nana saheb ki putri class 9 mcq | नाना साहब की पुत्री mcq

nana saheb ki putri class 9 mcq



 MC

nana saheb ki putri class 9 mcq
नाना साहब की पुत्री mcq 


1. विद्रोही नेता नाना साहब ने कहाँ विद्रोह किया था?

(a) कानपुर में
(b) लखनऊ में
(c) दिल्ली में
(d) बिठूर में

उत्तर: (a) कानपुर में

2. नाना साहब के मकान को धवस्त करने की आज्ञा किसने दी थी?

(a) सेनापति ने।
(b) ब्रिटिश सरकार ने।
(c) भारतीय देशद्रोहियों ने।
(d) सर 'हे' ने|

उत्तर: (b) ब्रिटिश सरकार ने।

3. देवी मैना किसकी पुत्री थी?

(a) वीर कुँवर सिंह
(b) नाना साहब
(c) तांत्या टोपे
(d) रानी लक्ष्मीबाई

उत्तर: (b) नाना साहब

4. नाना कौन थे?

(a) बिठूर के शासक
(b) बिठूर के सेनानायक
(c) बिठूर के प्रधानमंत्री
(d) बिठूर के महामंत्री

उत्तर: (a) बिठूर के शासक

5. देवी मैना कहाँ रहती थी?


(a) कानपुर में
(b) बिठूर में
(c) दिल्ली में
(d) झाँसी में

उत्तर: (b) बिठूर में

6. हाऊस ऑफ़ लार्डस सभा में किसकी रिपोर्ट का मज़ाक बनाया गया था?

(a) जनरल अउटरम का
(b) सर टामस हे का
(c) जनरल गवर्नर का
(d) नाना साहब का

उत्तर: (b) सर टामस हे का

7. सेनापति कन्या के मुख से क्या सुनकर हैरान था?

(a) उसे मृत्यु का भय नहीं था।
(b) उसकी दिवंगत पुत्री मेरी और वो आपस में सखियाँ थी।
(c) वह जनरल अउटरम की हत्या की योजना बना रही थी।
(d) वे महल को वापस बनवा रही है|

उत्तर: (b) उसकी दिवंगत पुत्री 'मेरी' और वो आपस में सखियाँ थी।

8. अंग्रेज देवी मैना पर क्यों कुपित थे?

(a) वह एक विद्रोही थी|
(b) वह नाना साहब की पुत्री थी|
(c) वह भारतीय थी|
(d) वह राजकुमारी थी|

उत्तर: (b) वह नाना साहब की पुत्री थी|

9. सर टॉमस ‘हे’ कौन था?

(a) स्वतंत्रता सेनानी
(b) आम नागरिक
(c) अंग्रेज़ नेता
(d) अंग्रेज़ सेनापति

उत्तर: (d) अंग्रेज़ सेनापति

10. नाना साहब के टूटे हुए राजमहल के पास किसका ठिकाना था?

(a) अंग्रेजी सेना का
(b) पक्षियों का
(c) गरीबों का
(d) व्यपारियों का

उत्तर: (a) अंग्रेजी सेना का

11. मैना की अंतिम इच्छा क्या थी?

(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

उत्तर: (c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाए

12. प्रस्तुत पाठ में वर्णित विद्रोह भारत में कौन-से सन में हुआ था?


(a) सन् 1857
(b) सन् 1858
(c) सन् 1945
(d) सन् 1947

उत्तर: (a) सन् 1857

13. बालिका किस दुःख में डूबी हुई थी?

(a) पिता से दूर होने के
(b) महल टूटने के
(c) अकेले होने के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) महल टूटने के

14. देवी मैना को कहाँ लाकर कैद कर दिया गया?


(a) जेल में
(b) बिठूर के महल में
(c) कानपुर के किले में
(d) झाँसी के किले में

उत्तर: (c) कानपुर के किले में

15. पाठ के आधार पर अंग्रेज़ों द्वारा कहाँ भीषण हत्याकांड किया गया था?

(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) झाँसी में
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) कानपुर में

16. बालिका ने सेनापति से क्या प्रार्थना की थी?

(a) महल को संवारने की।
(b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।
(c) स्वयं के प्राणों की रक्षा की।
(d) पिता के प्राणों की रक्षा की|

उत्तर: (b) महल को ध्वस्त होने से रोकने की।

17. किसकी आज्ञा के बिना नाना साहब के महल पर दया दिखाना असंभव था?

(a) सेनापति के
(b) गवर्नर जनरल के
(c) विद्रोहियों के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) गवर्नर जनरल के

18. देवी मैना किनके प्रश्नों का उत्तर नहीं दे रही थी?

(a) सैनिकों क
(b) पिता के
(c) शिक्षक के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) सैनिकों के

19. अंग्रेज सरकार की आज्ञा पर देवी मैना को किसने गिरफ्तार किया?


(a) सेनापति ‘हे’ ने
(b) जनरल अउटरम ने
(c) सैनिकों ने
(d) विद्रोहियों ने

उत्तर: (b) जनरल अउटरम ने

20. सेनापति की पुत्री 'मेरी' किसकी सहेली थी?

(a) जनरल आउटरम की पुत्री की।
(b) लार्ड केनिंग की पुत्री की।
(b) सर टामस 'हे' की पुत्री की।
(d) नाना की पुत्री की|

उत्तर: (d) नाना की पुत्री की|

21.नाना साहब का राजमहल कहाँ था ?

(a) कानपुर में
(b) पूना में
(c) झांसी में
(d) बिठूर में

उत्तर: (d) बिठूर में

22.मैना को किस प्रकार मारा गया?

(a) गोली से
(b) फाँसी पर बढ़ाकर
(c) जलाकर
(d) भूखा रखकर

उत्तर: (c) जलाकर

23.मैना को कहाँ के किले में कैद किया गया?

(a) कानपुर
(b) आगरा
(c) सितारा
(d) ग्यालियर

उत्तर: (a) कानपुर

24.मैना की अंतिम इच्छा क्या थी?

(a) उसको उसके पिता से मिला दिया जाए
(b) उसको मारा न जाए
(c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय
(d) अंग्रेजों को भारत से भगा दिया जाए

उत्तर: (c) उसको अपने पिता के टूटे हुए महल के ढेर पर रोने दिया जाय

25.मैना जड़ पदार्थ मकान को क्यों बचाना चाहती थी?

(a) वह मकान ही उनकी एक मात्र संपत्ति थी
(b) वह उस मकान में निवास करना चाहती थी
(c) महल उनके पिता के स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रहे
(d) वह उस महल के स्थान पर और महल बनवाना चाहती थी

उत्तर: (c) महल उनके पिता के स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रहे

26.मैना के साथ निम्न में से किस जनरल की पुत्री पढ़ती थी?

(a) जनरल अउटरम
(b) सर टामस हे
(c) जनरल माउंटबेटन
(य) जनरल डाबर

उत्तर: (b) सर टामस हे

27.टाइम्स पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था ‘बड़े दुःख का विषय है कि भारत सरकार आज तक उस दुर्दांत नाना साहब को नहीं पकड़ सकी’ इस वाक्य में भारत सरकार से क्या आशय है?

(a) भारत सरकार से आशय अंग्रेजी हुकूमत से है जो उस समय भारत में शासन करते थे
(b) मारत सरकार से आशय भारत के राष्ट्रपति से है
(c) भारत सरकार से आशय केन्द्रीय मंत्रीमंडल से है
(d) पार सरदार आशय भारत के प्रधानमंत्री से है

उत्तर: (a) भारत सरकार से आशय अंग्रेजी हुकूमत से है जो उस समय भारत में शासन करते थे

28.मैना को किस जनरल द्वारा मारा गया?

(a) जनरल ‘हे’
(b) जनरल आउटरम
(c) जनरत इंट
(d) जनरल पिकासो

उत्तर: (b) जनरल आउटरम

29.जनरल ‘हे’ की पुत्री का क्या नाम था?

(a) मारिया
(b) मेरी
(c) सोनिया
(d) ग्रेसी

उत्तर: (b) मेरी

30.नाना साहब का पूरा नाम क्या था?

(a) धुन्दूपंत नाना साहब
(b) सुमित्रानंदन पंत नाना साहय
(c) पुन्दूपंत नाना पाटेकर
(d) शिवाजीराव नाना साहब

उत्तर: (a) धुन्दूपंत नाना साहब

31.मैना देवी किसकी पुत्री थी?


(a) तात्या टोपे की
(b) राम बहादुर की
(c) नाना साहब की
(d) जनरल हे की

उत्तर: (c) नाना साहब की

32.‘चपला देवी’ किस युग की लेखिका हैं?

(a) प्रसाद युग
(b) प्रेमचंद युग
(c) आधुनिक युग
(d) द्विवेदी युग

उत्तर: (d) द्विवेदी युग

33.‘नाना साहब की पुत्री मैना देवी को भस्म कर दिया गया’ पाठ किसने लिखा है?

(a) चमन बाई
(b) चपला देवी
(c) चंचला देवी
(d) चिम्मन देवी

उत्तर: (b) चपला देवी


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय

कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर गया। बिठूर में नाना साहब का राजमहल लूट लिया गया; पर उसमें बहुत थोड़ी संपत्ति अंग्रेजों के हाथ लगी। इसके बाद अंग्रेजों ने तोप के गोलों से नाना साहब का महल भस्म कर देने का निश्चय किया। सैनिक दल ने जब वहाँ तो लगायों, उस समय महल के बरामदे में एक अत्यन्त सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गयी। उसे देख कर अंग्रेज सेनापति को बड़ा आश्चर्य हुआ; क्योंकि महल लूटने के समय वह बालिका वहाँ कहीं दिखाई न दी थी।

34.कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर क्यों गया?

(a) कानपुर हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सेना का दल बिठूर में नाना साहब के महल को लूटने के लिए गया
(b) नाना साहब की पुत्री मैना की तलाश करने
(c) महल में छिपे सैनिकों की तलाश करने
(d) नाना साहब के महल पर कब्जा करने

उत्तर: (a) कानपुर हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सेना का दल बिठूर में नाना साहब के महल को लूटने के लिए गया

35.अंग्रेजों ने नाना साहब के महल को क्यों भस्म किया?

(a) वहाँ बहुत से सैनिक छिपे हुए थे
(b) उनको आशंका थी कि यदि महल सुरक्षित रहा तो इस पर कब्जा करना मुश्किल है
(c) अंग्रेज नाना साहब की हर निशानी को मिटा देना चाहते थे
(d) वे नाना साहब को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना चाहते थे

उत्तर: (c) अंग्रेज नाना साहब की हर निशानी को मिटा देना चाहते थे

36.किसे देखकर अंग्रेज सेनापति को आश्चर्य हुआ?

(a) महल को देखकर
(b) नाना साहब को देखकर
(c) अपने सैनिकों को देखकर
(d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

उत्तर: (d) बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

37.यह घटना किस सन् की है?

(a) सन् 1947 की
(b) सन् 1857 की
(c) सन् 1942 की
(d) सन् 1757 की

उत्तर: (b) सन् 1857 की

38.‘सेनापति’ पद में समास बताइए

(a) तत्पुरुष समास
(b) कर्मधारय समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) द्वंद्व समास

उत्तर: (a) तत्पुरुष समास

39. उपयुक्त शब्द/वाक्यांश से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) कानपुर में भीषण हत्याकांड के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल …………….. की ओर गया। (बिठूर/ग्वालियर)

उत्तर: बिठूर

(ख) उस बालिका ने बरामदे में खड़ी होकर अंग्रेज सेनापति को …………… बरसाने से मना किया। गोले /शोले )

उत्तर: गोले

(ग) ………… के अनुरोध से मुझे यह मकान गिराना। ही होगा। (सेनापति कर्तव्य)

उत्तर: कर्त्तव्य

(घ) यह सुनकर सेनापति हे के ………….. (पसीने आ गए / होश उड़ गए )

उत्तर: होश उड़ गए

(ङ) “लण्डन के मंत्रिमंडल का यह मत है कि नाना साहब का …………. तक मिटा दिया जाए। (स्मृति चिहन / महल)

उत्तर: स्मृति-चिह्न

(च) “कल ……………. के किले में भीषण हत्याकांड हो गया। (बीजापुर / कानपुर)

उत्तर: कानपुर।


40. गलत कथन के सामने (✗) सही कथन के सामने (✓) का निशान लगाइए।

(क) मैना नाना साहब की पुत्री थी।
उत्तर: (✓)

(ख) मैना को ग्वालियर के किले में कैद किया गया।
उत्तर: (✗)

(ग) बिठूर में तात्या टोपे का महल लूट लिया गया।
उत्तर: (✗)

(घ) सेनापति ने हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि कर्तव्य के अनरोध से मुझे यह मकान गिराना होगा।।
उत्तर: (✗)

(छ) सेनापति ‘हे’ मन में दुःखी होकर वहाँ से चला
उत्तर: (✓)

(च) मैना आर्त्र स्वर में बोली “मुझे कुछ समय दीजिए जिससे आज में यहाँ जी भरकर रो।
उत्तर: (✓)


41. आपके विरुद्ध जिन्होंने शस्त्र उठाए थे, वे दोषी हैं, यह कथन किसका है?

१. बालिका का
२. लेखिका का
३. रानी का
४. मेरी का

उत्तर: बालिका का

42. ‘नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया’ नामक पाठ के रचयिता हैं:

१. प्रेमचंद
२. महादेवी वर्मा
३. हजारी प्रसाद द्विवेदी
५. चपला देवी

उत्तर: चपला देवी

43. धुंधुपंत नाना साहब की पुत्री का क्या नाम था:

१. मैना
२. लेखा
३. रेखा
४. गहना

उत्तर: मैना

44. अंग्रेज़ों ने नाना साहब के किले को किससे उड़ाने का निर्णय लिया था?

१. बंदूकों से
२. टैंकों से
३. तोपों से
४. मिसाइलों से

उत्तर: तोपों से

45. बालिका ने किस भाषा में सेनापति को उत्तर दिया था?

१. उर्दू
२. हिंदी
३. अंग्रेजी
४. फारसी

उत्तर: अंग्रेजी

46. अंग्रेजी सेना का प्रधान सेनापति कौन था ?

१. जनरल अउटरम
२. जनरल हे
३. लॉर्ड कैनिंग
४. डलहौजी

उत्तर: जनरल अउटरम

47. नाना साहब से संबंधित एक भी चीज नहीं बचना चाहिए यह आदेश किसने दिया था?

१. लॉर्ड कैनिंग ने
२. जनरल हे ने
३. जनरल आउटरम
४. उपरोक्त सभी ने

उत्तर: लॉर्ड कैनिंग ने

48. नाना साहब के राज महल को कितनी देर में चूर-चूर कर दिया गया:

१. एक दिन
२. एक हफ्ता
३. एक घंटा
४. 2 हफ्ते

उत्तर: एक घंटा

49. टूटे हुए महल के ढेर पर रो रही मैना को किसने पहचाना?

१. जनरल आउटरम ने
२. जनरल हे ने
३. लॉर्ड कैनिंग ने
४. चपला देवी ने

उत्तर: जनरल आउटरम ने

50. सेनापति ‘हे’ पर अंग्रेजी सरकार द्वारा किस प्रकार का आरोप लगाया गया?

१. वह देशद्रोही है
२. उन्होंने रिश्वत खाई है
३. वह बालिका के सौंदर्य में मोहित हो गए हैं
४. उनका अब काम करने का मन नहीं है

उत्तर: वह बालिका के सौंदर्य में मोहित हो गए हैं

51. उस समय की भारत सरकार नाना साहब को पकड़ नहीं सकी थी। यह समाचार किस समाचार पत्र ने छापा था?

१. अमेरिका ‘टाइम्स’
२. इंडियन ‘टाइम्स’
३. पाकिस्तान ‘टाइम्स’
४. लंदन ‘टाइम्स’

उत्तर: लंदन ‘टाइम्स’

52. मैना के पास ‘मेरी’ की कौन-सी निशानी थी?

१. कपड़े
२. हार
३. चिट्ठी
४. फोन

उत्तर: चिट्ठी

53. नाना साहब महल छोड़ते समय किसे अपने साथ लेकर नहीं गए?

१. अपनी पुत्री को
२. अपने पुत्र को
३. अपनी मां को
४. अपनी पत्नी को

उत्तर: अपनी पुत्री को

54. मैना के जलने का समाचार किस महाराष्ट्रीय वेत्ता ने दिया था?

१. शिव राज
२. महादेव
३. ओम प्रकाश
४. राज कुमार

उत्तर: महादेव

55. मैना जड़ पदार्थ मकान को क्यों बचाना चाहती थी?

वह मकान ही उनकी एक मात्र संपत्ति थी
वह उस मकान में निवास करना चाहती थी
महल उनके पिता के स्मृति चिह्न के रूप में सुरक्षित रहे
वह उस महल के स्थान पर और महल बनवाना चाहती थी

56. ‘चपला देवी’ किस युग की लेखिका हैं?

प्रसाद युग
प्रेमचंद युग
आधुनिक युग
द्विवेदी युग

57. ‘नाना साहब की पुत्री मैना देवी को भस्म कर दिया गया’ पाठ किसने लिखा है?

चमन बाई
चपला देवी
चंचला देवी
चिम्मन देवी

कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर गया। बिठूर में नाना साहब का राजमहल लूट लिया गया; पर उसमें बहुत थोड़ी संपत्ति अंग्रेजों के हाथ लगी। इसके बाद अंग्रेजों ने तोप के गोलों से नाना साहब का महल भस्म कर देने का निश्चय किया। सैनिक दल ने जब वहाँ तो लगायों, उस समय महल के बरामदे में एक अत्यन्त सुंदर बालिका आकर खड़ी हो गयी। उसे देख कर अंग्रेज सेनापति को बड़ा आश्चर्य हुआ; क्योंकि महल लूटने के समय वह बालिका वहाँ कहीं दिखाई न दी थी।

58. कानपुर में भीषण हत्याकांड करने के बाद अंग्रेजों का सैनिक दल बिठूर की ओर क्यों गया?

कानपुर हत्याकांड के बाद अंग्रेजी सेना का दल बिठूर में नाना साहब के महल को लूटने के लिए गया|
नाना साहब की पुत्री मैना की तलाश करने
महल में छिपे सैनिकों की तलाश करने
नाना साहब के महल पर कब्जा करने

59.अंग्रेजों ने नाना साहब के महल को क्यों भस्म किया?वहाँ बहुत से सैनिक छिपे हुए थे

वहाँ बहुत से सैनिक छिपे हुए थे
उनको आशंका थी कि यदि महल सुरक्षित रहा तो इस पर कब्जा करना मुश्किल है
अंग्रेज नाना साहब की हर निशानी को मिटा देना चाहते थेcorrect
वे नाना साहब को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना चाहते थे

60. किसे देखकर अंग्रेज सेनापति को आश्चर्य हुआ?

महल को देखकर
नाना साहब को देखकर
अपने सैनिकों को देखकर
बरामदे में खड़ी सुंदर बालिका को देखकर

61. ‘सेनापति’ पद में समास बताइए ?

सम्प्रदान तत्पुरुष समास
करण  तत्पुरुष समास
अपादान तत्पुरुष समास
सम्बन्ध तत्पुरुष समास




जय हिन्द : जय हिंदी 
---------------------------------

Post a Comment

0 Comments