savaiya kavitt class 10 mcq | सवैया कवित्त देव |



सवैया और कवित्त Class 10 MCQs 



 MC


प्रश्न : 1. देव कैसे कवि हैं ?

(a) छायावादी
(b) दरबारी
(c) आशावादी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) दरबारी

प्रश्न : 2.कवि ने चाँदनी की कल्पना किसके रूप में की है?

(a) सुधा-मंदिर
(b) देव-मंदिर
(c) सौंदर्य-महल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) सुधा-मंदिर

प्रश्न : 3.किसकी जगमगाहट राधा की सखियों की तरह लग रही है?

(a) बल्ब की
(b) सूर्य की
(c) सौन्दर्य की
(d) तारों की

उत्तर: (d) तारों की

प्रश्न : 4.कृष्ण को किसकी भांति सजा-धजा दिखाया गया है?

(a) नायक
(b) देव
(c) दुल्हे
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) दुल्हे

प्रश्न : 5.कृष्ण के चरणों में क्या सुशोभित हैं?

(a) पुष्प
(b) नुपूर
(c) खड़ाऊं
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) नुपूर

प्रश्न : 6.कृष्ण कैसा वस्त्र धारण किये हुए हैं?

(a) काला
(b) सफ़ेद
(c) लाल
(d) पीला

उत्तर: (d) पीला

प्रश्न : 7.किसकी आँखें चंचलता और शरारत से भरी हैं?

(a) कृष्ण क
(b) राधा की
(c) मीरा की
(d) शिशु की

उत्तर: (a) कृष्ण की

प्रश्न : 8.कृष्ण कमर में क्या पहने हुए हैं?

(a) कमरधनी
(b) डोरी
(c) माला
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) कमरधनी

प्रश्न : 9 चाँदनी रात में कौन दर्पण-सा प्रतीत होता है?

(a) आकाश
(b) तारे
(c) चाँद
(d) जल

उत्तर: (a) आकाश

प्रश्न : 10.कवि ने चाँदनी रात की सुंदरता को किन रूपों में देखा है?

(a) आकाश में स्फटिक शिलाओं से बने मंदिर के रूप में
(b) दही से छलकते समुद्र के रूप में
(c) दूध की झाग से बने फर्श के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न : 11‘मदन महीप’ में कौन-सा अलंकार है।

(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) अनुप्रास एवं रूपक
(d) उपमा

उत्तर: (c) अनुप्रास एवं रूपक ( उपमेय के उपमान का आरोप है, मदन, महीप में ‘म’ व्यंजन की आवृत्ति भी है अतः अनुप्रास भी है। )

प्रश्न : 12 प्रातःकाल होने पर बालक रूपी बसंत को कौन जगाता है ?

(a) कौआ
(b) मोर
(c) तोता
(d) गुलाब

उत्तर: (d) गुलाब
प्रातहि जगावत गुलाबं चटकारी दें।

प्रश्न : 13.‘उतारो करै राई नोन’ का क्या अर्थ है ?

(a) राई और नोन को उतारना
(b) राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
(c) कपड़ों पर लगे राई नोन के दाग उतारना
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) राई और नोन (नमक) के द्वारा बच्चे के सिर के चारों ओर घुमाकर नज़र उतारना
यह एक तरह का टोटका है।

प्रश्न : 14.‘डार-द्रुम ………………. चटकारी दै’ इस कवित्त में निहित रस का नाम लिखिए।

(a) वात्सल्य रस
(b) शृंगार रस
(c) भक्ति रस
(d) शांत रस

उत्तर: (a) वात्सल्य रस
क्योंकि बालक रूपी बसंत का वर्णन है।

प्रश्न : 15.‘डार-द्रुम …………….. चटकारी दै’ कवित्त में कौन-सा गुण है ?

(a) प्रसाद गुण
(b) माधुर्य
(c) ओज
(d) निर्गुण

उत्तर: (b) माधुर्य
वसंत का हृदय को आनंद प्रदान करने वाला वर्णन

प्रश्न : 16.‘डार द्रुम …………….. चटकारी दै’ पद की भाषा कैसी है ?

(a) अवधी भाषा
(b) ब्रज भाषा
(c) बुंदेलखंडी
(d) भोजपुरी

उत्तर: (b) ब्रज भाषा
देव ने इस कवित्त में ब्रज भाषा का प्रयोग किया है।

प्रश्न : 17.देव के कवित्त में फटिक का अर्थ है………।

(a) फटना
(b) फैलना
(c) गले पड़ना
(d) स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)

उत्तर:(d) स्फटिक (एक तरह का सफेद बहुमूल्य तथा पारदर्शी पत्थर)
‘फटिक’ स्फटिक शब्द का तद्भव रूप होता है।

प्रश्न : 18.‘फटिक सिलानि सौं सुधार्यो सुधा मंदिर’ इस पंक्ति में कौन-कौन से अलंकार हैं ?

(a) रूपक एवं श्लेष
(b) उपमा एवं रूपक
(c) अनुप्रास एवं उपमा
(d) उत्प्रेक्षा एवं अनुप्रास

उत्तर: (c) अनुप्रास एवं उपमा।

प्रश्न : 19.‘भीति’ का तत्सम रूप क्या है ?

(a) भीतर
(b) भीत्ति
(c) भयंकर
(d) भीत

उत्तर: (b) भीत्ति
‘भिती’ भित्ति’ का तद्भव रूप होता है।

प्रश्न : 20.‘दूध को सो फेन’ यहाँ किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?

(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) उत्प्रेक्षा

उत्तर: (b) उपमा
फेन की तुलना दूध से हुई है-उपमा।

प्रश्न : 21.‘प्यारी राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद’ इस पंक्ति में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?

(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) प्रतीप

उत्तर: (d) प्रतीप
क्योंकि राधा की चाँद से तुलना न होकर चाँद उपमान को राधा उपमेय जैसा बताया है अतः प्रतीप।

प्रश्न : 22.राधा में…………फूल की सुगंध मिली हुई है।

(a) मल्लिका
(b) चमेली
(c) चंपा
(d) गुलाब

उत्तर: (a) मल्लिका
मोतिन की ज्योति मिल्यो मल्लिका को मकरंद तारा सी तरुनि।

प्रश्न : 23.युवती कैसी प्रतीत हो रही है ?

(a) चाँद-सी
(b) फूल-सी
(c) तारे-सी
(d) गुलाब-सी

उत्तर: (c) तारे-सी।

प्रश्न : 24.देव किस काल के कवि हैं ?

(a) भक्तिकाल
(b) आधुनिककाल
(c) आदिकाल
(d) रीतिकाल

उत्तर: (d) रीतिकाल
यह काल रीतिकाल था।

प्रश्न : 25.देव का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

(a) सन् 1673 में इटावा में
(b) सन् 1763 में इटावा में
(c) सन् 1673 में इलाहाबाद में
(d) सन् 1773 वाराणसी में

उत्तर: (a) सन् 1673 में इटावा में
देव का जन्म सन् 1673 में इटावा में हुआ।

प्रश्न : 26.देव की कविता का प्रमुख विषय क्या है ?

(a) हास्य-व्यंग्य
(b) राजनीति
(c) शृंगार
(d) युद्धों का सजीव वर्णन

उत्तर: (c) शृंगार
देव रीतिकाल के थे। उनकी कविताओं में शृंगार वर्णन की प्रमुखता पाई जाती है।

प्रश्न : 27.‘पाँयनि नूपुर ………….. ‘देव’ सहाई’ सवैये में कृष्ण का कैसा वर्णन किया है ?

(a) सामंती वैभव का
(b) अलौकिक रूप का
(c) साधारण बाल रूप का
(d) चमत्कारिक रूप का

उत्तर: (a) सामंती वैभव का
क्योंकि कवि ने कृष्ण को सामान्य बालक की तरह न दिखाकर उनके राजसी वैभव का वर्णन किया है।

प्रश्न : 28.‘मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई’ में निहित अलंकार का नाम लिखिए ।

(a) यमक
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा

उत्तर: (b) रूपक
मुखचंद का अर्थ है- चंद्रमा रूपी मुख । अतः यहाँ रूपक अलंकार है। उपमेय में उपमान का अभेद आरोप है।

प्रश्न : 29.कवि को कृष्ण के चेहरे पर फैली मुस्कान कैसी लग रही है ?

(a) फूल के समान
(b) चंचल मछली के समान
(c) चाँदनी के समान
(d) पवित्र जल के समान

उत्तर: (c) चाँदनी के समान।

प्रश्न : 30.‘जै जग-मंदिर-दीपक सुंदर’ में निहित अलंकार बताइए ।

(a) रूपक एवं यमक
(b) रूपक एवं अनुप्रास
(c) उत्प्रेक्षा एवं उपमा
(d) यमक एवं श्लेष

उत्तर: (b) रूपक एवं अनुप्रास
यहाँ वर्ण की आवृत्ति भी है और जग मंदिर में उपमेय में उपमान का अभेद आरोप भी है अतः अनुप्रास एवं रूपक दोनों ही अलंकार हैं।

प्रश्न : 31.बालक रूपी बसंत का बिछौना………….बना है ।

(a) रूई से
(b) मखमल से
(c) ऊन से
(d) पेड़ पौधों के नए-नए कोमल पत्तों से

उत्तर: (d) पेड़ पौधों के नए-नए कोमल पत्तों से
क्योंकि कवि ने कहा भी है- डार द्रुम पलना बिछौना नव पल्लव के।

प्रश्न : 32.बालक रूपी बसंत के शरीर पर कैसा झबला है ?

(a) ऊनी
(b) सूती
(c) फूलों रूपी झबला
(d) पत्तों रूपी झबला

उत्तर: (c) फूलों रूपी झबला
‘सुमन झिंगुला सोहै’ इससे पता चलता है कि फूलों का झबला पहने है।

प्रश्न : 33.बालक रूपी बसंत को झूला कौन झुला रहा है ?

(a) तोता
(b) कोयल
(c) पवन
(d) मोर

उत्तर: (c) पवन
कवि ने ‘पवन झुलावै’ का प्रयोग किया है।

प्रश्न : 34.बालक रूपी बसंत की नज़र कौन उतार रही है ?

(a) कोयल
(b) कंजकली
(c) लता
(d) गुलाबी पत्तियाँ

उत्तर: (b) कंजकली
कंजकली नायिका लता रूपी साड़ी से सिर ढंककर।

प्रश्न : 35.बसंत ……….. संतान है ?

(a) मदन महीप की
(b) शरद ऋतु की
(c) कंजकली नायिका की
(d) गुलाब की

उत्तर: (a) मदन महीप की
मदन महीप जू को बसंत ताहि।

प्रश्न : 36.कृष्ण कमर में क्या पहने हुए हैं?

(a) कमरधनी
(b) डोरी
(c) माला
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) कमरधनी

प्रश्न : 37 चाँदनी रात में कौन दर्पण-सा प्रतीत होता है?

(a) आकाश
(b) तारे
(c) चाँद
(d) जल

उत्तर: (a) आकाश

प्रश्न : 38.कवि ने चाँदनी रात की सुंदरता को किन रूपों में देखा है?

(a) आकाश में स्फटिक शिलाओं से बने मंदिर के रूप में
(b) दही से छलकते समुद्र के रूप में
(c) दूध की झाग से बने फर्श के रूप में
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न : 39.कृष्ण के शरीर का रंग कैसा है?

(a) साँवला
(b) गोरा
(c) काला
(d) गेंहुआ

उत्तर: (a) साँवला

प्रश्न : 40.कृष्ण का मुख किसके समान कांति से परिपूर्ण है?

(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) तारों
(d) फूल

उत्तर: (b) चंद्रमा

प्रश्न : 41.कवि ने कामदेव के शिशु के रूप में किस ऋतु की कल्पना करते हैं?

(a) ग्रीष्म ऋतु
(b) शरद ऋतु
(c) वर्षा ऋतु
(d) वसंत ऋतु

उत्तर: (d) वसंत ऋतु

प्रश्न : 42.कृष्ण की छाती पर किसकी माला शोभित हो रही हैं?

(a) सोने की माला
(b) हीरे का हार
(c) फूलों की वनमाला
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (c) फूलों की वनमाला

प्रश्न : 43.देव कैसे कवि हैं?

(a) छायावादी
(b) दरबारी
(c) आशावादी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) दरबारी

प्रश्न : 44.कवि ने चाँदनी की कल्पना किसके रूप में की है?

(a) सुधा-मंदिर
(b) देव-मंदिर
(c) सौंदर्य-महल
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) सुधा-मंदिर

प्रश्न : 45.किसकी जगमगाहट राधा की सखियों की तरह लग रही है?

(a) बल्ब की
(b) सूर्य की
(c) सौन्दर्य की
(d) तारों की

उत्तर: (d) तारों की



काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न



(1)

पाँयनि नूपुर मंजू बनें, 
कटि किंकिनि कै धुनि की मधुराई।
साँवरे अंग लसै पट पीत, 
हिये हुलसै बनमाल सुहाई।
माथे किरीट बड़े दृग चंचल, 
मंद हँसी मुखचंद जुन्हाई।
जै जग-मंदिर-दीपक सुंदर, 
श्रीब्रजदूलह ‘देव’ सहाई ॥

प्रश्न : 1.कवि ने कृष्ण के कैसे वैभव का वर्णन किया है ?

(a) राजसी
(b) वैरागी
(c) सामाजिक
(d) पारिवारिक

उत्तर: (a) राजसी
राजसी वैभव का वर्णन किया है।

प्रश्न : 2.कृष्ण जी किस प्रकार सुशोभित हो रहे हैं ?

(a) चन्द्रमा की तरह
(b) सूर्य की तरह
(c) तारागणों की तरह
(d) वस्त्र आभूषणों से युक्त होकर

उत्तर: (d) वस्त्र आभूषणों से युक्त होकर।

प्रश्न : 3.कृष्ण के मुख की तुलना किससे की गई है ?

(a) सूर्य से
(b) तारे से
(c) चन्द्रमा से
(d) गुलाब से

उत्तर: (c) चन्द्रमा से
चन्द्रमा से की गई है।

प्रश्न : 4.कवि ने जग-मंदिर-दीपक का प्रयोग किसके लिए किया ?

(a) दीपक के लिए
(b) कृष्ण के लिए
(c) सूर्य के लिए
(d) चन्द्रमा के लिए

उत्तर: (b) कृष्ण के लिए।

प्रश्न : 5.अंतिम पंक्ति में अलंकार बताइए।

(a) उपमा
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) मानवीकरण

उत्तर: (b) रूपक
रूपक अलंकार, यहाँ उपमेय उपमान में अभेद आरोप स्थापित किया है।


(2)

डार द्रुम पलना बिछौना नव पल्लव के,
सुमन झिंगूला सोहै तन छवि भारी है।
पवन झूलावै, केकी-कीर बरतावें ‘देव’,
कोकिल हलावै-हुलसावै कर तारी दै॥
पूरित पराग सों उतारो करै राई नोन,
कंजकली नायिका लतान सिर सारी दै।
मदन महीप जू को बालक बसंत ताहि,
प्रातहि जगावत गुलाब घटकारी दै॥



प्रश्न : 1.इस कवित्त में किस ऋतु का वर्णन किस रूप में हुआ है ?

उत्तर:संकेत-वसंत ऋतु-एक शिशु के रूप में।

प्रश्न : 2.कवि ने किन-किन पक्षियों को किस-किस रूप में दिखाया

उत्तर:संकेत-
मोर और तोता बालक से अपनी मधुर आवाज में बातें कर रहे हैं

कोयल उल्लास में भरकर बालक का पालना झुला रही है।

प्रश्न : 3.कमल की कली रूपी नायिका क्या कर रही है और क्यों ?

प्रश्न : 4.इस कवित्त में किन-किन अमूर्त वस्तुओं को मूर्त रूप में प्रस्तुत किया गया है ?

उत्तर:संकेत-
वसंत को बालक के रूप में
कमल की कली को नायिका के रूप में।

प्रश्न : 5.इस कवित्त की भाषागत विशेषताएँ लिखिए ।

उत्तर:संकेत-
तत्सम शब्दावली युक्त ब्रज भाषा
माधुर्य गुण
अमूर्त का मूर्त प्रयोग दर्शनीय
मानवीकरण अलंकार का सुंदर प्रयोग।



(3)

फटिक सिलानि सौं सुधारौ सुधा मंदिर,
उदधि दधि को सो अधिकाई उमगे अमंद।
बाहर ते भीतर लौं भीति न दिखैए ‘देव’,
दूध को सो फेन फैल्यो आँगन फरसबंद।
तारा सी तरुनि तामें ठाढ़ी झिलमिली होति,
मोतिन की जोति मिल्यो मल्लिका को मकरंद।
आरसी से अंबर में आभा सी उजारी लगै,
प्यार राधिका को प्रतिबिंब सो लगत चंद ॥

प्रश्न : 1.इस कवित्त में किस समय का वर्णन है ?

उत्तर:संकेत-

रात्रि का
आसमान में तारे खिले हैं
सर्वत्र चाँदनी छिटकी हुई है।

प्रश्न : 2.आकाश कैसा लग रहा है ?

उत्तर:संकेत-

दही के समुद्र जैसा
स्फटिक मणि युक्त
दूध के झाग जैसा।

प्रश्न : 3.आकाश में तारों का सौंदर्य कैसा है ?

उत्तर:संकेत-
आकाश में तारे गौरांगी युवतियों जैसे लग रहे हैं
उनके वस्त्र ऐसे लग रहे हैं मानो उन पर मोती और मल्लिका के फूल जड़ दिए गए हों।

प्रश्न : 4.चाँद की तुलना राधा से क्यों की गई है ?

उत्तर:संकेत-
जिस प्रकार तारों के बीच चाँद होता है, ऐसे ही गोपिकाओं के मध्य राधा का सौंदर्य अनूठा है।

प्रश्न : 5 इस कवित्त से उपमा अलंकार के दो उदाहरण लिखिए ।

उत्तर:संकेत-

तारा-सी तरुनि
आरसी से अंबर में।


लघूत्तरीय प्रश्न

प्रश्न : 1.कवि ने श्री ब्रजदूलह किसके लिए प्रयोग किया है और क्यों ?

उत्तर:संकेत-
कृष्ण जी के लिए
श्री कृष्ण पूरे ब्रज का दुलारा है।

प्रश्न : 2.चाँदनी रात की सुंदरता को कवि ने किन-किन रूपों में देखा है ?

उत्तर:संकेत-

दूध के झाग के रूप में
दही के समुद्र की तरह
सफेद संगमरमर के फर्श जैसा
गौरांगी तरुणियों के जैसा।

प्रश्न : 3.श्री कृष्ण की सुंदरता की तुलना किससे की गई है ?

उत्तर:संकेत-
दीपक से
श्री कृष्ण के प्रताप से यह संसार दिव्यमान है।

प्रश्न : 4.कवि ने आकाश में खिले तारों में क्या कल्पना की है ?

उत्तर:संकेत-

गौरांगी युवतियों की कल्पना की है
कवि को लगता है कि तारिकाएँ नहीं बल्कि श्वेत वसना तरुणियाँ हैं।

प्रश्न : 5.‘प्रातहि जगावत गुलाब चटकारी दै’ पंक्ति का भाव है-

उत्तर:संकेत-

प्रातःकाल गुलाब के फूलों का रंग ओस के कारण और चटक दिखाई देता है
वसंत का असली सौंदर्य प्रातःकाल में ही होता है।




जय हिन्द : जय हिंदी 
----------------------------------

Post a Comment

0 Comments