van ke marg mein class 6 mcq | वन के मार्ग में mcq |

van ke marg mein class 6 mcq



MCQ


1. ‘वन के मार्ग में’ पाठ के कवि कौन हैं?

(a) विष्णु प्रभाकर
(b) जयंत विष्णु नार्लीकर
(c) तुलसीदास
(d) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर: (c) तुलसीदास


2.रघुबीर की वधू कौन थी?

(a) गीता
(b) सीता
(c) द्रौपदी
(d) कुंती

उत्तर: (b) सीता

3.राम की आँखों में आँसू क्यों आ गए?

(a) वन के कष्टों के कारण
(b) घर की याद आने से
(c) सीता की व्याकुलता देखकर
(d) अपने पिता को याद करके

उत्तर: (c) सीता की व्याकुलता देखकर

4.पर्नकुटी का क्या अर्थ है ?

(a) पत्थर से बनी कुटिया 
(b) पानी से बनी कुटिया 
(c) पत्तों से बनी कुटिया 
(d) पन्नों से बनी कुटिया 

उत्तर: (c) पत्तों से बनी कुटिया 

5.राम और सीता के साथ कौन वन गया?

(a) लक्ष्मण
(b) भरत
(c) शत्रुघ्न
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) लक्ष्मण




 1 




“जल को गए लक्खनु, 
हैं लरिका परिखौ, 
पिय! छाँह घरीक ह्वे  ठाढ़े।

पोंछि पसेउ बयारि करौं, 
अरु पायँ पखारिहौँ भूभुरि-डाढ़े॥”

तुलसी रघुवीर प्रियाश्रम जानि 
कै बैठि बिलंब लौं कंटक काढ़े।

जानकी नाह को नेह लख्यौ, 
पुलको तनु, बारि बिलोचन बाढ़े॥


1.लक्ष्मण जी कहाँ गए थे?

(a) भोजन लेने
(b) जल लेने
(c) कुटिया बनाने
(d) रास्ता देखने

उत्तर: (b) जल लेने

2.सीता जी का विश्राम करने का प्रस्ताव क्या दर्शाता है?

(a) उन्हें राम के पैरों से काँटे निकालने थे
(b) उनको बहुत प्यास लगी थी
(c) वे बहुत थक गई थीं
(d) वे वहीं रुकना चाहती थीं

उत्तर: (c) वे बहुत थक गई थीं

3.श्रीराम ने सीता जी को विश्राम देने के लिए क्या किया?

(a) वे स्वयं जल लेने गए
(b) उन्होंने लक्ष्मण जी को जल लेने भेज दिया
(c) वे इधर-उधर की बातें करने लगे
(d) वे धीरे-धीरे पैरों से काँटे निकालने लगे

उत्तर: (d) वे धीरे-धीरे पैरों से काँटे निकालने  लगे

4.सीता जी पुलकित क्यों हो उठी?

(a) सुंदर प्रकृति के दृश्य देखकर
(b) राम के पैर में काँटे देखकर
(c) स्वयं के प्रति राम का प्रेम देखकर 
(d) लक्ष्मण के स्वभाव से

उत्तर: (c) स्वयं के प्रति राम का प्रेम देखकर 

1. राम की पत्नी का क्या नाम था ?

लक्ष्मी
सीता
उर्मिला
मांडवी

2. राम और सीता के साथ वन में कौन गया था ?

लक्ष्मण
भरत
हनुमान
विभीषण

4. वन मार्ग में कौन जल्दी थक गया ?

राम
भरत
सीता
लक्ष्मण

5. किसने मार्ग में अपने पावों को बड़ेे धैर्य के साथ रखा ?

सीता ने
राम ने
लक्ष्मण ने
हनुमान ने

6. सीता की व्याकुलता देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए ?

लक्ष्मण की
राम जी की
भरत की
जनक की

7. वन में पानी लेने कौन गया ?

राम जी 
हनुमान जी 
सीता जी 
लक्ष्मण जी 

8. पैर से काँटा निकालने का अभिनय कौन करने लगा ?

राम
लक्ष्मण
सीता
कवि

9. वन के मार्ग में कविता में किस छंद का प्रयोग हुआ है ?

चौपाई
दोहा
सवैया
कवित

10. राम का प्रेम देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए ?

लक्ष्मण की
जनक की
सीता की
भरत की

11. "लखि" शब्द का क्या अर्थ है ?

देखकर
सुनकर
बोलकर
कहकर

12. "पोंछि" शब्द का क्या अर्थ है ?

साफ़ करना
पोंछकर
पीछा करना
भागना

13. "धरि" शब्द का क्या अर्थ है ?

संभलकर
बैठकर
रखकर
जगकर

14. "जानि" शब्द का क्या अर्थ है ?

मानकर
संभलकर
समझकर
जानकर

15. "पर्णकुटी कहाँ बनाएँँ" यह शब्द किसने कहे थे ?

सीता जी  ने
लक्ष्मण ने
बाली ने
हनुमान ने

1. वन मार्ग में कौन जल्दी थक गया ?

(a) राम
(b) भरत
(c) सीता
(d) लक्ष्मण

उत्तर: (c) सीता

2. 'वन के मार्ग में' (कविता) तुलसीदास की किस रचना से ली गई है ?

(a) कवितावली से
(b) रामचरितमानस से
(c) विनय पत्रिका से
(d) जानकी मंगल से

उत्तर: (a) कवितावली से

3. 'वन के मार्ग में' कविता के कवि का क्या नाम है ?

(a) सूरदास
(b) तुलसीदास
(c) कबीरदास
(d) रविदास

उत्तर: (b) तुलसीदास

4. वन मार्ग में कौन जल्दी थक गया ?

(a) राम
(b) भरत
(c) सीता
(d) लक्ष्मण

उत्तर: (c) सीता

5. वन के मार्ग में चलते - चलते सीता के क्या सूख गए ?

(a) बाल
(b) पैर
(c) होंठ
(d) हाथ

उत्तर: (c) होंठ

6. 'जानि' शब्द का क्या अर्थ है ?

(a) बताकर
(b) संभलकर
(c) समझकर
(d) जानकर

उत्तर: (d) जानकर

7. राम का प्रेम देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए ?

(a) लक्ष्मण की
(b) जनक की
(c) सीता की
(d) भरत की

उत्तर: (c) सीता की

12. सीता की व्याकुलता देखकर किसकी आँखों में आँसू आ गए?

(a) लक्ष्मण की
(b) राम की
(c) भरत की
(d) जनक की

उत्तर: (b) राम की

1.‘पुर’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a) नगर
(b) नहर
(c) नदी
(d) वन

उत्तर: (a) नगर

2.प्रथम सवैये में कवि ने किसका वर्णन किया?

(a) राम वन-गमन का
(b) पर्णकुटी का
(c) अयोध्या का
(d) जनकपुरी का

उत्तर: (a) राम वन-गमन का

3.‘निकसी’ का अर्थ है-

(a) निकास
(b) रास्ता
(c) निकलना
(d) पहुँचना

उत्तर: (c) निकलना

4.‘परिखौ’ का क्या अर्थ है?

(a) परीक्षा करो
(b) प्रतीक्षा करो
(c) बैठ जाओ
(d) पहचान करो

उत्तर: (b) प्रतीक्षा करो

5.‘भूभुरी’ का क्या अर्थ है?

(a) गर्म धूल
(b) मुलायम
(c) चिकनी मिट्टी
(d) धूल

उत्तर: (a) गर्म धूल

6.‘नाह’ का क्या अर्थ है?

(a) नहीं
(b) नाथ (स्वामी)
(c) स्नेह
(d) वात्सल्य

उत्तर: (b) नाथ (स्वामी)

7.‘वन के मार्ग में’ पाठ के कवि कौन हैं?

(a) विष्णु प्रभाकर
(b) तुलसीदास
(c) जयंत विष्णु नार्लीकर
(d) सुमित्रानंदन पंत

उत्तर: (b) तुलसीदास

9.रामचंद्र जी सीता के साथ कहाँ जा रहे थे?

(a) अयोध्या
(b) जनकपुरी
(c) इंद्रपुरी
(d) वनवास के लिए

उत्तर: (d) वनवास के लिए

10.राम की आँखों में आँसू क्यों आ गए?

(a) वन के कष्टों के कारण
(b) घर की याद आने से
(c) सीता की व्याकुलता देखकर
(d) अपने पिता को याद करके

उत्तर: (c) सीता की व्याकुलता देखकर

11.तुलसीदास के सवैयों की भाषा कौन-सी है?

(a) अवधी
(b) ब्रज
(c) खड़ी बोली
(d) भोजपुरी

उत्तर: (a) अवधी

12.जब सीता राम से पाँवों को धोकर ठंडा करने के लिए कहती हैं तब लक्ष्मण जी कहाँ गए थे?

(a) खाना लेने
(b) फूल लेने
(c) अपना धनुष लेने
(d) पानी लेने

उत्तर: (d) पानी लेने



काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न




 1 


पुर तें निकसी रघुबीर-बधू, 
धरि धीर दए मग में डग द्वै।

झलकी भरि भाल कनी जल की, 
पुट सूखि गए मधुराधर वै।।

फिरि बूझति हैं, “चलनो अब केतिक, 
पर्नकुटी करिहौं कित है?”।

तिय की लखि आतुरता पिय की 
अँखियाँ अति चारु चलीं जल च्वै।।



1. इस सवैये में किसकी व्याकुलता को दर्शाया गया है?

(a) सीता की
(b) यशोदा की
(c) उर्मिला की
(d) कैकेयी की

उत्तर: (a) सीता की।

2.सीता राम से क्या प्रश्न करती है?

(a) अभी कितनी दूर और चलना है
(b) आप पर्णकुटी कहाँ बनाओगे
(c) हम घर कब वापस पहुँचेंगे
(d) ‘a’ और ‘b’ कथन सत्य हैं

उत्तर: (d) ‘a’ और ‘b’ कथन सत्य हैं।

3.श्रीराम की आँखों में आँसू क्यों आ गए?

(a) पैरों में छाले पड़ जाने के कारण
(b) अपने वनवास के बारे में सोचकर
(c) सीता की व्याकुलता को देखकर
(d) माता के विछोह के कारण

उत्तर: (c) सीता की व्याकुलता को देखकर।

4.‘मधुराधर’ का सन्धि-विच्छेद होगा-

(a) मधुरा + धर
(b) मधुर + अधर
(c) मधु + आधार
(d) मधुर + धर

उत्तर: (b) मधुर + अधर।

5.‘चारू’ का अर्थ है?

(a) सुंदर
(b) चंद्रमा
(c) एक पक्षी का नाम
(d) एक फूल का नाम

उत्तर: (a) सुंदर।




 2 




“जल को गए लक्खनु, हैं लरिका परिखौ, पिय!
छाँह घरीक ह्वै ठाढ़े।

पोंछि पसेउ बयारि करौं, 
अरु पायँ पखारिहौं भूभुरि-डाढ़े।

तुलसी रघुबीर प्रियाश्रम जानि कै 
बैठि बिलंब लौंकंटक काढ़े।

जानकी नाह को नेह लख्यौ, 
पुलको तनु, बारि बिलोचन बाढ़े।।


1. सीता का विश्राम करने का प्रस्ताव क्या दर्शाता है?

(a) उन्हें राम के पैरों से काँटे निकालने थे
(b) उनको बहुत प्यास लगी थी
(c) वे बहुत थक गई थीं
(d) वे वहीं रुकना चाहती थीं

उत्तर: (c) वे बहुत थक गई थीं।

2.‘घरीक’ का क्या अर्थ है?

(a) घड़ियाल
(b) क्षणभर
(c) घर
(d) पर्णकुटी

उत्तर: (b) क्षण भर।

3.श्री राम ने सीता को विश्राम देने के लिए क्या किया?

(a) वे स्वयं जल लेने चले गए
(b) उन्होंने लक्ष्मण को जल लेने भेज दिया
(c) वे इधर-उधर की बातें करने लगे
(d) वे धीरे-धीरे अपने पैरों से काँटे निकालने लगे

उत्तर: (d) वे धीरे-धीरे अपने पाँव से काँटे निकालने लगे।

4.सीता पुलकित क्यों हो उठी?

(a) राम का अपने प्रति स्नेह देखकर
(b) राम के पैर में काँटे देखकर
(c) राम का त्याग देखकर
(d) लक्ष्मण की भक्ति देखकर

उत्तर: (a) राम का अपने प्रति स्नेह देखकर।

5.‘कंटक’ का अर्थ है

(a) कठोर
(b) काँटा
(c) कडुवा
(d) कसैला

उत्तर: (a) काँटा।




जय हिन्द : जय हिंदी 
----------------------------




Post a Comment

0 Comments