हिंदी व्याकरण बहु विकल्पीय प्रश्न
hindi grammar
M C Q
(1) 'साक्षात् संकेतित' कहते हैं-
(A)अभिधा को
(B) लक्षणा को
(C)व्यंजना को
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(2) किसे 'शब्द की प्रथमा शक्ति' कहा जाता है ?
(A)अभिधा को
(B) लक्षणा को
(C)व्यंजना को
(D)अलंकार को
उत्तर : (A)
(3) 'बैल खड़ा है।'- इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'बैल' में कौन-सी शब्द-शक्ति पायी जाती है ?
(A)अभिधा
(B) लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)छंद
उत्तर : (A)
(4) लक्षणा की शर्तो की संख्या है-
(A)एक
(B) दो
(C)तीन
(D)चार
उत्तर : (C)
(5) निम्नलिखित में से कौन लक्षणा की शर्तो में शामिल नहीं है ?
(A)मुख्यार्थ में बाधा
(B)मुख्यार्थ एवं लक्ष्यार्थ में संबंध
(C)रूढ़ि या प्रयोजन
(D)व्यंग्यार्थ
उत्तर : (D)
(6)जहाँ मुख्यार्थ की बाधा होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण मुख्यार्थ से संबद्ध अन्य अर्थ लक्षित हो, वहाँ शब्द-शक्ति होती है-
(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
उत्तर : (B)
(7) ''अनिल ने सुनील से कहा : तुम बैल हो।'' इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'बैल' में कौन-सी शब्द शक्ति है ?
(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
उत्तर : (B)
(8) मुहावरों और लोकोक्तियों में जिस शब्द-शक्ति के जरिये अर्थ ग्रहण किया जाता है, वह है-
(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
उत्तर : (B)
(9) 'रूढ़ा' और 'प्रयोजनवती' किस शब्द-शक्ति के भेद (प्रकार) है ?
(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
उत्तर : (B)
(10) अभिधा और लक्षणा के असमर्थ हो जाने पर जिस शब्द-शक्ति के माध्यम से शब्द का अर्थ लिया जाता है, वह है-
(A)व्यंजना
(B)रस
(C)छंद
(D)अलंकार
उत्तर : (A)
(11) पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे .....।
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।
(A)कहीं का न रखा
(B)ठिकाने लगा दिया
(C)तिलांजलि दे दी
(D) घर से निकाल दिया
उत्तर : (C)
(12) तालु में जीभ न लगना का अर्थ है-
(A)भूख से तड़पना
(B)प्यास से परेशान होना
(C)चुप न रहना
(D) स्वाद न मिलना
उत्तर : (C)
(13) ठन ठन गोपाल का अर्थ है-
(A)कंगाल
(B) बेकार
(C)धनवान
(D) समय आने पर मुकर जाना
उत्तर : (A)
(14) खून पानी होना का अर्थ है-
(A)पानी का खून में प्रवेश करना
(B) कोई असर न होना
(C)भाई का खून करना
(D) पानी पीते ही खून की उल्टी करना
उत्तर : (B)
(15) माथा ठनकना का अर्थ है-
(A)भयभीत हो जाना
(B) हिम्मत आ जाना
(C)क्रोध आना
(D) अनिष्ट की आशंका होना
उत्तर : (D)
(16) 'थाली का बैंगन' से क्या अभिप्राय है ?
(A)सिद्धान्तहीन व्यक्ति
(B) गोल मटोल
(C) अधिक चिकना
(D) चौड़ा होना
उत्तर : (A)
(17) 'उड़ती चिड़ियों के पंख गिनना' का अर्थ है-
(A)होशियार होना
(B) अनुभव होना
(C) मतलबी होना
(D) मूर्ख होना
उत्तर : (B)
(18) माँगे भीख पूछे गाँव की जमा का अर्थ है-
(A)अपनी असलियत भूलकर बात करना
(B) भीख माँगकर गुजारा करना
(C) ग्राम समाज की भलाई करना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
(19) कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है-
(A)बार-बार कथन बदलना
(B) ताल-मेल न होना
(C)तितर-बितर होना
(D) बहुत चालाक होना
उत्तर : (B)
(20) हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है-
(A)शादी का गीत गाना
(B) जश्न मनाना
(C)असंगत बातें करना
(D) निचले स्तर का कार्य करना
उत्तर : (C)
(21) अंगूठी का नग होना का अर्थ है-
(A)बहुत सुन्दर
(B)छिपा हुआ
(C)बहुत प्रिय
(D) अनुरूप जोड़ा होना
उत्तर : (D)
(22) समुद्र मंथन करना का अर्थ है-
(A)घोर तप करना
(B)दृढ प्रतिज्ञा करना
(C)उद्देश्य को प्राप्त करना
(D) कठोर परिश्रम करना
उत्तर : (D)
(23)विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-
(A)सिर कटाना
(B)सिर चढ़ाना
(C)सिर झुकाना
(D) सिर उठाना
उत्तर : (D)
(24) नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है-
(A)पानी में आग लगाना
(B)पानी-पानी होना
(C)पानी फेर देना
(D) पानी भरना
उत्तर : (C)
(25) मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A)नाता टूट जाना
(B)डेरा उठ जाना
(C)अन्न जल उठ जाना
(D) हाथी तंग होना
उत्तर : (C)
(26) भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव हार गयी। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A) अन्तर पट खुलना
(B)लुटिया डूब जाना
(C)अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
(D) भूत भगाना
उत्तर : (B)
(27) तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है-
(A) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
(B)किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(C)दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(D) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना
उत्तर : (A)
(28) ढपोर शंख का अर्थ है-
(A) सब संबंध छोड़ देना
(B)काँपने लगना
(C)विख्यात होना
(D) बेवकूफ
उत्तर : (D)
(29) दिल पक जाना का अर्थ है-
(A) अच्छा लगना
(B)प्रेम न होना
(C) अत्यन्त पीड़ित होना
(D) कष्ट पहुँचना
उत्तर : (C)
(30) आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है-
(A) उचित सामंजस्य का अभाव
(B)छोटा-बड़ा होना
(C) रंग बिरंग होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा होना
उत्तर : (D)
(31) निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
(A)वह खाना खाकर सो गया
(B)उसने खाना खाया और सो गया
(C) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है
(D)रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें
उत्तर : (B)
(32) निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?
(A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(B) नेताजी भाषण देकर चले गए
(C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(D)बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था
उत्तर : (C)
(33) निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
(A) अलप विराम
(B) पूर्ण विराम
(C) निर्देशक चिह्न
(D)अवतरण
उत्तर : (D)
(34) इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?
(A) ,
(B) ;
(C) ?
(D)।
उत्तर : (D)
(35) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) राम के धनुष भंग करते ही
(B)दूसरे राजाओं के
(C)वक्ष पर साँप लोटने लगे।
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (C) कलेजे पर साँप लोटने लगे
(36) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए:
(A) दीपावली पर कुछ लोग
(B)चमचमाती चाँदी के बर्तन
(C)खरीदने का लोभ संवरण न कर सके।
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (B) चाँदी के चमचमाते बर्तन
(37) निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए-
(A) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
(B) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
(C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें।
(D) नेताओं का हित इसमें है कि लोग उनसे लड़ते रहें।
उत्तर : (C)
(38) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) प्रत्येक देशवासियों को
(B) देश की सेवा में
(C) तन, मन, धन अर्पण करना चाहिए।
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (A) प्रत्येक देशवासी को
(39) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) आतंकवाद शायद एक दिशाहीन
(B) उद्देश्यहीन अंधेरा है
(C) जो विश्व शांति एवं प्रगति को निगल रहा है।
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (A) आतंकवाद एक दिशाहीन
(40) वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए-
(A) तुम कक्षा में आते हो
(B) तो तुम्हारी पुस्तक
(C) साथ क्यों नहीं लाते ?
(D)कोई त्रुटि नहीं
उत्तर : (B) तो अपनी पुस्तक
(41) विधान मण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि-
(A)अधिनियम
(B)नियम
(C)विनिमय
(D)अध्यादेश
उत्तर : (A)
(42) कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति-
(A)पारस्परिक
(B)नवागतरूप
(C)नवीनीकरण
(D)आधुनिकीकरण
उत्तर : (C)
(43) निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर न प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जानेवाला पत्र-
(A)प्रतिवेदन
(B)ज्ञापन
(C)परिपत्र
(D)अनुस्मारक
उत्तर : (D)
(44) जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो-
(A)बागी
(B)विश्वासघाती
(C)देशद्रोही
(D)विद्रोही
उत्तर : (C)
(45) जंगल में लगने वाली आग-
(A)जठरानल
(B)दावानल
(C)बड़वानल
(D)कामानल
उत्तर : (B)
(46) रसास्वादन-
(A)किसी रस से भरा होना
(B)किसी विषय में मस्त रहना
(C)किसी रस का उपभोग करना
(D)किसी बात में रूचि लेना
उत्तर : (C)
(47) पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला
(A)उत्तरीय
(B)उत्तरायणी
(C)उत्तराधिकारी
(D)उत्तरापेक्षी
उत्तर : (D)
(48) वह सायंकालीन बेला जब पशु वन से चरकर लौटते है
(A)गोधूलि
(B)सूर्यास्त
(C)सायं बेला
(D)अपराह
उत्तर : (A)
(49) आयु में बड़ा व्यक्ति
(A)कनिष्ठ
(B)वरिष्ठ
(C)ज्येष्ठ
(D)पूजनीय
उत्तर : (C)
(50) बिना घर का
(A)अनाथ
(B)अनाहत
(C)अनिकेत
(D)अनिग्रह
उत्तर : (C)
(51) निरुतर शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(A)नि +उत्तर
(B)निः + उतर
(C)निर +उत्तर
(D)निः + उत्तर
उत्तर : (D)
(52) मनः + भाव= ?
(A)मन्भाव
(B)मनहयाव
(C)मनोभाव
(D)मनयाव
उत्तर : (C)
(53 ) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग सन्धि है ?
(A)अतएव
(B)नरेन्द्र
(C)सज्जन
(D)सदैव
उत्तर : (A)
(54) निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन सन्धि है ?
(A)सप्तर्षि
(B)निराधार
(C)सत्कार
(D)हिमालय
उत्तर : (C)
(55) 'अ + इ= ए' स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
(A)दीर्घ संधि
(B)गुण संधि
(C)वृद्धि संधि
(D)यण संधि
उत्तर : (B)
(56) 'अधः + गति= अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
(A)स्वर संधि
(B)विसर्ग संधि
(C)व्यंजन संधि
(D)गुण संधि
उत्तर : (B)
(57) उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A)उतार
(B)आहार
(C) उदार
(D)उद्धार
उत्तर : (D)
(58) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
उत्तर : (C)
(59) अन्वय का सही संधि-विच्छेद है-
(A) अनु + अय
(B)अनू + आय
(C) अनू + अय
(D)अनु + आय
उत्तर : (A)
(60) यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(A)गुण संधि
(B)अयादि संधि
(C) यण संधि
(D)दीर्घ संधि
उत्तर : (C)
(61) विधि का यही.... है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।
(A)अध्यादेश
(B)विधान
(C)प्रावधान
(D)अनुदेश
उत्तर : (B)
(62) संविधान में हिन्दी को ... कहा गया है।
(A)आर्यभाषा
(B)सम्पर्क भाषा
(C)राष्ट्र भाषा
(D)राजभाषा
उत्तर : (D)
(63) ..... पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।
(A)अनुशासन
(B)व्यवस्था
(C)प्रशासन
(D)परम्परापूर्ण
उत्तर : (A)
(64) वर्तमान .... में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(A)सन्दर्भ
(B)क्षेत्र
(C)घटनाओं
(D)कार्यकलापों
उत्तर : (A)
(65) राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए..... जमा खाता खुलवाया है।
(A)अनुवर्ती
(B)आवर्ती
(C)समवर्ती
(D)प्रत्यावर्ती
उत्तर : (A)
(66) कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से... है।
(A)अज्ञात
(B)अभिज्ञ
(C)अनभिज्ञ
(D)अवगत
उत्तर : (D)
(67) देशवासियों में परस्पर .... होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है।
(A)सहयोग
(B)सहानुभूति
(C)सदभाव
(D)सम्बन्ध
उत्तर : (C)
(68) एक-न-एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई....नहीं है।
(A)भ्रम
(B)दुविधा
(C)असत्य
(D)संदेह
उत्तर : (D)
(69) ''चमड़ी जाए पर..... न जाए''
(A)इज्जत
(B)पैसा
(C)पगड़ी
(D)दमड़ी
उत्तर : (D)
(70) देवदत्त के बाण से .... पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा शुश्रुषा करने लगे।
(A)हत
(B)आहत
(C)निहत
(D)हताहत
उत्तर : (B)
(71) आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है-
(A)आँख का अंधा नाम नयनसुख
(B) ऊँची दुकान फीका पकवान
(C)ऊँट के मुँह में जीरा
(D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
उत्तर : (B)
(72) चोर-चोर..... भाई
(A)सगे
(B) चचेरे
(C)मौसेरे
(D) ममेरे
उत्तर : (C)
(73) पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -
(A)पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
(B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते है
(C)ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते है
(D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए
उत्तर : (B)
(74) कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है-
(A)अपनी ही प्रशंसा करना
(B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
(C)किसी को बोलने नहीं देना
(D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना
उत्तर : (B)
(75) गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है-
(A)मुश्किल में पड़ जाना
(B) कष्ट पहुँचना
(C)गरीब हो जाना
(D)उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा
उत्तर : (D)
(76) उधो का लेना न माधो को देना का अर्थ है -
(A)अपने काम से काम
(B) भक्ति भाव से दूर रहना
(C)हिसाब साफ रखना
(D)सबसे अलग रहना
उत्तर : (A)
(77) उपाय वही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े के लिए सही लोकोक्ति है-
(A)आधा तीतर आधा बटेर
(B) चमत्कार को नमस्कार
(C)जादू वही जो सिर चढ़कर बोले
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
(78) राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है-
(A)दान करना
(B)सर्वज्ञ होना
(C)धोखे से धन जमा करना
(D)दूसरों से सहानुभूति रखना
उत्तर : (C)
(79) तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है-
(A)बहुत गरीब होना
(B)झूठा दिखावा करना
(C)एक साथ दो लाभ होना
(D)बुरी आदत का शिकार
उत्तर : (B)
(80) गुरु गुड़ चेला चीनी का अर्थ है-
(A)गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है
(B)गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
(C)चेले द्वारा महान कार्य करना
(D)गुरु के कथनानुसार कार्य करना
उत्तर : (B)
(81) पुरोहित में उपसर्ग है-
(A)पुरस
(B)पुरः
(C)पुरा
(D)पुर
उत्तर : (B)
(82)अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A)नत
(B)अ
(C)अव
(D)अवन
उत्तर : (C)
(83)सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)ई
(B)इ
(C)धानी
(D)आनी
उत्तर : (A)
(84)कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A)इष्ठ
(B)इष्ट
(C)ष्ठ
(D)ष्ट
उत्तर : (A)
(85)दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?
(A)संधि
(B)समास
(C)अव्यय
(D)छंद
उत्तर : (A)
(86)समास का शाब्दिक अर्थ होता है-
(A)संक्षेप
(B)विस्तार
(C)विग्रह
(D)विच्छेद
उत्तर : (A)
(87) निम्नलिखित में कौन-सा पद अव्ययीभाव समास है ?
(A)गृहागत
(B)आचरकुशल
(C)प्रतिदिन
(D)कुमारी
उत्तर : (C)
(88) जिस समास में उत्तर-पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व-पद तथा उत्तर-पद में विशेषण-विशेष्य का संबंध भी होता है, उसे कौन-सा समास कहते है ?
(A)बहुव्रीहि
(B)कर्मधारय
(C)तत्पुरुष
(D)द्वन्द्व
उत्तर : (B)
(89) निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?
(A)चक्रपाणि
(B)चतुर्युगम्
(C)नीलोत्पलम्
(D)माता-पिता
उत्तर : (C)
(90) जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?
(A)द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
उत्तर : (D)
(91) विपरीतार्थक शब्द चुनिए- शोषक
(A)शोषित
(B)पोषक
(C)पोसक
(D)पोषित
उत्तर : (B)
(92) पाश्चात्य का विलोम शब्द है-
(A)प्रतीची
(B)प्राची
(C)पौर्वात्य
(D)प्रत्यक्ष
उत्तर : (C)
(93) सूक्ष्म का विलोम शब्द है-
(A)अदृश्य
(B)दृष्टव्य
(C)निश्चित
(D)स्थूल
उत्तर : (D)
(94) जो पहले कभी न हुआ हो-
(A)अदभुत
(B)अभूतपूर्व
(C)अपूर्व
(D)अनुपम
उत्तर : (B)
(95) जो कहा न जा सके-
(A)अकथनीय
(B)अक्षम्य
(C)अजर
(D)अगम्य
उत्तर : (A)
(96) समय की दृष्टि से अनुकूल-
(A)अनुकूल
(B)समानुकूल
(C)प्रतिकूल
(D)समयानुकूल
उत्तर : (D)
(97) जिसकी गर्दन सुन्दर है-
(A)सुदर्शन
(B)सुगत
(C)सुगर्दन
(D)सुग्रीव
उत्तर : (D)
(98) लौकिक-
(A)पकड़ लिया गया
(B)एक समान दिखने वाला
(C)लौकी से बना
(D)जो इस लोक की बात हो
उत्तर : (D)
(99) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-
(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
उत्तर : (D)
(100) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा-
(A)पति-पत्नी
(B)युग्म
(C)युगल
(D)दम्पती
उत्तर : (D)
जय हिन्द : जय हिंदी
--------------------------------
0 Comments