hindi vyakaran mcq | हिंदी व्याकरण mcq

hindi vyakaran mcq

hindi vyakaran mcq
hindi vyakaran question answer

हिंदी व्याकरण  बहुविकल्पात्मक प्रश्न 


 MC


(1) निम्नलिखित वाक्य को पढ़िए तथा उसमें कारक के सही भेद को पहचानिए-

सीखने की कला आवश्यक है |

(A) सम्प्रदान करक 

(B)अधिकरण कारक

(C) संबंध कारक

(D)अपादान कारक

उत्तर : (C)

(2) भाववाचक संज्ञा बनाइए-

(A) लड़कापन

(B) लड़काई

(C) लड़कपन

(D) लड़काईपन

उत्तर : (C)

(3) सच्चरित्रता किस मूल शब्द से बना है ?

(A) सतचरित्र

(B) चरित्र

(C) चरित्रता

(D)सच्चरित्र

उत्तर : (B)

(4) कौन-सा शब्द बहुवचन है ?

(A) माता

(B) प्राण

(C) लड़का

(D) किताब

उत्तर : (B)

(5) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?

(A) कपट

(B)सुन्दरता

(C)मूर्खता

(D)नींद

उत्तर : (A)

(6) अलग शब्द बताओ |

(A) भीड़ 

(B)टापू 

(C)गुच्छा 

(D)सेना 

उत्तर : (B)

(7) किस वाक्य में अपादान कारक है ?

(A) राम ने रावण को तीर से मारा।

(B)मोहन से अब सहा नहीं जाता।

(C)हिमालय से गंगा निकलती है।

(D)चाकू से फल काटो

उत्तर : (C) (अलगाव के कारण )

(8) हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है -

(A)संज्ञा

(B)सर्वनाम

(C)क्रिया

(D)प्रत्यय

उत्तर : (A)

(9) निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है ?

(A)शत्रुता

(B)वीर

(C)मनुष्य

(D)गुरु

उत्तर : (A)

(10) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए-

(A)अपराध

(B)अध्याय

(C)स्वदेश

(D)स्थापना

उत्तर : (D)

(11) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)बारात

(B)वर्षा

(C)हाथी

(D)आँसू

उत्तर : (B)

(12) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?

(A)संज्ञा

(B)सर्वनाम

(C)विशेषण

(D)विशेष्य

उत्तर : (A)

(13) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?

(A)3

(B)4

(C)5

(D)6

उत्तर : (A)

(14) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?

(A)जातिवाचक संज्ञा

(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C)भाववाचक संज्ञा

(D)द्रव्यवाचक संज्ञा

उत्तर : (C)

(15) भारतीय शब्द का बहुवचन है-

(A)भारतियों

(B)भारतिओं

(C)भारतीयों

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)

(16) नेता  शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?

(A)नेति 

(B)नेत्री 

(C)नेती 

(D)नेतानी 

उत्तर : (B)

(17) ' बुढ़ापा ' शब्द की संज्ञा बताइए-

(A)जातिवाचक संज्ञा

(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C)भाववाचक संज्ञा

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)

(18)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?

(A)क्रुद्ध

(B)क्रोध

(C)क्रोधी

(D)क्रोधित

उत्तर : (B)

(19) 'आँसू' का बहुवचन क्या होगा ?

(A)आँसू

(B)आँसूएँ

(C)आँसुओं

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)

(20) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुल्लिंग है, उसे बताइए

(A)बुढ़ापा

(B)जड़ता

(C)घटना

(D)दया

उत्तर : (A)

(21) 'स्टेशन' किस भाषा का शब्द है ?

(A)चीनी

(B)डच

(C) फ्रेंच

(D) अंग्रेजी

उत्तर : (D)

(22) 'संकर' शब्द का अर्थ है-

(A)तत्सम शब्द

(B)तद्भव शब्द

(C) विदेशी शब्द

(D) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द

उत्तर : (D)

(23) 'रेलगाड़ी' शब्द है-

(A)तत्सम शब्द

(B)देशज

(C) विदेशज

(D) संकर

उत्तर : (D)

(24) 'दर्शन' का तद्भव रूप है-

(A)दर्सन

(B)दरसन

(C) दर्स

(D) दस्र्न

उत्तर : (B)

(25) 'संधि' शब्द है-

(A)तत्सम शब्द

(B)देशज

(C) विदेशज

(D) तद्भव

उत्तर : (A)

(26) 'लोटा' शब्द है-

(A)तत्सम शब्द

(B)देशज

(C) विदेशज

(D) तद्भव

उत्तर : (B)

(27) 'कमल' किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़

(B)यौगिक

(C)योगरूढ़

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A)

(28) 'पाठशाला' किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़

(B)यौगिक

(C)योगरूढ़

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)

(29) 'दशानन' किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़

(B)यौगिक

(C)योगरूढ़

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)

(30) निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?

(A)चाय

(B)रिक्शा

(C)कमरा

(D)कैंची

उत्तर : (D)

(31) 'विभावरी' किस प्रकार का शब्द है ?

(A)तत्सम

(B)तद्भव

(C)देशज

(D)संकर

उत्तर : (A)

(32) 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा है ?

(A)पीला

(B)घुड़सवार

(C)लम्बोदर

(D)नाक

उत्तर : (C)

(33) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)पड़ोसी

(B)गोधूम

(C)बहू

(D)शहीद

उत्तर : (B)

(34) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)पड़ोसी

(B)गोधूम

(C)बहू

(D)शहीद

उत्तर : (B)

(35) नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

(A)बैंक

(B)मुँह

(C)मर्म

(D)प्रलाप

उत्तर : (B)

(36) जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सकें, उन्हें क्या कहते हैं ?

(A)रूढ़

(B)यौगिक

(C)योगरूढ़

(D)मिश्रित

उत्तर : (B)

(37) कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं है ?

(A)ढिबरी

(B)पगड़ी

(C)ढोर

(D)पुष्कर

उत्तर : (D)

(38) जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-

(A)योगरूढ़ 

(B)यौगिक 

(C)रूढ़ 

(D)विमूढ़ 

उत्तर : (C)

(39) 'वकील' किस भाषा का शब्द है ?

(A)फारसी

(B)अरबी

(C)तुर्की

(D)पुर्तगाली

उत्तर : (B)

(40) 'चाय' किस भाषा का शब्द है ?

(A)चीनी

(B)जापानी

(C)अंग्रेजी

(D)फ्रेंच

उत्तर : (A)


(41) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द 'योगरूढ़' है ?

(A)पवित्र

(B)कुशल

(C)विनिमय

(D)जलज

उत्तर : (D)

(42) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?

(A)मलयज

(B)जलज

(C)पंकज

(D)वैभव

उत्तर : (D)

(43) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?

(A)तत्सम

(B)तद्भव

(C)देशज

(D)विदेशज

उत्तर : (A)

(44) 'मजिस्ट्रेट' शब्द हैं-

(A)तत्सम

(B)तद्भव

(C)देशज

(D)विदेशज

उत्तर : (D)

(45) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?

(A)अग्नि

(B)प्रार्थना

(C)खेत

(D)लोटा

उत्तर : (D)

(46) श्लेष का क्या अर्थ है ?

(A)भिन्न 

(B)चिपका 

(C)समान्तर 

(D)स्तर 

उत्तर : (B)

(47) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?

(A)रूढ़

(B)यौगिक

(C)योगरूढ़

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B)

(48) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?

(A)लेखक

(B)पुस्तक

(C)विद्यालय

(D)योगी

उत्तर : (C)

(49) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?

(A)प्रयोगात्मक

(B)समानार्थक

(C)अनेकार्थक

(D)विपरीतार्थक

उत्तर : (B)

(50) यौगिक शब्द कौन-सा है ?

(A)पंकज

(B)पाठशाला

(C)दिन

(D)जलज

उत्तर : (B)

(51) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण 'यथाशक्ति' का सही विग्रह क्या होगा ?

(A)जैसी-शक्ति

(B) जितनी शक्ति

(C)शक्ति के अनुसार

(D) यथा जो शक्ति

उत्तर : (C)

(52) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C)तत्पुरुष

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (D)

(53) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव

(B) द्विगु

(C)तत्पुरुष

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (C)

(54)नवग्रह में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) द्वन्द्व

(C) द्विगु

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (C)

(55)वनवास में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (A)

(56)पंचवटी में कौन-सा समास है ?

(A) नञ

(B) बहुव्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D)कर्मधारय

उत्तर : (B)

(57)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि

(B) द्वन्द्व

(C) कर्मधारय

(D)द्विगु

उत्तर : (A)

(58)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B)बहुव्रीहि

(C)अलुक

(D)कर्मधारय

उत्तर : (B)

(59) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं -

(A)तत्सम

(B)तद्भव

(C)देशज

(D)विदेशज

उत्तर : (A)

(60) निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?

(A)वाचनालय

(B)समतल

(C)विद्यालय

(D)पशु

उत्तर : (D)


(61) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?

(A)द्वन्द्व

(B) बहुव्रीहि

(C)तत्पुरुष

(D) द्विगु

उत्तर : (B)

(62) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?

(A)तत्पुरुष

(B) बहुव्रीहि

(C)द्विगु

(D) द्वन्द्व

उत्तर : (A)

(63) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?

(A)निशिदिन

(B) त्रिभुवन

(C)पंचानन

(D) पुरुषसिंह

उत्तर : (C)

(64) दशमुख में कौन-सा समास है ?

(A)कर्मधारय

(B) बहुव्रीहि

(C)तत्पुरुष

(D) द्विगु

उत्तर : (B)

(65) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?

(A)द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C)कर्मधारय

(D) तत्पुरुष

उत्तर : (C)

(66) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-

(A)आजीवन

(B) भूदान

(C)सप्ताह

(D) पुरुषसिंह

उत्तर : (C)

(67) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?

(A)तत्पुरुष

(B) द्वन्द्व

(C)द्विगु

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (C)

(68) किसमें सही सामासिक पद है ?

(A)पुरुषधन्वी

(B) दिवारात्रि

(C)त्रिलोकी

(D) मंत्रिपरिषद

उत्तर : (C)

(69) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(A)अन्वय

(B) दिन-रात

(C)चतुरानन

(D) त्रिभुवन

उत्तर : (D)

(70) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(A)पीताम्बर

(B) नेत्रहीन

(C)चौराहा

(D) रुपया-पैसा

उत्तर : (D)

(71) पुरोहित में उपसर्ग है-

(A)पुरस

(B)पुरः

(C)पुरा

(D)पुर

उत्तर : (B)

(72)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)नत

(B)अ

(C)अव

(D)अवन

उत्तर : (C)

(73)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(A)ई

(B)इ

(C)धानी

(D)आनी

उत्तर : (A)

(74)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(A)इष्ठ

(B)इष्ट

(C)ष्ठ

(D)ष्ट

उत्तर : (A)

(75)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?

(A)संधि

(B)समास

(C)अव्यय

(D)छंद

उत्तर : (B)

(76)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-

(A)संक्षेप

(B)विस्तार

(C)विग्रह

(D)विच्छेद

उत्तर : (A)

(77) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?

(A)गृहागत

(B)आचरकुशल

(C)प्रतिदिन

(D)कुमारी

उत्तर : (C)

(78) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?

(A)बहुव्रीहि

(B)कर्मधारय

(C)तत्पुरुष

(D)द्वन्द्व

उत्तर : (B)

(79) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?

(A)चक्रपाणि

(B)चतुर्युगम्

(C)नीलोत्पलम्

(D)माता-पिता

उत्तर : (C)

(80) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?

(A)द्वन्द्व

(B) द्विगु

(C)तत्पुरुष

(D) बहुव्रीहि

उत्तर : (D)

(81) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(A)संज्ञा

(B)सर्वनाम

(C)विशेषण

(D) क्रिया

उत्तर : (D)

(82) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?

(A)दैविक

(B)सामाजिक

(C)भौमिक

(D) पक्षिक

उत्तर : (D)

(83) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(A)अभियोग

(B)व्यायाम

(C)अपमान

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (D)

(84) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-

(A)सुयोग

(B)विदेश

(C)अत्यधिक

(D) सुरेश

उत्तर : (D)

(85) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

(A)बह

(B)हाव

(C)आव

(D) आवा

उत्तर : (C)

(86) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)विज्ञ

(B)ज्ञान

(C)वि

(D)अन

उत्तर : (C)

(87) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)चि

(B)चिर

(C)यु

(D)आयु

उत्तर : (B)

(88) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(A)धुं

(B)धुंध

(C)ला

(D)इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (C)

(89) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(A)अपवाद

(B)पराजय

(C)प्रभाव

(D)ओढ़ना

उत्तर : (D)

(90) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A)सम्

(B)सन्

(C)सम्स

(D)सन्स

उत्तर : (A)

(91)निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?

(A)रंगीला

(B)बिकाऊ

(C)दुधारू

(D)कृपालु

उत्तर : (B)

(92)किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?

(A)दिखावा

(B)चढ़ावा

(C)लावा

(D)भुलावा

उत्तर : (C)

(93)इसमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?

(A)लोग

(B)गण

(C)मन 

(D)वर्ग 

उत्तर : (C)

(94)निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A)विकल

(B)अलक

(C)पुलक

(D)धनिक

उत्तर : (D)

(95)निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A)सागर

(B)नगर

(C) सुरेश

(D)जादूगर

उत्तर : (D)

(96)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A)उपकार

(B)लाभदायक

(C)पढ़ाई

(D)अपनापन

उत्तर : (A)

(97)निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A)उपकार

(B)लाभदायक

(C)पढ़ाई

(D)अपनापन

उत्तर : (A)

(98)'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)अ

(B)अन

(C)अव

(D) अनु

उत्तर : (D)

(99)'निर्वाह' में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)नि

(B)निः

(C)निर

(D) निरि

उत्तर : (C)

(100) हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

(A) 28

(B)30

(C)42

(D) 50

उत्तर : (A)



जय हिन्द : जय हिंदी 
------------------------------

Post a Comment

0 Comments