manushyata mcq class 10 | मनुष्यता class 10 mcq

manushyata mcq class 10 | मनुष्यता class 10 mcq


manushyata mcq class 10

manushyata mcq class 10 | मनुष्यता class 10 mcq



 MC


1. कवि ने सुमृत्यु किसे कहा है?

(a) जो मरने के बाद भी अमर रहे

(b) जो महान उद्देश्य के लिए मरे

(c) जो परोपकार, सेवा, त्याग और बलिदान का जीवन जिए

(d) सद्गुणों के कारण मरने के बाद जिसे लोग याद करें

उत्तर: (d) सद्गुणों के कारण मरने के बाद जिसे लोग याद करें

2. पशुप्रवृत्ति क्या है?

(a) अपना भरण पोषण

(b) अपने परिवार का भरण पोषण

(c) अपने झुंड में रहना

(d) चुपचाप चरते रहना

उत्तर: (a) अपना भरण पोषण


3. कवि किसे मनुष्य मानता है?

(a) जो परोपकारी हो

(b) जो वीर और साहसी हो

(c) जो दूसरों के लिए जीवन दे दे

(d) जो प्रसिद्ध हो

उत्तर: (a) जो परोपकारी हो


4. मनुष्य कहलाने का वास्तविक अधिकारी कौन है?

(a) जो दूसरे मनुष्य के लिए प्राण दे

(b) जो अपने लिए जिए

(c) जो दान करे

(d) जो मृत्यु से भयभीत हो

उत्तर: (a) जो दूसरे मनुष्य के लिए प्राण दे


5. कवि क्या प्रेरणा देना चाहता है?

(a) पशु मत बनो

(b) मनुष्यता के लिये जियो

(c) अपना काम अच्छी तरह करो

(d) अपने काम से मतलब रखो

उत्तर: (b) मनुष्यता के लिये जियो


6. हमें किन बातों का घमण्ड नहीं करना चाहिए ?

(a) संपत्ति पर

(b) यश पर

(c) अपनों का

(d) सभी का

उत्तर: (d) सभी का


7. कबूतर को बचाने के लिए अपना मांस किसने दिया था ?

(a) रंतिदेव ने

(b) उशीनर के राजा शिबि ने

(c) प्रह्लाद ने

(d) राजा ने

उत्तर: (b) उशीनर के राजा शिबि ने


8. रतिदन्त ने कब आखिरी भोजन की थाली दान में दी थी ?

(a) जब शादी में थे

(b) बातें करते हुए

(c) कविता लिखते हुए

(d) जब वे भूख से परेशान थे

उत्तर: (d) जब वे भूख से परेशान थे


9. कवि ने असली मनुष्य किसको माना है ?

(a) जो संसार को भाईचारे के भाव में बांधता है

(b) जो दूसरो की चिंता करता है

(c) जो दया और परोपकारी भाव रखता है

(d) सभी

उत्तर: (d) सभी


10. महाविभूति का क्या अर्थ है ?

(a) बहुत बड़ा सागर

(b) बहुत बड़ा धन

(c) बहुत बड़ा व्यक्ति

(d) देश का राजा

उत्तर: (b) बहुत बड़ा धन


11. 'उशीनर' शब्द का क्या अर्थ है ?

(a) गांधार देश

(b) देश

(c) गांधार देश का राजा शिबि

(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) गांधार देश का राजा शिबि


12. सहानुभूति चाहिए , महाविभूति है यही ” का क्या भाव है ?

(a) दया और करुणा का भाव सबसे बड़ा धन है

(b) धन ही सबसे बड़ा है

(c) दया नहीं करनी चाहिए

(d) दौलत

उत्तर: (a) दया और करुणा का भाव सबसे बड़ा धन है

13. कवि ने सब को एक होकर चलने को क्यों कहा है ?

(a) कल्याण और समृद्धि के लिए

(b) आपसी समझ न बिगाड़ने के लिए

(c) भेदभाव न हो

(d) सभी

उत्तर: (d) सभी

14. “मनुष्य मात्र बंधू है” से कवि का क्या भाव है ?

(a) हम सब एक ईशवर की संतान भाई बंधू हैं

(b) हम सब एक हैं

(c) ईशवर एक है |

(d) सभी

उत्तर: (a) हम सब एक ईशवर की संतान भाई बंधू हैं

15. कवि ने किसकी मृत्यु को सुमृत्यु माना है ?

(a) परोपकारी व्यक्ति की

(b) पढ़े लिखे व्यक्ति की

(c) अमीर व्यक्ति की

(d) ज्ञानी की

उत्तर: (a) परोपकारी व्यक्ति की

16. इस कविता में, कवि किन मनुष्यो को महान मानते हैं?

(a) परोपकारी मनुष्यो को

(b) अपना भला करने वाले मनुष्यो को

(c) अपने रिश्ते नाटो का भला करने वालो को

(d) सभी को

उत्तर: (a) परोपकारी मनुष्यो को

17. गुप्त जी के पिता कौन थे ?

(a) सेठ रामचरण दास

(b) सेठ चरणदास

(c) सेठ तरणदास

(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) सेठ रामचरण दास

18. गुप्त जी की काव्य की कथावस्तु पाठक के सामने क्या प्रस्तुत करती है ?

(a) भारत के अतीत का स्वर्ण चित्र

(b) भारत के भविष्य का स्वर्ण चित्र

(c) भारत के वर्तमान का स्वर्ण चित्र

(d) सभी

उत्तर: (a) भारत के अतीत का स्वर्ण चित्र

19. गुप्त जी की चिरसंचित अभिलाषा क्या थी?

(a) भगवान राम का कीर्तिमान

(b) श्री कृष्ण का कीर्तिमान

(c) अपने पिता का कीर्तिमान

(d) अपने माता पिता का कीर्तिमान

उत्तर: (a) भगवान राम का कीर्तिमान

20. मैथिलि शरण गुप्त का किन भाषाओं पर समान अधिकार था ?

(a) संस्कृत

(b) बांग्ला

(c) मराठी और अंग्रेजी

(d) ब्रज और संस्कृत

उत्तर: (d) ब्रज और संस्कृत

21. हमें अपने इच्छित मार्ग पर कैसे चलना चाहिए?

(a) प्रसन्नतापूर्वक

(b) दुखपूर्वक

(c) चिंतित होकर

(d) क्रोधपूर्वक

उत्तर: (a) प्रसन्नतापूर्वक

22. कवि ने ‘स्वयंभू’ किसे कहा है

(a) ईश्वर को

(b) मनुष्य को

(c) समाज को

(d) राष्ट्र को

उत्तर: (a) ईश्वर को

23. कवि ने बाह्य भेद किसे माना है?

(a) रूप – रंग के कारण उत्पन्न भिन्नता को

(b) कर्म – धर्म के कारण उत्पन्न भिन्नता को

(c) धर्म – जाति के कारण उत्पन्न भिन्नता को

(d) वेश – भूषा के कारण उत्पन्न भिन्नता को

उत्तर: (b) कर्म – धर्म के कारण उत्पन्न भिन्नता को

24. देवता मनुष्य को क्या प्रेरणा दे रहे हैं?

(a) देवता मनुष्य को शरीर त्यागने के लिए कह रहे हैं

(b) देवता मनुष्य को देवलोक आने की प्रेरणा दे रहे

(c) देवता मनुष्य को धन कमाने की प्रेरणा दे रहे हैं

(d) देवता मनुष्य को सुख प्राप्ति की प्रेरणा दे रहे हैं

उत्तर: (b) देवता मनुष्य को देवलोक आने की प्रेरणा दे रहे

25. कवि ने ‘स्वयंभू’ किसे कहा है

(a) ईश्वर को

(b) मनुष्य को

(c) समाज को

(d) राष्ट्र को

उत्तर: (a) ईश्वर को

26. हमें अपने इच्छित मार्ग पर कैसे चलना चाहिए?

(a) प्रसन्नतापूर्वक

(b) दुखपूर्वक

(c) चिंतित होकर

(a) क्रोधपूर्वक

उत्तर: (a) प्रसन्नतापूर्वक

27. ‘अतर्क एक पंथ’ से अभिप्राय है

(a) अतर्क एक रास्ता है

(b) तर्क नहीं करना मूर्खता है

(c) एकता की राह विवाद रहित है

(d) तर्क करने से एकता बढ़ती है

उत्तर: (c) एकता की राह विवाद रहित है

28. ‘तभी समर्थ भाव है कि तारता हुआ तरे’ का आशय है

(a) व्यक्ति दूसरों का कल्याण करे

(b) व्यक्ति में अकल्याण की भावना हो

(c) व्यक्ति को भलाई करना चाहिए

(d) तीनों में से कोई नहीं

उत्तर: (a) व्यक्ति दूसरों का कल्याण करे

29. अपना माँस किस राजा ने दान दिया था?

(a) राजा रंतिदेव ने

(b) दधीचि ने

(c) कर्ण ने

(d) राजा शिवि

उत्तर: (d) राजा शिवि

30. कवि के अनुसार सच्चा मनुष्य कौन है?

(a) जो मनुष्य के कल्याण के लिए मरता और जीता है

(b) जो मनुष्य केवल अपने लिए जीता है

(c) जो मनुष्य दूसरों का हित न कर सके

(d) जो मनुष्य दूसरों की निंदा करता रहे

उत्तर: (a) जो मनुष्य के कल्याण के लिए मरता और जीता है |

31. कौन बहुत दयावान है ?

(a) ईशवर

(b) राजा शिबि

(c) महात्मा बुद्ध

(d) परोपकारी लोग

उत्तर: (a) ईशवर

32. ईशवर का साथ पाने वालों में सबसे बड़ा उदहारण ने किसका दिया है ?

(a) महात्मा बुद्ध का

(b) महात्मा वीर का

(c) महावीर का

(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) महात्मा बुद्ध का

33. मनुष्य को अपने चुने हुए मार्ग पर किस तरह चलना चाहिए ?

(a) मजबूती से

(b) दुखी ह्रदय से

(c) मन से

(d) ख़ुशी से

उत्तर: (d) ख़ुशी से

34. देवता किन्हे गोद में लेंगे ?

(a) फूलो को

(b) तारो को

(c) बुरे लोगो को

(d) परोपकारी अच्छे काम करने वालो को

उत्तर: (d) परोपकारी अच्छे काम करने वालो को

35. आकाश में कौन खड़ा है ?

(a) तारे

(b) चाँद

(c) सूरज

(d) असंख्य देवता

उत्तर: (d) असंख्य देवता

36. ‘अखंड आत्म भाव भरने’ से कवि का अभिप्राय है

(a) सबको अपनाना

(b) सबमें आत्मीयता का भाव भर देना

(c) सबको एकता के सूत्र में पिरोना

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) सबमें आत्मीयता का भाव भर देना

37. उदार से क्या अभिप्राय है?

(a) स्वच्छंद और स्वतंत्र

(b) कृपालु और सहनशील

(c) दानशील और सहृदय

(d) दयालु और आज्ञाकारी

उत्तर: (c) दानशील और सहृदय

38. उदार व्यक्ति की क्या पहचान होती है?

(a) जो दूसरों के लिए जीता है

(b) जो दूसरों की भलाई में सर्वस्व त्याग दें

(c) जो अपना सुख दूसरों के लिए त्याग दें

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

39. सरस्वती कौन हैं?

(a) विद्या की देवी

(b) शक्ति की देवी

(c) एक नदी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) विद्या की देवी

40. इतिहास में किस प्रकार के व्यक्तियों की चर्चा की जाती है?

(a) परोपकारी की

(b) उदार व्यक्ति की

(c) आतंकवादी की

(d) अत्याचारी की

उत्तर: (a) परोपकारी की

41. सरस्वती किसका गुणगान करती हैं?

(a) स्वार्थी मनुष्य का

(b) उदार मनुष्य का

(c) बुरे मनुष्य का

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) उदार मनुष्य का

42. सहानुभूति चाहिए , महाविभूति है यही ” का क्या भाव है ?

(a) दया और करुणा का भाव सबसे बड़ा धन है

(b) धन ही सबसे बड़ा है

(c) दया नहीं करनी चाहिए

(d) दौलत

उत्तर: (a) दया और करुणा का भाव सबसे बड़ा धन है

43. कवि ने सब को एक होकर चलने को क्यों कहा है ?

(a) कल्याण और समृद्धि के लिए

(b) आपसी समझ न बिगाड़ने के लिए

(c) भेदभाव न हो

(d) सभी

उत्तर: (d) सभी

44. “मनुष्य मात्र बंधू है” से कवि का क्या भाव है ?

(a) हम सब एक ईशवर की संतान भाई बंधू हैं

(b) हम सब एक हैं

(c) ईशवर एक है |

(d) सभी

उत्तर: (a) हम सब एक ईशवर की संतान भाई बंधू हैं

45. कवि ने किसकी मृत्यु को सुमृत्यु माना है ?

(a) परोपकारी व्यक्ति की

(b) पढ़े लिखे व्यक्ति की

(c) अमीर व्यक्ति की

(d) ज्ञानी की

उत्तर: (a) परोपकारी व्यक्ति की

46. इस कविता में, कवि किन मनुष्यो को महान मानते हैं?

(a) परोपकारी मनुष्यो को

(b) अपना भला करने वाले मनुष्यो को

(c) अपने रिश्ते नाटो का भला करने वालो को

(d) सभी को

उत्तर: (a) परोपकारी मनुष्यो को

47. गुप्त जी के पिता कौन थे ?

(a) सेठ रामचरण दास

(b) सेठ चरणदास

(c) सेठ तरणदास

(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) सेठ रामचरण दास

48. गुप्त जी की काव्य की कथावस्तु पाठक के सामने क्या प्रस्तुत करती है ?

(a) भारत के अतीत का स्वर्ण चित्र

(b) भारत के भविष्य का स्वर्ण चित्र

(c) भारत के वर्तमान का स्वर्ण चित्र

(d) सभी

उत्तर: (a) भारत के अतीत का स्वर्ण चित्र

49. अपना माँस किस राजा ने दान दिया था?

(a) राजा रंतिदेव ने

(b) दधीचि ने

(c) कर्ण ने

(d) राजा शिवि

उत्तर: (d) राजा शिवि

50. “परस्परावलंब से उठो तथा बढ़ो सभी”- से क्या आशय है?

(a) आगे बढ़ने के लिए किसी का सहारा मत लो

(b) अपने सहारे पर आगे बढ़ो

(c) एक दूसरे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ो

(d) एक-दूसरे का सहारा लेकर सभी आगे बढ़ो

उत्तर: (d) एक-दूसरे का सहारा लेकर सभी आगे बढ़ो

51. अमर्त्य अंक का अर्थ है

(a) मृत्यु अंक

(b) भाग्यशाली अक्षर

(c) देवता की गोद

(d) राक्षस की गोद

उत्तर: (c) देवता की गोद

52. देवता मनुष्य को क्या प्रेरणा दे रहे हैं?

(a) देवता मनुष्य को शरीर त्यागने के लिए कह रहे हैं

(b) देवता मनुष्य को देवलोक आने की प्रेरणा दे रहे हैं

(c) देवता मनुष्य को धन कमाने की प्रेरणा दे रहे हैं

(d) देवता मनुष्य को सुख प्राप्ति की प्रेरणा दे रहे हैं

उत्तर: (b) देवता मनुष्य को देवलोक आने की प्रेरणा दे रहे हैं

53. यहाँ कोई अनाथ नहीं हैं, क्योंकि

(a) सबके माता-पिता जीवित हैं

(b) सरकार सबका ध्यान रखती है

(c) त्रिलोकीनाथ नामक व्यक्ति सबके साथ है

(d) ईश्वर सबकी सहायता करता है

उत्तर: (d) ईश्वर सबकी सहायता करता है

54. मनुष्य को किसका घमंड भूलकर भी नहीं करना चाहिए?

(a) धन-दौलत

(b) पढ़ाई

(c) शक्ति

(d) गरीबी

उत्तर: (a) धन-दौलत

55. 'अपंक' से तात्पर्य है?

(a) कीचड़ रहित

(b) कमल

(c) कीचड़ सहित

(d) कीचड़

उत्तर: (a) कीचड़ रहित

56. अखंड आत्म भाव का आशय क्या है?

(a) संपूर्ण एकता और आत्मीयता

(b) ऐसी आत्मा जिसे तोड़ा न जा सके

(c) सांप्रदायिकता की भावना

(d) भिन्नता का अनुभव करना

उत्तर: (a) संपूर्ण एकता और आत्मीयता


57. सारे संसार में अखंड आत्मभाव कैसे भरा जा सकता है?

(a) पूरी तरह अपनापन अनुभव करके

(b) संपूर्ण एकता से

(c) आत्मीयता से

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी


58. उदार व्यक्ति को कौन पूजता है?

(a) उदार व्यक्ति को घरवाले पूजते हैं

(b) उदार व्यक्ति को भगवान पूजते हैं

(c) उदार व्यक्ति को सृष्टि पूजती है

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) उदार व्यक्ति को सृष्टि पूजती है


59. रंतिदेव ने कौन-सा दुर्लभ कार्य किया है?

(a) रंतिदेव राजा ने अपनी सारी संपत्ति दान में दे दी

(b) रंतिदेव राजा ने दुष्टों का संहार किया

(c) स्वयं भूख से पीड़ित होने पर भोजन का थाल भिक्षु को सौंप दिया

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (c) स्वयं भूख से पीड़ित होने पर भोजन का थाल भिक्षु को सौंप दिया


60. कवि के अनुसार सच्चा मनुष्य कौन है?

(a) जो मनुष्य के कल्याण के लिए मरता और जीता है

(b) जो मनुष्य केवल अपने लिए जीता है

(c) जो मनुष्य दूसरों का हित न कर सके

(d) जो मनुष्य दूसरों की निंदा करता रहे

उत्तर: (a) जो मनुष्य के कल्याण के लिए मरता और जीता है


61. दधीचि को किसलिए याद किया जाता है?

(a) क्योंकि उन्होंने राक्षसों का संहार किया

(b) क्योंकि वे दानवीर थे

(c) क्योंकि वे एक प्रसिद्ध ऋषि हुए हैं

(d) क्योंकि उन्होंने अपनी हड्डियाँ असुरों के संहार के लिए देवताओं को दान दे दी थी

उत्तर: (d) क्योंकि उन्होंने अपनी हड्डियाँ असुरों के संहार के लिए देवताओं को दान दे दी थी


62. ‘अनित्य देह के लिए अनादि जीव क्या डरे’, से क्या तात्पर्य

(a) देह अर्थात् शरीर नित्य है और आत्मा अनित्य तो मृत्यु से क्या डरना

(b) नश्वर शरीर के लिए अमर जीव नहीं डरता है

(c) हमारा शरीर नष्ट न होने वाला है तो हमें डर किस बात का

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) नश्वर शरीर के लिए अमर जीव नहीं डरता है





जय हिन्द : जय हिंदी 
-------------------------------

Post a Comment

0 Comments