miyan nasiruddin class 11 mcq | मियाँ नसीरुद्दीन mcq

Miyan Nasiruddin Class 11 mcq
Miyan Nasiruddin Class 11 mcq


Miyan Nasiruddin Class 11 mcq


 बहुविकल्पी प्रश्न-उत्तर 

1. मियाँ नसीरुद्दीन किस कला में निपुण हैं-

(A) निवार बुनने
(B) रोटी पकान 
(C) चित्रकारी
(D) कहानी लेखन।

उत्तर-रोटी पकाने।

2. मियाँ नसीरुद्दीन किन के मसीहा थे-

(A) नानबाइयों के
(B) नानाबाइयों के 
(C) नवाबों के
(D) नवाबाइयों के।

उत्तर-नानाबाइयों का

3.लेखिका किस महल की तरफ से गुजरी थी.

(A) मटियार
(B) मुटियार 
(C) मटिया
(D) भटिया।

उत्तर-मटिया।

4. मियाँ नसीरुद्दीन की दुकान किस मुहल्ले में थी-

(A) पटैया
(B) गया 
(C) पया
(D) मढैया।

उत्तर-गया।

5. मियाँ नसीरुद्दीन किस पर बैठे हुए थे-

(A) चारपाई
(B) पटडे 
( C) स्टूल
(D) कुर्सी।

उत्तर-चारपाई।

6. मियाँ नसीरुद्दीन ने किस 'हजारी' के अंदाज से सिर हिलाया –

(A) पंच
(B) छह 
(C) आठ
(D) दस।

उत्तर-पंच।

7. मियाँ नसीरुद्दीन के पिता का क्या नाम था -

(A) मियाँ शौकत
(B) मियाँ रहमत
(C) मियाँ बरकत
(D) मियाँ शराफत।

उत्तर- मियाँ बरकत ।

8. ‘मियाँ नसीरुद्दीन’ पाठ की लेखिका है-
(A) महादेवी वर्मा 
(B) कृष्णा सोबती
(C) मन्नू भंडारी
(D) निर्मला पुतुल।

उत्तर-कृष्णा सोबती।

9. अखबार बनाने वाले और पढ़ने वाले को मियाँ नसीरुद्दीन क्या समझते हैं-

(A) निठल्ला
(B) बेकार
(C) अवारा
(D) निखटू।

उत्तर-निठल्ला।

10. मियाँ नसीरुद्दीन के दादा का नाम था-
(A) लल्लन
(B) कल्लन
(C)दल्लन
(D) सल्लन।

उत्तर-कल्लन।

11. मियाँ नसीरुद्दीन ने खोजियों की खुराफ़ात किसे कहा है-
(A) मीनासाज़ को
(B) आईनासाज़ को
(C) अखबारनवीस को
(D) नगीनासाज़ को।

उत्तर-अखबारनवीस को।

12. मियाँ नसीरुद्दीन के अनुसार ‘रोटी जनाब पकती है-
(A) साँच से
(B) काँच से
(C) ऑच से
(D) माँच से।

उत्तर-आँच से।

13. मियाँ नसीरुद्दीन कितने वर्षों के हो चुके हैं-
(A) अस्सी
(B) सतर
(C) साठ
(D) पैंसठ।

उत्तर-सतर।

14. मियाँ नसीरुद्दीन के पिता की मृत्यु किस उम्र में हुई थी-
(A) साठ
(B) सत्तर
(C) अस्सी
(D) नबे।

उत्तर-अस्सी।

15. मियाँ नसीरुद्दीन ने भट्ठी सुलगाने के लिए किसे कहा-
(A) गब्बन को
(B) बब्बन को
(C) झम्मन को
(D) संग्गन को।

उत्तर-बम्बन को।

16. ‘शीरमाल’ क्या है-

(A) रोटी
(B) शर्बत
(C) सब्ज़ी
(D) फल।

उत्तर-रोटी।

17. मियाँ नसीरुद्दीन कारीगरों को मैदे की प्रति मन कितने रुपए मज़दूरी देते है-

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच।

उत्तर-चार।

18. मियाँ ने स्खाई से जैसे क्या काट दी-

(A) आँत
(B) फॉक
(C) सॉक
(D) ताँत।

उत्तर-फॉक।

19. ‘तुनकी’ रोटी किस से भी ज्यादा महीन होती है-

(A) मलमल
(B) रेशम
(C) पापड़
(D)नायलॉन।

उत्तर- पापड़ा

20. निकाली कहाँ से और निगली तथा हज़म-

(A) तंदूर से
(B) चूल्हे से भट्ठी से
(C) गैस से
(D) भट्टी से।

उत्तर-तंदूर से।

21. मियाँ नसीरुद्दीन कितनी प्रकार की रोटियाँ बनाने में मशहूर थे-

(A) पचास
(B) छप्पन
(C) साठ
(D) पैंसठ।

उत्तर-छप्पन।

22. मियाँ नसीरुद्दीन का चेहरा किस की मार से पका था-

(A) मौसम
(B) तंदूर
(C) सर्दी
(D) गर्मी।

उत्तर-मौसम।

23. ‘पेशानी’ किसे कहते हैं -

(A) माथे को
(B) मुँह को
(C) नाक को
(D) ओठों को।

उत्तर-माथे को।

24. “रँगरेज’ क्या होता है-

(A) कपड़ा सीने वाला
(B) कपड़ा रंगने वाला
(C) कपड़ा धोने वाला
(D) कपड़ा बनाने वाला।

उत्तर-कपड़ा रंगने वाला।

25. ‘शीरमाल’ क्या है-
(A) रोटी
(B) शर्बत
(C) सब्ज़ी
(D) फल।

उत्तर-रोटी।


Miyan Nasiruddin Class 11 mcq 



  • “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ की लेखिका कौन हैं – कृष्णा सोबती
  • “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ को कृष्णा सोबतीजी के किस संग्रह से लिया गया हैं – “हम हशमत”
  • “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ किस विधा में लिखा गया है – शब्दचित्र विधा
  • “मियां नसीरुद्दीन” पाठ में लेखिका ने किसके व्यक्तित्व का शब्दचित्र अंकित किया है – मियां नसीरुद्दीन
  • मिया नसरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते हैं – अपने पेशे को कला का दर्जा देने वाले
  • “मियां नसीरुद्दीन” पाठ में लेखिका ने मियां नसरुद्दीन को क्या नाम दिया – शाही नानबाई
  • मियां नसीरुद्दीन किसके लिए मशहूर है – अनेक प्रकार की रोटियां बनाने के लिए
  • नानबाई का अर्थ क्या है – रोटी बनाने वाला
  • खानदानी नानबाई का अर्थ क्या है – रोटी बनाना व बेचना जिसका खानदानी काम हो।
  • लेखिका द्वारा मियां नसरुद्दीन को किसका मसीहा कहा गया है – नान बाइयों का
  • मियाँ नसीरुद्दीन लगभग कितने वर्ष के थे – 70 वर्ष
  • मियाँ नसीरुद्दीन की दुकान कहाँ स्थित थी – जामामस्जिद के पास मटिया महल के गढ़ैया मोहल्ले में
  • लेखिका गढ़ैया मोहल्ले से गुजर रही थी तो उसे एक दुकान से कैसी आवाज सुनाई दी – पटापट की
  • मियां नसरुद्दीन चारपाई में बैठकर किसका मजा ले रहे थे – बीड़ी पीने का
  • आटे के ढेर को सानता देखकर लेखिका ने क्या सोचा – सेवइयों की तैयारी हो रही है
  • लेखिका को अपनी दुकान में देखकर , मियां नसीरुद्दीन ने उन्हें क्या समझा – ग्राहक
  • लेखिका ने जब मियां नसरुद्दीन से कुछ सवाल पूछना चाहा तो , मियां नसीरुद्दीन ने उनकी तरफ कैसे देखा – किसी पंचहजारी (यानि 5000 सैनिकों के सेनापति की तरह) की तरह
  • मियाँ नसीरुद्दीन सिर हिलाते समय कैसे देखते थे – पंचहजारी की तरह
  • मियां नसीरुद्दीन ने लेखिका को क्या समझा – अखबारनवीस (पत्रकार)
  • मियां नसीरुद्दीन अखबार छापने वाले और पढ़ने वाले , दोनों को क्या समझते थे – निठ्ठला
  • मियां नसीरुद्दीन ने अखबार के विषय में क्या कहा था – खोजियों की खुराफात
  • “काम करने से आता है , नसीहतें से नहीं “, यह किसका कथन हैं – मियां नसीरुद्दीन का
  • पाठ के अनुसार , तालीम की क्या चीज बड़ी होती है – तालीम (यानि तालीम की तालीम)
  • मियां नसरुद्दीन कितने किस्म की रोटियां बनाने के लिए मशहूर थे – 56
  • मियां नसीरुद्दीन ने रोटी पकाना कहां से सीखा – अपने पिता से
  • मियां नसीरुद्दीन के वालिद (पिता) का क्या नाम था – बरकत शाही
  • मियां नसरुद्दीन के पूर्वज किस बादशाह के बावर्ची खाने में काम करते थे – दिल्ली के
  • मियां नसरुद्दीन के पूर्वज बादशाह के यहां क्या काम करते थे – नानबाई का
  • मियां नसीरुद्दीन ने बादशाह का क्या नाम बताया था – “जहाँपना बादशाह सलामत”।
  • एक कहावत के अनुसार , खानदानी नानबाई कहां रोटी पका सकता है – कुंए में
  • मियां नसीरुद्दीन के वालिद (पिता) किस नाम से मशहूर थे – शाही नानबाई गढ़ैया वाले
  • मियां नसीरुद्दीन किसे अपना उस्ताद मानते थे – अपने वालिद (पिता) को
  • “तालीम की तालीम भी बड़ी चीज होती है”, इस वाक्य में दूसरी बार प्रयुक्त तालीम का क्या अर्थ है – शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान (Practical Knowledge)
  • “मियां ऐसी कोई चीज खिलाओ , जो ना आग से पके और न पानी से बने” , यह शब्द किसने कहे – बादशाह सलामत ने
  • नसीरुद्दीन के अनुसार , उसके बुजुर्गों से बादशाह सलामत ने क्या फरमाया था – “मियां ऐसी कोई चीज खिलाओ , जो न आग से पके और न पानी से बने”
  • मियां नसीरुद्दीन अपने कारीगरों को कितने मेहनताना देते थे – दो रुपए मन आटा और चार रुपए मन मैदा गूँदने के
  • “तुनकी पापड़” कैसी होती है – महीन / बारीक (एक तरह की बारीक रोटी)
  • मियां नसीरुद्दीन पाठ में , बब्बन मियां कौन थे – मियां नसीरुद्दीन के कारीगर
  • मियाँ नसीरुददीन के मन में कौन सा दर्द छिपा था – नानबाई कला के घटते कद्रदान और लोगों की बदलती रुचि से दुखी थे।
  • मियाँ नसीरुद्दीन का परिवार कितनी पीढ़ियों से नानबाई का काम कर रहा था – तीन



Post a Comment

0 Comments