premchand ke phate joote mcq class 9 | प्रेमचंद के फटे जूते mcq class 9

premchand ke phate joote mcq




 MC


premchand ke phate joote class 9 mcq 

1.हरिशंकर परसाई का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(a) 1922 में म.प्र. के होशंगाबाद में
(b) 1922 में इलाहाबाद में
(c) 1932 में पटना में
(d) 1922 में वाराणसी में

उत्तर: (a) 1922 में म.प्र. के होशंगाबाद में।

2.निम्नलिखित में से कौन-सी रचना हरिशंकर परसाई जी की नहीं है?

(a) हँसते हैं रोते हैं
(b) रानी नागफनी की कहानी
(c) गोदान
(d) भूत के पाँव पीछे

उत्तर: (c) गोदान

3.हरिशंकर परसाई जी का निधन कब हुआ?

(a) 1991 में
(b) 1995 में
(c) 1999 में
(d) 1998 में

उत्तर: (b) 1995 में

4.‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक ने प्रेमचंद का कैसा चित्रण किया है?

(a) बनावटी
(b) अतिशयोक्तिपूर्ण चित्रण
(c) व्यंग्य चित्रण
(d) यथार्थ चित्रण

उत्तर: (d) यथार्थ चित्रण

5.प्रेमचंद का फोटो किसके साथ खिंचा था?

(a) लेखक के
(b) प्रेमचंद के मित्र के
(c) उनकी पत्नी के
(d) जयशंकर प्रसाद के

उत्तर: (c) उनकी पत्नी के

6. लेखक ने इस पाठ में भक्ति काल के किस कवि का वर्णन किया है।

(a) सूरदास
(b) कुंभन दास
(c) रैदास
(d) कबीरदास

उत्तर: (b) कुंभन दास

7.‘नेम’ शब्द का तत्सम शब्द क्या है?

(a) नाम
(b) नया
(c) नियम
(d) नियामत

उत्तर: (c) नियम

8.‘उपहास’ शब्द में उपसर्ग बताइए?

(a) उत्
(b) उप
(c) हास्य
(d) हास

उत्तर: (b) उप

9.हरिशंकर परसाई मूलतः ……………… हैं।

(a) उपन्यासकार
(b) निबन्धकार
(c) व्यंग्यकार
(थ) कहानीकार

उत्तर: (c) व्यंग्यकार

10.प्रेमचन्द कैसे साहित्यकार हैं?

(a) आदर्शवादी
(b) यथार्थवादी
(c) प्रयोगवादी
(d) प्रगतिवादी

उत्तर: (b) यथार्थवादी

11.लेखक यह क्यों सोचता है कि उस आदमी की अलग-अलग पोशाकें नहीं होंगी?

(a) प्रेमचंद को किसी तरह का शौक नहीं था
(b) वह फटे पुराने वस्त्र पहनने में अपनी शान समझते थे
(c) वह एक साहित्यकार घे
(d) उनकी कथनी और करनी एक समान थी 

उत्तर: (d) उनकी कथनी और करनी एक समान थी 

12.‘प्रेमचंद के फटे जूते गद्य की किस विधा की रचना है ?

(a) डायरी विधा
(b) निबंध
(c) व्यंग्य विधा
(d) संस्मरण

उत्तर: (c) व्यंग्य विधा


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

मुझे लगता है. तुम किसी सख्त चीज को ठोकर मारते रहे हो। कोई चीज़ जो परत-दर-परत सदियों से जम गयी है, उसे शायद तुमने ठोकर मार-मारकर अपना जूता फाह लिया। कोई टीला जो रास्ते पर खड़ा हो गया था, उस पर तुमने अपना जूता आजमाया। तुम उसे बचाकर, उनके बगल से भी तो निकल सकते थे। टीलों से समझौता भी तो हो जाता है। सभी नदियाँ पहाड़ थोड़े ही फोड़ती हैं, कोई रास्ता बदलकर, घूमकर भी तो चली जाती हैं।


1. ‘कोई चीज जो परत-दर-परत  सदियों से जम गई है, उससे शायद तुमने ठोकर मार-मारकर अपना जूता फाड़ लिया।’ इस पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।

(a) प्रेमचंद जी ने अपने साहित्य के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है |
(b) प्रेमचंद जी जूते की ठोकर से पुरानी जमी हुई चीजों को उखाड़ना चाहते थे
(c) प्रेमचंद जी को रूढ़ियों से टकराने में आनंद आता था
(d) इनमें से काई नहीं

उत्तर: (a) प्रेमचंद जी ने अपने साहित्य के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है

2. ‘टीलों से समझौता भी हो जाता है। यहाँ टीलों का क्या अर्थ है?


(a) टीलों का अर्थ बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं
(b) टीला पठार की तरह ऊँची भूमि को कहते हैं
(c) यहाँ टोलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) यहाँ टीलों का अर्थ उन रूढ़ियों से है जिनके कारण हमारा समाज आज भी अंधकारग्रस्त है

3. सख्त चीज से ठोकर मारने का क्या आशय है?

(a) पत्थरों को ठोकर मारना
(b) मजबूत आदमी से टकराना
(c) अनुशासनप्रिय व्यक्ति से टकराना
(d) शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना

उत्तर: (d) शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना

4.यहाँ नदी की क्या विशेषता बताई गई है?

(a) नदी सबको स्वच्छ जल देती है
(b) नदी शीतलता प्रदान करती है
(c) नदी के मार्ग में यदि कोई अवरोध हो तो वह रास्ता बदल लेती है
(d) नदी हमारे खेतों को हरा-भरा बनाती है

उत्तर: (c) नदी के मार्ग में यदि कोई अवरोध हो तो वह रास्ता बदल लेती है

मंजूषा से शब्द/वाक्यांश बुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) यह मुसकान नहीं इसमें ………….
उत्तर: उपहास है, व्यंग्य है।

(ख) फोटो ही खिंचना था, …………. या न खिंचाते।
उत्तर: तो ठीक जूते पहन लेते

(ग) लोग तो माँगे कोट से ……………..।
उत्तर: वर दिखाई करते हैं

(घ) तुम्हारी अँगुली दिखती है …………..।
उत्तर: पर पाँव सुरक्षित हैं

(ड) तुम्हारी यह व्यंग्य मुसकान …………..।
उत्तर: मेरे हौसले पस्त कर देती है

(च) चक्कर लगाने से जूता फटता नहीं है, …………….
उत्तर: घिस जाता है

(छ) तुम किसी सख्त चीज को ……………..
उत्तर: ठोकर मारते रहे हो

(ज) कोई टीला जो रास्ते में खड़ा हो गया था, ………….
उत्तर: उस पर तुमने अपना जूता आजमाया।




सही कयन के सामने (✓) और गलत कयन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।



(क) मुंशी प्रेमचंद यथार्थवादी व्यक्ति थे।
उत्तर: (✓)

(ख) मुंशी प्रेमचंद वैभवशाली व्यक्ति थे।
उत्तर: (✗)

(ग) वे परिस्थितियों से समझौता कर लेते थे।
उत्तर: (✗)

(घ) प्रेमचंद का जीवन अभावों में गुजरा।
उत्तर: (✓)

(ङ) प्रेमचंद के फटे जूते व्यंग्य के रचनाकार शरद जोशी हैं 
उत्तर: (✗)

(च) प्रेमचंद जनता के लेखक थे।
उत्तर: (✓)

(छ) कुंभन दास का जूता आगरा आने-जाने में घिस गया था।
उत्तर: (✗)

(ज) पूस की रात में नीलगाय होरी का खेत चर गई |
उत्तर: (✗)


2. प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन कर फोटो खिंचवाए हैं?

(a) गंदे
(b) फटे
(c) रंगीन
(d) महँगे

उत्तर: (b) फटे

3. समाज में किसके कारण अधिक मान-सम्मान दिया जाता है?

(a) घर के कारण
(b) शिक्षा के कारण
(c) धन के कारण
(d) हँसी के कारण

उत्तर: (c) धन के कारण

4. लेखक को प्रेमचंद की मुस्कान कैसी जान पड़ती है?

(a) प्रेम और वात्सल्य से भरी।
(b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।
(c) अंहकार और दिखावे से भरी।
(d) गहरे विषाद और खिन्नता से भरी|

उत्तर: (b) विचित्र और व्यंग्य से भरी।

5. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसा जीवन जीते थे?

(a) सहज
(b) सुखी
(c) दिखावटी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) सहज

6. चित्र में प्रेमचन्द किसके साथ फोटो खिंचा रहे हैं?

(a) पिता के साथ
(b) बहन के साथ
(c) पत्नी के साथ
(d) लेखक के साथ

उत्तर: (c) पत्नी के साथ

7. इस रचना को लिखने की प्रेरणा लेखक को कहाँ से प्राप्त हुई थी?

(a) प्रेमचंद की पत्नी से मिलकर।
(b) प्रेमचंद के योगदान को देखकर।
(c) प्रेमचंद के लिखे साहित्य को देखकर।
(d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर|

उत्तर: (d) प्रेमचंद की फोटो को देखकर

8. पाठ में लेखक किस बात को लेकर दुखी है?

(a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।
(b) साहित्य के गिरते स्तर से।
(c) साहित्य की कमी से।
(d) साहित्यकारों की गरीबी से|

उत्तर: (a) साहित्यकारों की गिरती दशा से।

9. लेखक एक पुरानी फोटो देख रहे थे। उनकी दृष्टि फोटो में कहाँ जाकर अटक गई थी?

(a) टोपी पर
(b) जूते पर
(c) धोती पर
(d) कलम पर

उत्तर: (b) जूते पर

10. ‘गोदान’ उपन्यास का मुख्य पात्र कौन है?

(a) प्रेमचंद
(b) माधो
(c) लेखक
(d) होरी

उत्तर: (d) होरी

11. लेखक के अनुसार प्रेमचंद किसका महत्व नहीं समझते थे?


(a) फोटो का
(b) लेखन का
(c) जूते का
(d) कलम का

उत्तर: (a) फोटो का

12. लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसे लेखक थे?


(a) सुस्त
(b) संघर्षशील
(c) क्रांतिकारी
(d) गंभीर

उत्तर: (b) संघर्षशील

13. प्रेमचंद के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी?

(a) जीवन में समझौते न कर पाना|
(b) अशिक्षित होना
(c) निर्धन होना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) जीवन में समझौते न कर पाना|

14. प्रेमचंद फोटो के माध्यम से किन लोगों पर व्यंग्य करते हैं?

(a) जो गरीब हैं
(b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं|
(c) जिनके पास अधिक पैसा है|
(d) जो समाज के नियम मानते हैं|

उत्तर: (b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं

15. लेखक का जूता कहाँ से फटा हुआ था?

(a) ऊपर की ओर से
(b) तले से
(c) पीछे के भाग से
(d) सिलाई वाले भाग से

उत्तर: (b) तले से

16. प्रेमचंद के जमाने में जूते कितने रूपये में मिलते थे?

(a) दो रुपये में
(b) पाँच रुपये में
(c) आठ आने में
(d) तीन रुपये में

उत्तर: (b) पाँच रुपये में

17. प्रेमचंद की कहानी ‘कफ़न’ का पात्र माधो की इंसानियत किस कारण मर चुकी है?

(a) भूख के कारण
(b) अमीरी के कारण
(c) दिखावे के कारण
(d) बीमारी के कारण

उत्तर: (a) भूख के कारण

18. प्रेमचंद जीवन-भर किसे झेलते रहे?

(a) बीमारी
(b) आर्थिक संकट
(c) सामाजिक कुरीतियों को
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) आर्थिक संकट

19. प्रेमचंद ने कैसा जीवन कभी नहीं जिया ?

(a) दिखावटी
(b) शोषित
(c) प्रतिष्ठित
(d) संघर्षशील

उत्तर: (a) दिखावटी

20. लेखक ने इस पाठ में भक्ति काल के किस कवि का वर्णन किया है।

(a) सूरदास
(b) कुंभन दास
(c) रैदास
(d) कबीरदास

उत्तर: (b) कुंभन दास

प्रश्न 2. प्रेमचंद जी हिंदी के सुप्रसिद्ध _________हैं |

१. लेखक
२. गायक
३. अध्यापक
४. कोई अन्य

उत्तर: लेखक।

प्रश्न 3. प्रेमचंद जी का जीवन कैसा था?

१. दुखों से भरा
२. सुख से भरा
३. अभावों से भरा
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: अभावों से भरा।

प्रश्न 4. ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ के लेखक का जन्म कब हुआ?

१. 1990 में
२. 1922 में
३. 1893 में
४. 1995 में

उत्तर: 1922 में।

प्रश्न 5. ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ के माध्यम से लेखक ने किस पर तीखा प्रहार किया है?

१. समाज की अनेक विषमताओं और बुराइयों पर
२. समाज की गरीबी पर
३. समाज के दिखावटी लोगों पर
४. कोई अन्य

उत्तर: समाज की अनेक विषमताओं और बुराइयों पर।

प्रश्न 6. इस पाठ के लेखक बार-बार एक ही प्रश्न के बारे में सोचते हैं वह प्रश्न क्या है?

१. प्रेमचंद फोटो को क्यों खिंचवा रहे हैं?
२. प्रेमचंद फोटो कहां खिंचवा रहे हैं?
३. प्रेमचंद फोटो किसके साथ खिंचवा रहे हैं?
४. प्रेमचंद का जूता घिसने की जगह फट कैसे गया है?

उत्तर: प्रेमचंद का जूता किसने की जगह फट कैसे गया है।

प्रश्न 7. इस पाठ के लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ बार-बार एक ही प्रश्न के बारे में सोचते हैं, वह प्रश्न किसके बारे में है?

१. स्वयं लेखक के
२. प्रेमचंद जी के
३. इस समाज के
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: प्रेमचंद जी के।

प्रश्न 8. इस पाठ के लेखक ने व्यंग्य करते हुए कहा है कि-

१. प्रेमचंद बहुत अच्छे इंसान है
२. लोग दिखावटी हैं
३. लोग इत्र लगाकर खुशबूदार फोटो खिंचवाते हैं
४. प्रेमचंद एक गरीब आदमी है

उत्तर: लोग इत्र लगाकर खुशबूदार फोटो खिंचवाते हैं।

प्रश्न 9. इस पाठ के लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ जी को क्या देखकर चुभन होती थी?

१. प्रेमचंद जी का जूता फटा हुआ देखकर
२. उनकी फोटो को देखकर
३. समाज में हो रहे दिखावे को देखकर
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: प्रेमचंद जी का जूता फटा हुआ देखकर।

प्रश्न 10. इस पाठ के अनुसार कैसे लोग व्यक्तित्व सच्चाई और सादगी को अपनाने वाले हैं?

१. लेखक जैसे
२. प्रेमचंद जैसे
३. कोई अन्य
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: प्रेमचंद जैसे।

प्रश्न 11. इस पाठ के अनुसार लेखक कभी क्या नहीं कर सकते थे?

१. दिखावटी समाज का विरोध
२. प्रेमचंद जी का अपमान
३. फटे हुए जूते पहन कर फोटो खिंचवाना
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: फटे हुए जूते पहन कर फोटो खिंचवाना।

प्रश्न 12. इस पाठ के लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ का जन्म हुआ-


१. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में
२. इलाहाबाद में
३. हिमाचल प्रदेश में
४. उत्तर प्रदेश में

उत्तर: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में।

प्रश्न 13. हरिशंकर परसाई जी का निधन हुआ सन्-

१. 1990 में
२. 1999 में
३. 1995 में
४. 1992 में

उत्तर: 1995 में।

प्रश्न 14. इनमें से कौन सी रचना प्रेमचंद जी की है?

१. भूत के पांव पीछे
२. गोदान
३. हंसते हैं रोते हैं 
४. नमक का सिपाही 

उत्तर: गोदान।

प्रश्न 16. प्रेमचंद साहित्यकार हैं ?

१. यथार्थवादी
२. प्रयोगवादी
३. प्रगतिवादी
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: यथार्थवादी।

प्रश्न 17. इस पाठ में उपस्थित लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ जी ने भक्ति काल के कवि का वर्णन किया है?

१. कुंभन दास
२. कबीर दास
३. सूरदास
४. अन्य कोई

उत्तर: कुंभन दास।

प्रश्न 18. पाठ में उपस्थित कथन ‘टीलों से भी तो समझौता हो जाता है।’ यहां टीलों का अर्थ है:-

१. टीलों का अर्थ उन रूढियों से है जिनके कारण आज भी हमारा समाज अंधकार में धकेले जा रहा है
२. टीलों का अर्थ यहां बड़े-बड़े चट्टान और पहाड़ों से है
३. टीलें पत्थरों की भांति ऊंची भूमि को कहते हैं
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: टीलों का अर्थ उन रूढियों से है जिनके कारण आज भी हमारा समाज अंधकार में धकेले जा रहा है।

प्रश्न 19. पाठ के अनुसार नदी की विशेषता बताई गई है:-

१. नदी जीवनदान देती है
२. नदी स्वतंत्रता का प्रतीक है
३. नदी के मार्ग में यदि कोई रुकावट आती है तो वह रुकती नहीं, अपना मार्ग बदल कर आगे बढ़ती जाती है
४. नदी के कारण हरियाली कायम है

उत्तर: नदी के मार्ग में यदि कोई रुकावट आती है तो वह रुकती नहीं, अपना मार्ग बदल कर आगे बढ़ती जाती है।

प्रश्न 20. प्रेमचंद लेखक थे-

१. जनता के
२. विरोधियों के
३. पशुओं के
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: जनता के।

22. प्रेमचंद जी फोटो खिंचवा रहे थे-


१. पुत्री के साथ
२. पत्नी के साथ
३. दोनों के साथ
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: पत्नी के साथ।

प्रश्न 23. प्रेमचंद जी के अंदर निम्नलिखित में से _______ गुण नहीं था।

१. लिखने का
२. गाने का
३. बातें करने का
४. पोशाकें बदलने का

उत्तर: पोशाकें बदलने का।

प्रश्न 24. प्रेमचंद जी की मूछें _________थीं।

१. पतली
२. तिरछी
३. घनी
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: घनी।

प्रश्न 25. उस समय जूते की कीमत होगी-

१. 5₹
२. 12₹
३. 7₹
४. कोई अन्य

उत्तर: 5₹।

प्रश्न 26. लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ जी के अनुसार प्रेमचंद जी के पांव की अगुंली इशारा कर रही है-

१. घृणा की ओर
२. अलगाव की ओर
३. मोह की ओर
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: घृणा की ओर।

प्रश्न 27. प्रेमचंद जी के जूते ______ से बने थे।

१. रबड़
२. केनवास
३. प्लास्टिक
४. चमड़ा

उत्तर: केनवास।

प्रश्न 28. लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ जी का जूता फटा हुआ था-

१. तलवे से
२. एड़ी के नीचे से
३. अंगूठे के नीचे से
४. कहीं से भी नहीं

उत्तर: अंगूठे के नीचे से।

प्रश्न 29. ‘नेम-धर्म’ वाली कमजोरी है


१. होरी की
२. हल्कू की
३. लेखक की
४. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: होरी की।

प्रश्न 30. लेखक के अनुसार प्रेमचंद जी ने अपना जूता आजमाया था-

१. दीवार पर
२. टीले पर
३. सीढ़ी पर
४. पत्थर पर

उत्तर: टीले पर।

1. प्रेमचंद के पाँव में किसके बने जूते थे ?

चमड़ा
केनवास
रबड़
प्लास्टिक

2. प्रेमचंद के किस जूते में बड़ा छेद था ?

दाएं
बाएं
दोनों में
किसी में भी नहीं

3. प्रेमचंद में कौन-सा गुण नहीं था ?

बात करने का 
टीले को तोड़ने का 
पोशाकें बदलने का 
फोटो खिचाने का 

6. लेखक का जूता कहाँ से फटा हुआ है ?

एड़ी के नीचे
अंगुली के नीचे
अंगूठे के नीचे
किसी से भी नहीं

7. लेखक का हौंसला प्रेमचंद की किस भाव छवि से पस्त है ?

क्रोध मुद्रा
निकले हुए दांत
व्यंग्य-मुसकान
मंद मंद मुस्कान

8. फतेहपुर सीकरी आने-जाने में किस का जूता घिस गया था ?

सूरदास
तुलसीदास
नंद दास
कुंभन दास

9. लेखक के अनुसार प्रेमचंद के पांव की अंगुली उस तरफ इशारा-सी करती है, जिसे वे--------करते थे।

प्रेम
घृणा
लगाव
अलगाव

10. लेखक के पास किसका चित्र है ?

प्रेमचंद के जूतों का 
प्रेमचंद की पत्नी का 
कुम्भनदास का 
प्रेमचंद का

11. लेखक प्रेमचंद को किस नाम से संबोधित कर रहा है ?

हिंदी के पुरखे 
साहित्यिक पुरखे
साहित्यिक गुरगे 
लेखक के पुरखे

12. लेखक के अनुसार प्रेमचंद ने अपना जूता किस पर आजमाया ?

पत्थर पर
दरवाज़े पर
अपनी किस्मत पर
टीले पर

13. प्रेमचंद को क्या पसंद नहीं है ?

लेखक की शैली
दिखावा
सिला जूता
पोशाक

14. लेखक को प्रेमचंद का क्या चुभ रहा है ?

घिसा जूता
पैर की अंगुली 
फटा जूता
रूखा व्यावहार 

15. टीले को बरकरार बाजू से निकलने का क्या आशय है ?

समस्याओं को दूर से देखना 
समस्याओं की आलोचना करना
समस्याओं से उलझना
समस्याओं को अनदेखा करना

16. प्रेमचंद की कमजोरी क्या है ?

चापलूसी करना
क्रोधित नहीं होना 
विनम्र व्यवहार
गलत बात से समझौता न करना

17. हरिशंकर परसाई ने M.A. कौन-से विश्वविद्यालय से किया ?

नागपुर विश्वविद्यालय से 
दिल्ली विश्वविद्यालय से 
कानपुर विश्वविद्यालय से 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से 

19. लेखक के अनुसार प्रेमचंद क्या कहलाते थे ?

महान कथाकार
उपन्यास सम्राट
युग प्रवर्तक
उपर्युक्त सभी

20. "ट्रेजडी" शब्द का सही अर्थ क्या है ?

त्रासदी
सम्भावना
घटित होना
अनुभव

21. तुम परदे का महत्व नहीं जानते हम परदे पर कुर्बान है ये शब्द किसने कहे।

फोटोग्राफर
लेखक
कुम्भनदास
होरी

22. व्यंग्य" शब्द का अर्थ बताओ ?


जली-कटी सुनाना
हस्तक्षेप करना
ताना मारना
आलोचना करना 

23. "घृणित" शब्द का क्या अर्थ है

प्रेम करना
नफरत करना
जलन करना
उपरोक्त सभी


जय हिन्द : जय हिंदी 
---------------------

Post a Comment

0 Comments