aatmkathya class 10 mcq | आत्मकथ्य mcq

aatmkathya class 10 mcq | आत्मकथ्य mcq

aatmkathya class 10 mcq 
आत्मकथ्य mcq 

  M C Q  


1. ‘विडंबना’ में छिपा अर्थ बताइए।

(a) दुर्भाग्य
(b) निराशा और उपहास दोनों
(c) छल
(d) कातर

उत्तर: (b) निराशा और उपहास दोनों

2.‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ’ पंक्ति में निहित अलंकार स्पष्ट कीजिए।

(a) दृष्टांत अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) प्रश्न अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

उत्तर: (c) प्रश्न अलंकार

3.कवि कैसा स्वप्न देखकर जाग गया ?

(a) डरावना
(b) सुखद स्वप्न
(c) दुःखद स्वप्न
(d) ऐसा स्वप्न जिसकी उन्हें प्राप्ति ही नहीं हुई

उत्तर: (d) कवि जिसे चाहता था वह उसे स्वप्न में भी नही मिल पाया।

4.‘मुसक्या कर’ का प्रयोग किस प्रकार का है ?

(a) छायावादी प्रयोग
(b) ठेठ बनारसी प्रयोग
(c) खड़ी बोली का प्रयोग
(d) अवधी का प्रयोग

उत्तर: (b) ठेठ बनारसी प्रयोग

5.कवि ने भोर को कैसा माना है ?

(a) सुखद
(b) सुहावना
(c) प्रेम और लाली से मुक्त
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

6.कवि अपने जीवन की सुखद स्मृति को किस रूप में देखता है ?

(a) पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा
(b) दुःखी कर देने वाले पल के रूप में
(c) अपनी पत्नी के रूप में
(d) अपनी प्रेयसी के रूप में

उत्तर: (a) पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा

7.‘सीवन’ को उधेड़ने का अर्थ क्या है ?

(a) हृदय को चीरकर दिखाना
(b) दिल को ठेस पहुँचाना
(c) मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना
(d) दूध का दूध पानी का पानी कर देना

उत्तर: (c) मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना

8.‘कथा’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?

(a) अपने मित्रों के लिए
(b) अपने जीवन इतिहास के लिए
(c) अपने अंतर्मन के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) अपने अंतर्मन के लिए

9.‘कथा’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

(a) रास्ता
(b) प्रियतम
(c) जीवन
(d) गुदड़ी

उत्तर: (d) गुदड़ी

10.‘छोटे से जीवन की कैसे बड़ी कथाएँ आज कहूँ’ इस पंक्ति से जयशंकर प्रसाद के स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है ?

(a) वे बड़े कवि नहीं थे
(b) वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था
(c) उन्होंने अभी-अभी साहित्य जगत् में कदम रखा था
(d) वे अपने आपको बड़ा साहित्यकार समझते थे

उत्तर: (b) वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था

11.कवि ने अपनी कथा को कैसा माना है ?

(a) टेढ़ी
(b) भोली और सीधी-साधी
(c) रहस्यमय
(d) प्रेरणाप्रद

उत्तर: (b) भोली और सीधी-साधी

12.कवि की मौन व्यथा हृदय में क्या कर रही है ?

(a) थककर सो रही है
(b) हृदय को पीड़ित कर रही है
(c) किसी भूचाल की प्रतीक्षा कर रही है
(d) जागने का इंतजार कर रही है

उत्तर: (a) थककर सो रही है

13.‘आत्म-कथ्य’ कविता में कौन-सा गुण विद्यमान है ?

(a) ओजगुण
(b) प्रसादगुण
(c) माधुर्यगुण
(d) सगुण भक्ति

उत्तर: (b) प्रसादगुण

14.जयशंकर प्रसाद किस वाद के प्रवर्तक कवि थे ?

(a) छायावाद
(b) प्रयोगवाद
(c) प्रगतिवाद
(d) हालावाद

उत्तर: (a) छायावाद

15.प्रसाद जी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

(a) सन् 1889 में लखनऊ में
(b) सन् 1836 में काशी में
(c) सन् 1889 में काशी में
(d) सन् 1903 में छपरा में

उत्तर: (c) सन् 1889 में काशी में।

16.निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है ?

(a) कामायनी
(b) परशुराम की प्रतीक्षा
(c) आँसू
(d) प्रेम-पथिक

उत्तर: (b) परशुराम की प्रतीक्षा

17.निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रसाद जी का नहीं है ?

(a) कंकाल
(b) तितली
(c) इरावती
(d) पुनर्नवा

उत्तर: (d) पुनर्नवा

18.‘आत्मकथ्य’ कविता में ‘मधुप’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?

(a) भौरे के लिए
(b) कवि ने अपने मन के लिए किया है
(c) विचलित व्यक्ति के लिए
(d) चंचल व्यक्ति के लिए

उत्तर: (b) कवि ने अपने मन के लिए किया है

19.‘पत्तियों का मुरझाना’ किस ओर संकेत करता है ?

(a) सूखे की ओर
(b) पेड़ के सूखने की ओर
(c) मन में उत्पन्न दुःख और आनंद के भावों के मिट जाने की ओर
(d) मृत्यु की ओर

उत्तर: (c) मन में उत्पन्न दुःख और आनंद के भावों के मिट जाने की ओर

20.कवि ने ‘असंख्य जीवन इतिहास’ किसे कहा है ?

(a) मानव मन में उत्पन्न विचार
(b) महापुरुषों की दास्तान
(c) इतिहास के अनेक ग्रंथ
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मानव मन में उत्पन्न विचार

21.‘रीती गागर’ का प्रतीकार्थ क्या है ?

(a) खाली घड़ा
(b) विचार-शून्य मन
(c) अपशकुन का प्रतीक
(d) अभावग्रस्त जीवन का प्रतीक

उत्तर: (d) अभावग्रस्त जीवन का प्रतीक

22.‘आत्मकथ्य’ कविता की भाषा कैसी है ?

(a) प्रतीकात्मक
(b) संस्कृत निष्ठ
(c) गूढ़
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

आत्मकथ्य कविता की भाषा प्रतीकात्मक, गूढ़ एवं संस्कृत निष्ठ है।

23.‘आत्मकथ्य’ कविता की भाषा कैसी है ?

(a) वर्णनात्मक शैली
(b) विवेचनात्मक शैली
(c) आत्मकथात्मक एवं छायावादी शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) आत्मकथात्मक एवं छायावादी शैली

24.‘अरी सरलते’ के प्रयोग से कवि का क्या भाव प्रकट हुआ है ?

(a) अपनत्व का भाव
(b) विद्वेष का भाव
(c) अनासक्ति का भाव
(d) निर्लिप्तता का भाव

उत्तर: (a) अपनत्व का भाव

25.‘उज्ज्वल गाथा’ में निहित प्रतीकार्थ स्पष्ट कीजिए।

(a) इस प्रयोग से कवि का अलगाव भाव प्रकट होता है
(b) इस प्रयोग से कवि प्रेम और अपनत्व का भाव प्रकट होता है
(c) इस प्रयोग से पता चलता है कि वे भौतिक सुखों में लिप्त नहीं थे
(d) वे किसी को अपने बारे में कुछ नहीं बताना चाहते थे

उत्तर: (b) इस प्रयोग से कवि प्रेम और अपनत्व का भाव प्रकट होता है

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
aatmkathya class 10 question answer




 1 


मधुप गुन-गुना कर कह जाता 
कौन कहानी यह अपनी,

मुरझाकर गिर रहीं पत्तियाँ 
देखो कितनी आज घनी।

इस गंभीर अनंत-नीलिमा में 
असंख्य जीवन-इतिहास

यह लो, करते ही रहते हैं 
अपना व्यंग्य-मलिन उपहास

तब भी कहते हो कह डालूँ 
दुर्बलता अपनी बीती।

तुम सुनकर सुख पाओगे, 
देखोगे यह गागर रीती।

किंतु कहीं ऐसा न हो कि 
तुम ही खाली करने वाले

अपने को समझो, मेरा 
रस ले अपनी भरने वाले।



1. कवि ने यहाँ अपने जीवन के किस पक्ष का उल्लेख किया है ?

(a) सुखद पक्ष का
(b) दुःखद पक्ष क
(c) बचपन का
(d) वृद्धावस्था का

उत्तर: (b) दुःखद पक्ष का

2.पत्तियों का मुरझाना किस ओर संकेत करता है ?

(a) मृत्यु की ओर
(b) सूखे की ओर
(c) ढलती उम्र एवं जीवन के आनंद की समाप्ति की ओर
(d) जीवन की कठिनाइयों की ओर

उत्तर: (c) ढलती उम्र एवं जीवन के आनंद की समाप्ति की ओर।

3.मधुप किसे कहा गया है ?

(a) मन रूपी भौरे को
(b) भौरे को
(c) शहद पीने वाले को
(d) इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर: (a) मन रूपी भौरे को।

4.कवि ने गागर रीति किसे कहा है?

(a) खाली घड़े को
(b) अभावपूर्ण जिन्दगी को
(c) अज्ञानता को
(d) अपने रिक्त जीवन को |

उत्तर: (d) अपने रिक्त जीवन को।

5.यह किस काल की रचना है?

(a) भक्तिकाल
(b) रीतिकाल
(c) छायावादी युग
(d) आदिकाल |

उत्तर: (c) छायावादी युग



 2 




यह विडंबना! अरी सरलते 
तेरी हँसी उड़ाऊँ मैं।

भूलें अपनी या प्रवंचना 
औरों की दिखलाऊँ मैं।

उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ, 
मधुर चाँदनी रातों की।

अरे खिल-खिला कर हँसते 
होने वाली उन बातों की।

मिला कहाँ वह सुख जिसका 
मैं स्वप्न देखकर जाग गया।

आलिंगन में आते-आते 
मुसक्या कर जो भाग गया।

जिसके अरुण-कपोलों की 
मतवाली सुंदर छाया में।

अनुरागिनी उषा लेती थी 
निज सुहाग मधुमाया में।



1. कवि यहाँ किस विडंबना की बात कर रहा है ?

उत्तर संकेत-

  • कवि अपने जीवन की कथा लोगों को कैसे बताए
  • कवि अपनी हँसी नहीं उड़वाना चाहता
  • कवि अपने साथ हुए विश्वासघात को उजागर नहीं करना चाहता था।


2. कवि अपने जीवन की उज्ज्वल गाथा क्यों नहीं गाना चाहता?

उत्तर संकेत-

  • कवि का जीवन सुखद नहीं रहा
  • कवि जिसे पाना चाहता था वह सुख उन्हें नहीं मिला | 
  • कवि अपने क्षणिक सुखों को अपने जीवन का संबल बनाना चाहता है।


3.कवि के जीवन में सुख किस प्रकार आए ?

उत्तर संकेत-

  • स्वप्न की भांति
  • उनको सुख प्राप्त ही नहीं


4.कवि जीवन में कैसे सुखों की कामना करता था ?

उत्तर संकेत-

  • ऐसे सुख जो उनको आनंद-विभोर कर दें
  • उनको प्रिया का साथ मिले।


5.उज्ज्वल गाथा में निहित प्रतिकार्थ स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर संकेत-

कवि ऐसा कहकर अपने हृदय का अपनत्व प्रकट करता है।




 3 


उसकी स्मृति पाथेय बनी है 
थके पथिक की पंथा की।

सीवन को उधेड़ कर देखोगे 
क्यों मेरी कंथा की ?

छोटे से जीवन की कैसे 
बड़ी कथाएँ आज करें

क्या यह अच्छा नहीं कि 
औरों की सुनता मैं मौन रहूँ?

सुनकर क्या तुम भला करोगे 
मेरी भोली आत्म-कथा?

अभी समय भी नहीं, 
थकी सोई है मेरी मौन व्यथा।


1.कवि एवं कविता का नाम लिखिए ।

उत्तर-कवि : जयशंकर प्रसाद| कविता : आत्मकथ्य।

2.कवि ने किसको पाथेय माना है?

उत्तर संकेत-

  • जीवन में सुखद क्षणों को
  • वह सुखद समय जो स्वप्न की भाँति उनके जीवन में आया।


3.‘सीवन’ को उधेड़ने से कवि का क्या आशय है?

उत्तर संकेत-

  • पुरानी बातों को दोहराना
  • दुःख को बढ़ाना।


4.कवि मौन रहना क्यों चाहता है?

उत्तर संकेत-

  • कवि के पास अपनी कथा सुनाने के लिए कुछ नहीं
  • कवि अपने को बड़ा कवि नहीं मानता
  • कवि दूसरों की सुनना ज्यादा अच्छा समझता


5.कवि अपनी व्यथा को मौन ही रखना चाहता है, क्यों?

उत्तर संकेत-

  • व्यथा जागेगी तो पीड़ा पहुँचेगी
  • कवि अपने जीवन को और दुखी नहीं बनाना नहीं चाहता।



aatmkathya class 10 question answer 
aatmkathya class 10 prashnottar

लघूत्तरीय प्रश्न

1.कवि ने मधुप, पत्तियाँ, अनंत नीलिमा और जीवन इतिहास का प्रयोग क्यों किया है ?


उत्तर संकेत-

  • अपने दुख को प्रकट करने के लिए
  • अपनी भावनाओं को शब्द देने के लिए।


2.गागर रीती से कवि का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर संकेत-

  • अभावग्रस्त जीवन
  • जीवन में सुखों का अभाव।


3.विडंबना में छिपा अर्थ स्पष्ट कीजिए ।

उत्तर संकेत-

  • दूसरों का उपहास उड़ाना निराशा की बात है
  • कवि ऐसा नहीं कर सकता।


4.सीवन को उधेड़ने से कवि का क्या तात्पर्य है ?

उत्तर संकेत-

  • हृदय में छिपी पुरानी बातों को उजागर करना
  • पुरानी बातों को फिर दोहराना।


5.कवि किस की हँसी नहीं उड़ाना चाहता?

उत्तर संकेत-

  • अपनी दुर्बलताओं की
  • अपने मित्रों की।


6.कवि अपनी कथा कहने के प्रस्ताव को क्या कहकर ठुकरा देता है ?

उत्तर संकेत-

  • उनकी मौन व्यथा सोई पड़ी है
  • उसे सोने दो अभी कथा कहने का समय भी नहीं है।


7.निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए –

मिला कहाँ वह सुख जिसका 
मैं स्वप्न देखकर जाग गया।

आलिंगन में आते-आते 
मुसक्या कर जो भाग गया।

जिसके अरुण कपोलों की 
मतवाली सुंदर छाया में ।

अनुरागिनी उषा लेती थी 
निज सुहाग मधुमाया में।

उत्तर संकेत-

  • कवि के जीवन में सुख स्वप्न की भाँति आए जो स्थिर नहीं रहे
  • कवि की प्रेयसी बहुत सुंदर थी; जिसे भुलाना उनके लिए असंभव है।



1. कवि ने ‘आत्मकथ्य’ कविता में संसार को क्या कहा है?

(a) शाश्वत
(b) धनी
(c) नश्वर
(d) सनातन

उत्तर: (c) नश्वर

2. कवि के जीवन के सारे दुःख-दर्द और अभाव अब कैसे हैं?

(a) मौन
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मौन

3. गहरे नीले आकाश में अनगिनत लोगों ने क्या लिखे हैं ?

(a) आत्मकथा
(b) कविता
(c) कहानियाँ
(d) गीत

उत्तर: (a) आत्मकथा

4. कवि ने ‘मधुप’ किसे कहा है?

(a) मन को
(b) भौंरा को
(c) धन को
(d) आकाश को

उत्तर: (a) मन को

5. कवि ने अपने मन को किसका रूप दिया है?

(a) भँवरे
(b) गीतकार
(c) कोयल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) भँवरे

6. ‘गागर रीती’ से कवि का क्या तात्पर्य है?

(a) खाली घड़ा
(b) छोटी गागर
(c) सुखों से खाली जीवन
(d) भरा हुआ घड़ा

उत्तर: (c) सुखों से खाली जीवन

7. कवि के जीवन की गागर कैसी है?

(a) रंगीन
(b) खाली
(c) भरी
(d) सुनहरी

उत्तर: (b) खाली

8. कवि ने ‘मधुर चाँदनी रात’ किसे कहा है?

(a) अपने जीवन की मीठी यादों को
(b) सुहावनी चाँदनी रात को
(c) आनंददायक रात को
(d) जीवन की खुशी को

उत्तर: (a) अपने जीवन की मीठी यादों को

9. कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहते हैं?

(a) मधुर
(b) उग्र
(c) कोमल
(d) सरल

उत्तर: (d) सरल

10. कवि के आलिंगन में आते-आते कौन रह गया?

(a) माँ
(b) पुत्री
(c) प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) प्रेमिका

11. कवि अपनी आत्मकथा क्यों नहीं लिखना चाहता?

(a) उसके जीवन में सुख-ही-सुख थे
(b) उसके जीवन में केवल दुर्बलताएँ थीं
(c) उसके जीवन में गरीबी थी
(d) उसका जीवन आदर्श था

उत्तर: (b) उसके जीवन में केवल दुर्बलताएँ थीं

12. कवि किसका स्वप्न देखकर जाग गया था?

(a) धन का
(b) पारिवारिक जीवन का
(c) स्मृतियों का
(d) सुख का

उत्तर: (d) सुख का

13. कवि ने अपनी आत्मकथा को कैसी बताया है?

(a) महान
(b) प्रभावशाली
(c) भोली
(d) चंचल

उत्तर: (c) भोली

14. कवि के द्वारा अपनी आत्मकथा न लिखने का क्या कारण है?

(a) उसे आत्मकथा लिखनी नहीं आती
(b) वह अपने जीवन के रहस्य दूसरों को नहीं बताना चाहता
(c) उसका आत्मकथा में विश्वास नहीं
(d) वह आत्मकथा में झूठ नहीं बोलना चाहता

उत्तर: (b) वह अपने जीवन के रहस्य दूसरों को नहीं बताना चाहता

15. ‘कथा’ शब्द का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है?

(a) कथा के लिए
(b) अंतर्मन के लिए
(c) इतिहास के लिए
(d) आत्मा के लिए

उत्तर: (b) अंतर्मन के लिए

16. कवि अपने जीवन के किन अनुभवों को सबसे बाँटना नहीं चाहते?

(a) सार्वजनिक
(b) पारिवारिक
(c) मधुर
(d) निजी

उत्तर: (d) निजी

17. कवि ने खाली घड़े से किसकी ओर इशारा किया है ?

(a) खाली घर
(b) सूखी नदी
(c) असफल जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) असफल जीवन

18. ‘सीवन उधेड़ना’ का अर्थ है

(a) सीवन खोलना
(b) टाँके तोड़ना
(c) जीवन के रहस्य जानना
(d) सिलाई काटना

उत्तर: (c) जीवन के रहस्य जानना

19. कवि की मौन व्यथा किस स्थिति में थी?

(a) जागृत दशा में
(b) सोई हुई
(c) बेचैन
(d) शांत

उत्तर: (b) सोई हुई

20. कविता में थका हुआ पथिक कौन है?

(a) कवि
(b) कवि के मित्र
(c) कवि की प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) कवि

21. कवि का दांपत्य जीवन कैसा है?

(a) क्लेश रहित
(b) सुखी
(c) दुखी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) दुखी

22. मुरझाकर गिर रही पत्तियाँ किसकी प्रतीक हैं?

(a) खुशियों की
(b) उदासी का
(c) निराशाओं का
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) निराशाओं का

23. ‘विडंबना’ में छिपा अर्थ बताइए।

A.दुर्भाग्य
B.निराशा और उपहास दोनों
C.छल
D.कातर

उत्तर:  निराशा और उपहास दोनों

24. ‘उज्ज्वल गाथा कैसे गाऊँ’ पंक्ति में निहित अलंकार स्पष्ट कीजिए।

A.दृष्टांत अलंकार
B.उपमा अलंकार
C.प्रश्न अलंकार
D.उत्प्रेक्षा अलंकार

उत्तर:  प्रश्न अलंकार

25. कवि कैसा स्वप्न देखकर जाग गया ?

A.डरावना
B.सुखद स्वप्न
C.दुःखद स्वप्न
D.ऐसा स्वप्न जिसकी उन्हें प्राप्ति ही नहीं हुई

उत्तर:  कवि जिसे चाहता था वह उसे स्वप्न में भी नही मिल पाया।

26. ‘मुसक्या कर’ का प्रयोग किस प्रकार का है ?

A.छायावादी प्रयोग
B.ठेठ बनारसी प्रयोग
C.खड़ी बोली का प्रयोग
D.अवधी का प्रयोग

उत्तर:  ठेठ बनारसी प्रयोग

27. कवि ने भोर को कैसा माना है ?

A.सुखद
B.सुहावना
C.प्रेम और लाली से मुक्त
D.उपर्युक्त सभी

उत्तर:  उपर्युक्त सभी

28. कवि अपने जीवन की सुखद स्मृति को किस रूप में देखता है ?

A.पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा
B.दुःखी कर देने वाले पल के रूप में
C.अपनी पत्नी के रूप में
D.अपनी प्रेयसी के रूप में

उत्तर:  पाथेय अर्थात् जीवन का एक सहारा

29. ‘सीवन’ को उधेड़ने का अर्थ क्या है ?

A.हृदय को चीरकर दिखाना
B.दिल को ठेस पहुँचाना
C.मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना
D.दूध का दूध पानी का पानी कर देना

उत्तर:  मन में छिपी पुरानी बातों को फिर से याद करना

30. ‘कथा’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?

A.अपने मित्रों के लिए
B.अपने जीवन इतिहास के लिए
C.अपने अंतर्मन के लिए
D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  अपने अंतर्मन के लिए

31. ‘कथा’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?

A.रास्ता
B.प्रियतम
C.जीवन
D.गुदड़ी

उत्तर:  गुदड़ी

32. ‘छोटे से जीवन की कैसे बड़ी कथाएँ आज कहूँ’ इस पंक्ति से जयशंकर प्रसाद के स्वभाव के बारे में क्या पता चलता है ?

A.वे बड़े कवि नहीं थे
B.वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था
C.उन्होंने अभी-अभी साहित्य जगत् में कदम रखा था
D.वे अपने आपको बड़ा साहित्यकार समझते थे

उत्तर:  वे बहुत विनम्र थे उनको अहंकार छू तक न गया था

33. कवि ने अपनी कथा को कैसा माना है ?

A.टेढ़ी
B.भोली और सीधी-साधी
C.रहस्यमय
D.प्रेरणाप्रद

उत्तर:  भोली और सीधी-साधी

34. कवि की मौन व्यथा हृदय में क्या कर रही है ?

A.थककर सो रही है
B.हृदय को पीड़ित कर रही है
C.किसी भूचाल की प्रतीक्षा कर रही है
D.जागने का इंतजार कर रही है

उत्तर:  थककर सो रही है

35. ‘आत्म-कथ्य’ कविता में कौन-सा गुण विद्यमान है ?

A.ओजगुण
B.प्रसादगुण
C.माधुर्यगुण
D.सगुण भक्ति

उत्तर:  प्रसादगुण

36. जयशंकर प्रसाद किस वाद के प्रवर्तक कवि थे ?

A.छायावाद
B.प्रयोगवाद
C.प्रगतिवाद
D.हालावाद

उत्तर:  छायावाद

37. प्रसाद जी का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

A.सन् 1889 में लखनऊ में
B.सन् 1836 में काशी में
C.सन् 1889 में काशी में
D.सन् 1903 में छपरा में

उत्तर:  सन् 1889 में काशी में।

38. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है ?

A.कामायनी
B.परशुराम की प्रतीक्षा
C.आँसू
D.प्रेम-पथिक

उत्तर:  परशुराम की प्रतीक्षा

39. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रसाद जी का नहीं है ?

A.कंकाल
B.तितली
C.इरावती
D.पुनर्नवा

उत्तर:  पुनर्नवा

40. ‘आत्मकथ्य’ कविता में ‘मधुप’ का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है ?

A.भौरे के लिए
B.कवि ने अपने मन के लिए किया है
C.विचलित व्यक्ति के लिए
D.चंचल व्यक्ति के लिए

उत्तर:  कवि ने अपने मन के लिए किया है

41. ‘पत्तियों का मुरझाना’ किस ओर संकेत करता है ?

A.सूखे की ओर
B.पेड़ के सूखने की ओर
C.मन में उत्पन्न दुःख और आनंद के भावों के मिट जाने की ओर
D.मृत्यु की ओर

उत्तर:  मन में उत्पन्न दुःख और आनंद के भावों के मिट जाने की ओर

42. कवि ने ‘असंख्य जीवन इतिहास’ किसे कहा है ?

A.मानव मन में उत्पन्न विचार
B.महापुरुषों की दास्तान
C.इतिहास के अनेक ग्रंथ
D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  मानव मन में उत्पन्न विचार

43.कवि का दांपत्य जीवन कैसा है?

(a) क्लेश रहित
(b) सुखी
(c) दुखी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) दुखी
44.कवि ने अब तक कैसा जीवन जीया है?

(a) दुखदायी
(b) सुखी
(c) स्वतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) दुखदायी

45.मुरझाकर गिर रही पत्तियाँ किसकी प्रतीक हैं?

(a) खुशियों की
(b) उदासी का
(c) निराशाओं का
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) निराशाओं का

46.कवि के आलिंगन में आते-आते कौन रह गया?

(a) माँ
(b) पुत्री
(c) प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) प्रेमिका

47.कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहते हैं?

(a) मधुर
(b) उग्र
(c) कोमल
(d) सरल

उत्तर: (d) सरल

48.कवि के जीवन की गागर कैसी है?

(a) रंगीन
(b) खाली
(c) भरी
(d) सुनहरी

उत्तर: (b) खाली

49.कवि के जीवन के सारे दुःख-दर्द और अभाव अब कैसे हैं?

(a) मौन
(b) अधिक
(c) कम
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) मौन

50.कवि अपनी आत्मकथा लिखने के बजाय क्या करना चाहता है?

(a) रोना चाहता है|
(b) खुश रहना चाहता है|
(c) हँसना चाहता है|
(d) दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहता है|

उत्तर: (d) दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहता है|

51.कवि के सरल स्वभाव के कारण किसने धोखा दिया है?

(a) प्रेमिका ने
(b) मित्रों ने
(c) संबंधियों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) मित्रों ने

52.कविता में थका हुआ पथिक कौन है?

(a) कवि
(b) कवि के मित्र
(c) कवि की प्रेमिका
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) कवि



जय हिन्द : जय हिंदी 
-----------------------------

Post a Comment

0 Comments