने से क्या होता है ?

(a) कुछ दिखाई नहीं देता

(b) सब सुन्दर लगता है

(c) मौसम अच्छा होता है

(d) पर्वत अदृश्य हो जाता है

उत्तर: (d) पर्वत अदृश्य हो जाता है

3. इस कविता का सौन्दर्य किस पर निर्भर करता है ?

(a) अनेक शब्दों पर

(b) चित्रमयी भाषा पर

(c) कविता की संगीतमातकता पर

(d) शब्दों पर

उत्तर: (c) कविता की संगीतमातकता पर

4. ऊँचे वृक्ष आसमाँ की ओर कैसे देखते हैं ?

(a) शांति से

(b) चुप चाप

(c) हँसते हुए

(d) एकटक

उत्तर: (d) एकटक

5. इस कविता में कवि ने कौन से परिवर्तनों की बात की है?

(a) खनन से होने वाले

(b) प्राकृतिक परिवर्तनों की

(c) वर्षा ऋतू की

(d) वर्षा ऋतु में होने वाले परिवर्तनों की

उत्तर: (d) वर्षा ऋतु में होने वाले परिवर्तनों की

6. इस कविता में कवि ने किसका सजीव चित्रण किया है?

(a) प्रकृति का

(b) बादलो का

(c) झरनों का

(d) पावस ऋतु का

उत्तर: (d) पावस ऋतु का

7. इस कविता में किस अलंकार का प्रयोग किया गया है?

(a) उपमा

(b) अनुप्रास

(c) उपमान

(d) मानवीकरण अलंकार

उत्तर: (d) मानवीकरण अलंकार

8. जादू के खेल कौन खेल रहा था?

(a) अग्नि-देवता

(b) सूर्य देवता

(c) चन्द्र-देवता

(d) इन्द्र-देवता

उत्तर: (d) इन्द्र-देवता।

9. ‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कविता के रचयिता कौन हैं ?

(a) मैथिलीशरण गुप्त

(b) सुमित्रा नंदन पंत

(c) महादेवी वर्मा

(d) कैफी आजमी

उत्तर: (b) सुमित्रानंदन पंत।

10. कौन अपना वेश पल-पल बदल रहा है?

(a) पर्वत

(b) बादल

(c) प्रकृति

(d) वृक्ष

उत्तर: (c) प्रकृति।

11. ‘सहस्र दृग सुमन फाड़’ पंक्ति में निहित अलंकार

(a) उपमा एवं रूपक

(b) रूपक एवं मानवीकरण

(c) श्लेष एवं यमक

(d) यमक एवं रूपक

उत्तर: (b) रूपक एवं मानवीकरण।

12. पर्वत अपना आकार कहाँ देख रहे हैं ?

(a) दर्पण में

(b) नदी में

(c) समुद्र में

(d) अपने चरणों में बन गए ताल में

उत्तर: (d) अपने चरणों में बन गए ताल में।

13. ताल की तुलना दर्पण से क्यों की गई है?

(a) क्योंकि ताल में दर्पण की तरह पर्वत को अपनी छवि दिखाई दे रही है

(b) क्योंकि ताल दर्पण की तरह सुंदर है

(c) क्योंकि ताल का पानी साफ है

(d) क्योंकि ताल में दर्पण की छवि सुंदर लग रही है

उत्तर: (a) क्योंकि ताल में दर्पण की तरह पर्वत को अपनी छवि दिखाई दे रही है।

14. पर्वत के गौरव का गुणगान कौन कर रहा है?

(a) पक्षी

(b) झरने

(c) वृक्ष

(d) तालाब

उत्तर: (b) झरने।

15. झरते हुए झरने कैसे लग रहे हैं ?

(a) फूलों की लड़ियों जैसे

(b) साँप जैसे

(c) पगडंडी जैसे

(d) मोती की लड़ियों जैसे

उत्तर: (d) मोती की लड़ियों जैसे।

16. पंत जी को भारत सरकार ने कब पद्माभूषण से सम्मानित किया ?

(a) १९६० में

(b) १९६२ में

(c) १९६३ में

(d) १९६१ में

उत्तर: (d) १९६१ में

17. जीविका के क्षेत्र में पंत जी किससे जुड़े ?

(a) उदयशंकर संस्कृति केंद्र से

(b) संस्कृति से

(c) संस्कृति केंद्र से

(d) केंद्र से

उत्तर: (a) उदयशंकर संस्कृति केंद्र से

18. पन्त की आरम्भिक कविताओ मे क्या झलकता है ?

(a) प्रकृति प्रेम और रहस्यवाद

(b) प्रकृति

(c) सौन्दर्य

(d) प्रेम

उत्तर: (a) प्रकृति प्रेम और रहस्यवाद

19. पन्त किसके लिये प्र्मुकः स्तम्ब् रूप माने जाते हैं ?

(a) स्तंब्वाद के लिये

(b) छायावाद के लिये

(c) अपने व्यक्तित्व के लिये

(d) रूप सौंदर्य के लिए

उत्तर: (b) छायावाद के लिये

20. सुमित्रानन्दन पन्त ने कविता कब लिखनी शुरु की ?

(a) बचपन मे

(b) विद्यालय मे

(c) शहर मे

(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) बचपन मे

21. ‘रव शेष रह गए हैं निर्झर’ का क्या अर्थ है?

(a) केवल झरना शेष रह गया है

(b) झरने ने आवाज करनी बंद कर दी है

(c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई

(d) झरनों के अवशेष दिखाई देते हैं

उत्तर: (c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई

22. ‘उड़ गया अचानक लो, भूधर फड़का अपार पारद के पर’ का आशय स्पष्ट कीजिए।

(a) श्वेत और चमकीले बादल आकाश में छा गए

(b) अचानक पर्वत उड़ गया

(c) काले-काले बादल बरसने लगे

(d) पर्वत के टूटने को पर्वत का उड़ना कहा है

उत्तर: (a) श्वेत और चमकीले बादल आकाश में छा गए

23. ‘धँसकर धरा में सभय शाल’ का आशय स्पष्ट कीजिए।

(a) शाल के वृक्ष अत्यधिक बारिश के कारण धरती में धंस गए

(b) शाल के वृक्ष टूट गए और धरती पर पड़े हैं

(c) शाल के वृक्ष दिखाई नहीं देते क्योंकि आकाश में धूल छा गई है

(d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में फँसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों

उत्तर: (d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में फँसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों

24. ‘दर्पण-सा फैला है विशाल’ में अलंकार है

(a) उपमा अलंकार

(b) यमक अलंकार

(c) पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार

(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

उत्तर: (a) उपमा अलंकार

25. ‘पल-पल परिवर्तित प्रकृति-वेश’ से क्या तात्पर्य है?

(a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है

(b) वर्षा ऋतु में नदी का सौंदर्य पल-पल बदल रहा है

(c) वर्षा ऋतु में फूल मुरझा गए थे

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है

26. पहाड़ों की छाती पर झरने कैसे प्रतीत हो रहे हैं?

(a) वृक्षों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

(b) विशाल नदियों के समान प्रतीत हो रहे हैं

(c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

27. ‘झरने के झर-झर स्वर’ में कवि ने क्या कल्पना की है?

(a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं

(b) मानो झरने तालियाँ बज रहे हों

(c) मानो ये झरने पर्वत को स्नान करा रहे हों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं

28. ‘मद में नस-नस उत्तेजित कर’ से क्या तात्पर्य है?

(a) झरने मस्ती में उत्तेजित होकर गा रहे हों

(b) झरनों की नस-नस में मस्ती भरी है

(c) झरने ऊँची-ऊँची आवाज़ में पर्वत का गुणगान कर रहे हैं

(d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है।

उत्तर: (d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है।

1. यहाँ किस ऋतु का वर्णन किया गया है?

(a) ग्रीष्म

(b) शीत

(c) वर्षा

(d) हेमंत

उत्तर: (c) वर्षा

2. ‘मेखलाकार पर्वत अपार’ में पर्वत के किस भाग का वर्णन किया गया है?

(क) पर्वत की चोटियों का वर्णन किया गया है

(ख) पर्वत के ऊपरी भाग का वर्णन किया गया है

(ग) पर्वत की तलहटी का वर्णन किया गया है

(घ) पर्वत के विशाल ढालदार भाग का वर्णन किया गया है

उत्तर: (घ) पर्वत के विशाल ढालदार भाग का वर्णन किया गया है

3. पर्वत किसमें अपना प्रतिबिंब देख रहा है?

(a) झरने में

(b) दर्पण में

(c) फूलों में

(d) तालाब में

उत्तर: (d) तालाब में

4. पर्वत की आँखें किसे कहा गया है?

(a) पर्वत की चोटी को पर्वत की आँखें कहा गया है

(b) पर्वत पर उगे पौधों को पर्वत की आँखें कहा गया है

(c) पर्वत पर खिले हज़ारों फलों को पर्वत की आँखें कहा गया है

(d) पर्वत के पत्थरों को पर्वत की आँखें कहा गया है

उत्तर: (c) पर्वत पर खिले हज़ारों फलों को पर्वत की आँखें कहा गया है

5. “पल-पल परिवर्तित प्रकृति-वेश’ से क्या तात्पर्य है?

(a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है

(b) वर्षा ऋतु में नदी का सौंदर्य पल-पल बदल रहा है

(c) वर्षा ऋतु में फूल मुरझा गए थे

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) वर्षा ऋतु में पर्वत का सौंदर्य क्षण-क्षण में बदलता रहता है

6. पर्वत के चरणों में तालाब

(a) हरियाली के समान फैला हुआ है

(b) काँच के समान फैला हुआ है

(c) दर्पण के समान फैला हुआ है

(d) मोतियों के समान फैला हुआ है

उत्तर: (c) दर्पण के समान फैला हुआ है

7. ‘अवलोक रहा है बार-बार , नीचे जल में महाकार’ से क्या तात्पर्य है?

(a) कवि नीचे जल में बार-बार देख रहा था

(b) परमात्मा नीचे जल में बार-बार देख रहा था

(c) पर्वत नीचे फैले जल में अपने विशाल आकार को निहार रहा था

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) पर्वत नीचे फैले जल में अपने विशाल आकार को निहार रहा था

8. पहाड़ों की छाती पर झरने कैसे प्रतीत हो रहे हैं?

(a) वृक्षों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

(b) विशाल नदियों के समान प्रतीत हो रहे हैं

(c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) मोती की लड़ियों के समान सुंदर प्रतीत हो रहे हैं

9. किसे ‘गिरि का गौरव गाने वाले’ कहा गया है?

(a) पर्वत पर खिलनेवाले पुष्पों को

(b) पर्वत पर खड़े वृक्षों को

(c) पर्वत की ऊँची-ऊँची चोटियों को

(d) पर्वत से झरनेवाले झरनों को

उत्तर: (d) पर्वत से झरनेवाले झरनों को

10. ‘झरने के झर-झर स्वर’ में कवि ने क्या कल्पना की है?

(a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं

(b) मानो झरने तालियाँ बज रहे हों

(c) मानो ये झरने पर्वत को स्नान करा रहे हों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मानो ये झरने पर्वत की महानता का गुणगान कर रहे हैं

11. झरने क्या कर रहे हैं?

(a) बहुत ऊँचाई से गिर रहे हैं

(b) मोती की लड़ियाँ बना रहे हैं

(c) पर्वतों का यशगान कर रहे हैं

(d) दृश्य को सुंदर बना रहे हैं

उत्तर: (c) पर्वतों का यशगान कर रहे हैं

12. ‘मद में नस-नस उत्तेजित कर’ से क्या तात्पर्य है?

(a) झरने मस्ती में उत्तेजित होकर गा रहे हों

(b) झरनों की नस-नस में मस्ती भरी है

(c) झरने ऊँची-ऊँची आवाज़ में पर्वत का गुणगान कर रहे हैं

(d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है

उत्तर: (d) झरने के स्वर को सुनकर दर्शकों की नस-नस में उत्तेजना व मस्ती भर जाती है

13. झरने किसके समान लग रहे हैं?

(a) उच्चाकांक्षाओं के समान

(b) गौरव के समान

(c) मोती की माला

(d) फूलों की लड़ियों के समान

उत्तर: (c) मोती की माला

14. वृक्ष आकाश की ओर कैसे देख रहे हैं?

(a) एकटक, प्रसन्न, अटल रहकर

(b) प्रसन्न, अटल, चिंतित रहकर

(c) एकटक, अटल, चिंतित रहकर

(d) चिंतित, उत्साहित, एकटक रहकर

उत्तर: (c) एकटक, अटल, चिंतित रहकर

15. पहाड़ों पर उगे वृक्ष कैसे लग रहे हैं?

(a) मन में उठने वाली उच्च आकांक्षाओं के समान

(b) मोती की लड़ियों के समान

(c) नदी में उठने वाली लहरों के समान

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (a) मन में उठने वाली उच्च आकांक्षाओं के समान

16. ‘रव शेष रह गए हैं निर्झर’ का क्या अर्थ है?

(a) केवल झरना शेष रह गया है

(b) झरने ने आवाज करनी बंद कर दी है

(c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई

(d) झरनों के अवशेष दिखाई देते हैं

उत्तर: (c) झरने दिखाई देने बंद हो गए; उनकी आवाज गूंजती शेष रह गई

17. ‘उड़ गया अचानक लो भूधर’ पंक्ति का आशय है

(a) बादलों से ढक जाने पर पर्वत अदृश्य हो गए हैं

(b) बादलों के पंख लगाकर पर्वत वहाँ से उड़ गए हैं

(c) पर्वतीय प्रदेशों में जब अचानक घने बादल आ जाते हैं, तो सारा दृश्य अदृश्य हो जाता है

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) पर्वतीय प्रदेशों में जब अचानक घने बादल आ जाते हैं, तो सारा दृश्य अदृश्य हो जाता है

18. ‘भू पर अंबर टूट पड़ने’ का क्या आशय है?

(a) आकाश धरती पर आ गिरा

(b) आकाश धरती पर टूट पड़ा

(c) तेज वर्षा होने लगी

(d) अत्यधिक शोर होने लगा

उत्तर: (c) तेज वर्षा होने लगी

19. ‘धंसकर धरा में सभय शाल’ का आशय स्पष्ट कीजिए।

(a) शाल के वृक्ष अत्यधिक बारिश के कारण धरती में धंस गए

(b) शाल के वृक्ष टूट गए और धरती पर पड़े हैं।

(c) शाल के वृक्ष दिखाई नहीं देते क्योंकि आकाश में धूल छा गई है

(d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में धंसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों

उत्तर: (d) शाल के पेड़ बादलों के झुंड में धंसे ऐसे लगते हैं मानो भयभीत होकर धरा में धंस गए हों

20. ‘इंद्र खेलता इंद्रजाल’ में इंद्रजाल किसे कहा है?

(a) वर्षा ऋतु में बदलते प्राकृतिक दृश्यों को इंद्रजाल कहा है

(b) इंद्र आपको जादू का खेल दिखा रहा है

(c) बादलों को कवि ने इंद्र कहा है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) वर्षा ऋतु में बदलते प्राकृतिक दृश्यों को इंद्रजाल कहा है

21. आकाश कैसा लग रहा है ?

(a) स्क्च्छ

(b) धुंध भरा

(c) शांत

(d) अशांत

उत्तर: (c) शांत।

22. बादल आकाश की ओर कैसे देख रहे हैं ?

(a) आतुरता से

(b) उत्सुकता से

(c) आश्चर्य से

(d) बिना पलक झपके (एकटक)

उत्तर: (d) बिना पलक झपके (एकटक)।

23. भूधर कहाँ उड़ गया ?

(a) आकाश में

(b) पर्वतों के पार

(c) वे भूधर नहीं बादल में

(d) वृक्षों के बीच

उत्तर: (c) वे भूधर नहीं बादल थे।

24. वर्षा समाप्त होने पर किसका शोर शेष रह गया ?

(a) बादलों का

(b) झरनों का

(c) पक्षियों का

(d) हवा का

25. शाल के पेड़ कहाँ गए ?

(a) धुंध में छिप गए

(b) उखड़ कर ज़मीन पर गिर पड़े

(c) ऊँचे उठ गए

(d) सोच में पड़ गए

उत्तर: (a) धुंध में छिप गए।

26. ‘उठ रहा धुंआ जल गया ताल’ कवि ने ऐसा क्यों कहा ?

(a) क्योंकि पानी में आग लग गई थी

(b) धुंध के कारण ऐसा लग रहा था

(c) झरनों का पानी ताल में गिरने से कोहरा उत्पन्न हो गया था; जो धुंए के समान लग रहा था

(d) पानी गर्म था इसलिए

उत्तर: (c) झरनों का पानी ताल में गिरने से कोहरा सा उत्पन्न हो रहा था जो धुंए के समान लग रहा था।

27. ‘-यों जलद-यान में विचर-विचर’ यहाँ कौन-सा अलंकार है ?

(a) उपमा

(b) रूपक

(c) उत्प्रेक्षा

(d) मानवीकरण

28. आकाँक्षाओं को पाने के लिये किसकी आवश्यकता है?

(a) शान्त मन और चित की एकाग्रता की

(b) एकाग्रता की

(c) शान्ति की

(d) ईश्वर की

उत्तर: (a) शान्त मन और चित की एकाग्रता की

29. शाल के वृक्ष धरती मे क्यों धंस गये ?

(a) धरती के हिलने से

(b) धरती के घूमने से

(c) भयानक रूप से

(d) वर्षा के भयानक रूप से डर कर

उत्तर: (d) वर्षा के भयानक रूप से डर कर

30. पर्वत के हृदय से उठ कर वृक्ष आसमान की ओर क्यों देख रहे हैं ?

(a) क्यूंकि वे आसमान को निहार रहे है

(b) क्यूंकि उनको ऊपर देखना अच्छा लगता है

(c) क्यूंकि वे भी आसमान की तरह ऊंचा उठना चाहते हैं

(d) क्यूंकि वे सीधे खड़े हैं

उत्तर: (c) क्यूंकि वे भी आसमान की तरह ऊंचा उठना चाहते हैं

31. कवि ने तलाब को दर्पन जैसा क्यों कहा है ?

(a) क्यूंकि दोनों पारदर्शी हैं

(b) दोनों में इंसान चेहरा देख सकता है

(c) रूपक की तरह कविता की सुन्दरता बढ़ाने के लिये

(d) सभी

उत्तर: (d) सभी

32. सहस्त्र दृग सुमन ‘ से क्या तात्पर्य है ?

(a) हजारो पुष्प

(b) हजारो पुष्प रूपी आँखे

(c) हजारो आँखे

(d) आँखों के लिए

उत्तर: (b) हजारो पुष्प रूपी आँखे

33. मेखलाकार शब्द का क्या अर्थ है ?

(a) करघनी के समान गोल

(b) गोल सा

(c) धरती के समान गोल

(d) चाँद के समान गोल

उत्तर: (a) करघनी के समान गोल

34. निराला जी ने पन्त जी के बारे मे क्या कहा था ?

(a) वह बहुत कमाल व्यक्ति हैं

(b) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है

(c) कविता बहुत कमाल है

(d) उनकी कविता मधुर है

उत्तर: (b) उनकी कविता की मधुर ,कोमल ,उपमायुक्त शैली बहुत ही जबरदस्त है

35. ये कविता किसकी अनुभूति देती है ?

(a) सौन्दर्य

(b) प्रकृति

(c) प्राकृतिक दृश्य

(d) प्राकृतिक सौन्दर्य

उत्तर: (d) प्राकृतिक सौन्दर्य

उत्तर: (b) रूपक।

36. निझरों में क्या चीज भरी हुई है ?

(a) झाग

(b) फूल

(c) पत्ते

(d) टहनियाँ

उत्तर: (a) झाग।

37. ‘तरुवर’ मन में क्या भाव लिये ऊपर उठ रहे हैं ?

(a) उच्चाकांक्षाओं का भाव

(b) नफरत का भाव

(c) निराशा का भाव

(d) प्रतिस्पर्धा का भाव

उत्तर: (a) उच्चाकांक्षाओं के भाव।

38. वृक्ष किसकी ओर देख रहे हैं ?

(a) ताल की ओर

(b) आकाश की ओर

(c) पर्वत की ओर

(d) झरनों की ओर

उत्तर: (b) आकाश की ओर।


जय हिन्द : जय हिंदी 
---------------------------------

Post a Comment

0 Comments