हिंदी व्याकरण बहु विकल्पीय प्रश्न
hindi grammar
M C Q
(1) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।
(A)कर्तृवाच्य
(B)कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(2) वहाँ जाओ।
(A)निषेधवाचक
(B)अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D)प्रश्नवाचक
(3) जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(4) मोहन नहीं आने वाला है।
(A)बलदायक
(B)संदेहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D)नकारार्थक
उत्तर : (D)
(5) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?
(A) लड़कियों ने माँ को देखा
(B) उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D) यह काम तुमसे ही संभव है
उत्तर : (B)
(6) निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A) सीता कपड़ा सीती है
(B) यहाँ बैठा नहीं जाता
(C) कपड़ा सिया जाता है
(D) मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
उत्तर : (B)
(7 ) निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)मोहन पुस्तक पढ़ता है
(B)आपके द्वारा मालूम हुआ
(C) नींद नहीं आती
(D)पुस्तक पढ़ी गई
उत्तर : (A)
(8 ) निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-
(A)उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया
(B)सुबह हुई और वह आ गया
(C) राहुल धीरे-धीरे लिखता है
(D)जो बड़े है, उन्हें सम्मान दो
उत्तर : (C)
(9 ) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
उत्तर : (D)
(10) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
उत्तर : (D)
(11) किस वाक्य में क्रिया सामान्य भूतकाल में है ?
(A)उसने पुस्तक पढ़ी
(B)उसने पुस्तक पढ़ी है।
(C)उसने पुस्तक पढ़ी थी।
(D)उसने पुस्तक पढ़ी होगी।
उत्तर : (A)
(12) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)गेहूँ पिस रहा है।
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C)मदन गोपाल को हँसा रहा है।
(D)राम पत्र लिखता है।
उत्तर : (A)
(13) सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है-
(A)सीता बाजार जाती होगी
(B)रमेश ने समाचार-पत्र पढ़ा
(C)वर्षा हो रही थी
(D)वह कलकत्ता जाता है
उत्तर : (D)
(14) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)श्याम भात खाता है
(B)ज्योति रोती है
(C)मैंने उसे पुस्तक दी
(D)उसकी कमीज है
उत्तर : (B)
(15) निम्नलिखित में विकारी शब्द कौन-से है ?
(A)संज्ञा-सर्वनाम-विशेषण-क्रिया
(B)तत्सम-तद्भव-देशज-विदेशज
(C)क्रिया विशेषण-संबंधबोधक-विस्मयादिबोधक
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(16 ) अविकारी शब्द होता है-
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)अव्यय
उत्तर : (D)
(17 ) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है ?
(A)सूर्योदय
(B)नीला
(C)विगत
(D)धीरे-धीरे
उत्तर : (D)
(18) अव्यय के कितने भेद है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
उत्तर : (B)
(19) किस एक वाक्य में क्रिया-विशेषण प्रयुक्त हुआ है ?
(A)वह धीरे से बोलता है
(B)वह काला कुत्ता है
(C)रमेश तेज धावक है
(D)सत्य वाणी सुन्दर होती है
उत्तर : (A)
(20) 'बृहत्' विशेषण का शुद्ध उत्तमावस्था है-
(A)बृहतर
(B)बृहतम
(C)बृहत्तम
(D)बृहत्तर
उत्तर : (A)
(21) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) गुणी मनुष्य कहता है
(B) कि मैं विविध प्रकार के दुःखों को
(C) सहन करके भी दुःखी नहीं हूँ।
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (A) साहसी मनुष्य कहता है
(22) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) फूल में सुगंध
(B) होती है और
(C) तितली के पास सुन्दर पंख
(D) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (C) तितली के सुन्दर पंख
(23) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)अध्यापक ने
(B) आज हमारे को
(C) नया पाठ पढ़ाया
(D) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (B) आज हमें
(24) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)बुरा से बुरा आदमी
(B) भी सम्मान
(C) चाहता है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (A)बुरे से बुरा
(25) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)जिस प्रकार आभूषणों के द्वारा
(B) शरीर की शोभा बढ़ जाता है
(C) उसी प्रकार अलंकारों से
(D) भाषा में लालित्य आ जाता है।
(E) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (B) शरीर की शोभा बढ़ जाती है
(26) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)सीता राम की
(B) आज्ञाकारी
(C) पत्नी थी
(D) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (B) आज्ञाकारिणी
(27) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A)व्यक्ति के हर प्रकार के कष्टों को
(B) वह पल भर में
(C) दूर करती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (A) व्यक्ति के हर प्रकार के कष्ट को
(28) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)मैं गाने की कसरत करता हूँ।
(B)मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(C)मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
(D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।
उत्तर : (B)
(29) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A)वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(B)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होती है।
(C)वन में प्रातः काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
(D) वन में प्रातः काल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
उत्तर : (A)
(30) अंगूठी का नग होना का अर्थ है-
(A)बहुत सुन्दर
(B)छिपा हुआ
(C)बहुत प्रिय
(D) अनुरूप जोड़ा होना
उत्तर : (D)
(31) 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द है ?
(A)चीनी
(B)डच
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
उत्तर : (D)
(32) 'संकर' शब्द का अर्थ है-
(A)तत्सम शब्द
(B)तद्भव शब्द
(C) विदेशी शब्द
(D) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
उत्तर : (D)
(33) 'रेलगाड़ी' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
उत्तर : (D)
(34) 'दर्शन' का तद्भव रूप है-
(A)दर्सन
(B)दरसन
(C) दर्स
(D) दस्र्न
उत्तर : (B)
(35) 'संधि' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
उत्तर : (A)
(36) 'लोटा' शब्द है-
(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
उत्तर : (B)
(37) 'कमल' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(38) 'पाठशाला' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(39) 'दशानन' किस प्रकार का शब्द है ?
(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(40) निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
(A)चाय
(B)रिक्शा
(C)कमरा
(D)कैंची
उत्तर : (D)
(41) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-
(A)बारात
(B)वर्षा
(C)हाथी
(D)आँसू
उत्तर : (B)
(42) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)विशेष्य
उत्तर : (A)
(43) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?
(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
उत्तर : (A)
(44) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा
उत्तर : (C)
(45) भारतीय शब्द का बहुवचन है-
(A)भारतीयों
(B)भारतिओं
(C)भारतीयों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(46) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A)सूर्याणी
(B)सूर्या
(C)सूर्यायी
(D)सूर्यों
उत्तर : (B)
(47) 'बुढ़ापा' भी एक प्रकार का अभिशाप है- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा बताइए-
(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(48)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?
(A)क्रुद्ध
(B)क्रोध
(C)क्रोधी
(D)क्रोधित
उत्तर : (B)
(49) 'आँसू' का बहुवचन क्या होगा ?
(A)आँसू
(B)आँसूएँ
(C)आँसुओं
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(50) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए-
(A)बुढ़ापा
(B)जड़ता
(C)घटना
(D)दया
उत्तर : (A)
(51) स्थावर का विलोम शब्द है-
(A)सचल
(B) चंचल
(C)चेतन
(D)जंगम
उत्तर : (D)
(52) अथ का विलोम शब्द है-
(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
उत्तर : (B)
(53) अथ का विलोम शब्द है-
(A)अन्त
(B) इति
(C)अर्थ
(D)अध
उत्तर : (B)
(54) भूषण का विलोम शब्द है-
(A)विष्णु
(B) भूशक
(C)दूषण
(D)भूषा
उत्तर : (C)
(55) अवनि का विलोम शब्द है-
(A)आसमान
(B)आकाश
(C)अम्बर
(D)गगन
उत्तर : (C)
(56) हेय का विलोम शब्द है-
(A)हास्य
(B)हार
(C)ग्राम्य
(D)ग्राहय
उत्तर : (D)
(57) चिरंतन का विलोम शब्द है-
(A)अलौकिक
(B)लौकिक
(C)नश्वर
(D)नैसर्गिक
उत्तर : (C)
(58) निम्नलिखित में जो जोड़ा विपरीतार्थक नहीं है उसे चुने।
(A)आय-व्यय
(B)सरल-कठिन
(C)गुरु-लघु
(D)धर्म-अधम
उत्तर : (D)
(459) ब्रह्म का विपरीतार्थक शब्द है-
(A)जीव
(B)माया
(C)जगत
(D)अज्ञान
उत्तर : (A)
(460) उद्धत का विलोम शब्द है-
(A)सौम्य
(B)सौख्य
(C)उत्तम
(D)कोमल
उत्तर : (A)
(61) निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A)गेहूँ पिस रहा है
(B)मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D)राम पत्र लिखता है
उत्तर : (A)
(62) 'वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है'।
इस वाक्य का बिना अर्थ बदले निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा।
(A)वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(B)उसके सम्मान उसकी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है
(C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है
(D)अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती
उत्तर : (B)
(63) निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?
(A)मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ
(B)लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है
(C) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी
(D)मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें
उत्तर : (B)
(64) उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)प्रश्नवाचक वाक्य
उत्तर : (C)
(65) निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
उत्तर : (C)
(66) निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?
(A)(.)
(B)(;)
(C) (,)
(D)(।)
उत्तर : (B)
(67) अरे ! उसने तो कमाल कर दिया।
(A)निषेधवाचक
(B)प्रश्नवाचक
(C) विस्मयबोधक
(D)इच्छावाचक
उत्तर : (C)
(68) ''राम घर गया। उसने माँ को देखा।'' का संयुक्त वाक्य बनेगा।
(A)राम ने घर जाकर माँ को देखा
(B) राम घर गया और उसने माँ को देखा
(C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
(69) वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो।
(A)सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(70) वाक्य के घटक होते है-
(A)उद्देश्य और विधेय
(B) कर्त्ता और क्रिया
(C) कर्म और क्रिया
(D)कर्म और विशेषण
उत्तर : (A)
(71) 'क', 'ग', 'ज', 'फ' ध्वनियाँ किसकी हैं ?
(A)संस्कृत की
(B)अरबी-फारसी की
(C)अंग्रेजी की
(D)दक्षिणी भाषाओं की
उत्तर : (B)
(72) हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
(A)50
(B)51
(C)52
(D)53
उत्तर : (C)
(73) हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(A)क
(B)छ
(C)त्र
(D)ज्ञ
उत्तर : (A)
(74) 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?
(A)ज + ञ
(B)ज् + ञ
(C)ज + ध
(D)ज + न्य
उत्तर : (B)
(75) अघोष वर्ण कौन-सा है ?
(A)अ
(B)ज
(C) ह
(D)स
उत्तर : (D)
(76) 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A)मूर्द्धा
(B)कंठ
(C) तालु
(D)दंत
उत्तर : (B)
(77) इनमें संयुक्त व्यंजन कौन-सा है ?
(A)ढ़
(B)ज्ञ
(C) त
(D)ड़
उत्तर : (B)
(78) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण उच्चारण की दृष्टि से दंत्य नहीं है ?
(A)त
(B)न
(C) द
(D)ट
उत्तर : (D)
(79) जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है, उन्हें क्या कहते है ?
(A)अनुस्वार
(B)अयोगवाह
(C)अंतःस्थ
(D)अकारांत
उत्तर : (D)
(80) 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)क् + ष
(B)क् + च
(C)क् + छ
(D)क् + श
उत्तर : (A)
(81) 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?
(A)मूल स्वर
(B)घोष वर्ण
(C)संयुक्त वर्ण
(D)तालव्य
उत्तर : (C)
(82) निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?
(A)अ
(B)उ
(C)ए
(D)ञ
उत्तर : (D)
(83) निम्नलिखित में कौन ट वर्ग नहीं है ?
(A)ठ
(B)ढ
(C)ण
(D)घ
उत्तर : (D)
(84) हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है-
(A)32
(B)34
(C)33
(D)36
उत्तर : (C)
(85) निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?
(A)आ
(B)इ
(C)ज
(D)ढ
उत्तर : (A)
(86) निम्नलिखित में से कौन अयोगवाह है ?
(A)विसर्ग
(B)महाप्राण
(C)संयुक्त व्यंजन
(D)अल्पप्राण
उत्तर : (A)
(87) 'छ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है-
(A)दन्त्य
(B)ओष्ठ्य
(C)तालव्य
(D)वत्स्र्य
उत्तर : (C)
(88) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(A)क्ष
(B)ष
(C)त्र
(D)ज्ञ
उत्तर : (B)
(89) तालव्य व्यंजन है-
(A)च, छ, ज, झ
(B)ट, ठ, ड, ढ
(C)त, थ, द, ध
(D)प, फ, ब, भ
उत्तर : (A)
(90) य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन है ?
(A)तालव्य
(B)उष्म
(C)अन्तःस्थ
(D)ओष्ठ्य
उत्तर : (C)
(91) जिस तर्क का कोई जवाब न हो
(A)जोरदार
(B)तीखा
(C)सटीक
(D)अकाट्य
उत्तर : (D)
(92) ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो
(A)अरोगी
(B)अतिरोगी
(C)विरोगी
(D)असाध्य
उत्तर : (D)
(93) ताजमहल .... का अदभुत नमूना है।
(A)शिल्पकला
(B)मूर्तिकला
(C)चित्रकला
(D)स्थापत्यकला
उत्तर : (D)
(94) उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख .... है।
(A)कहानीकार
(B)निबंधकार
(C)उपन्यासकार
(D)नाटककार
उत्तर : (D)
(95) रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ....जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।
(A)दर्शन
(B)संगीत
(C)साहित्यिक
(D)चित्रकला
उत्तर : (C)
(96) अनथक परिश्रम और सतत....से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।
(A)व्यवसाय
(B)अध्यवसाय
(C)समवाय
(D)संकाय
उत्तर : (B)
(97) केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का..... नहीं कर सकता।
(A)अमर्ष
(B)उन्मेष
(C)पीयूष
(D)प्रत्यूष
उत्तर : (B)
(98) देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा....है।
(A)दयनीय
(B)अनुकरणीय
(C)शोभनीय
(D)हास्यास्पद
उत्तर : (B)
(99) कमल का .... सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं।
(A)सौम्य
(B)रम्य
(C)सौरभ
(D)सुकुमार
उत्तर : (C)
(100) विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ....होती जा रही है।
(A)दुर्गम
(B)दुर्लभ
(C)विलम्ब
(D)अलभ्य
उत्तर : (B)
जय हिंद: जय हिंदी
----------------------------
0 Comments