ras mcq hindi vyakaran | रस mcqs

ras class 10 mcq



ras class 10 mcq
रस पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

ras class 10 hindi grammar



1. शांत रस का स्थायी भाव है-

A) निर्वेद
B) अद्भुत
C) वीर
D) श्रृंगार

उत्तर : A) निर्वेद

2. "एक और अजगर ही लखि, एक और मृगराज, विकल बटोही बीच ही परयों मूर्छा खाय।"-
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?

A) अद्भुत
B) भयानक
C) रौद्र
D) हास्य

उत्तर : 
B) भयानक

3. प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है, दुःख-जलनिधि-डूबी सहारा कहाँ है ? इन पंक्तियों में कौन सा स्थायी भाव है.

A) विस्मय
B) रति
C) शोक
D) क्रोध

उत्तर : 
C) शोक

4. सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?

A) रौद्र रस
B) श्रृंगार रस
C) करुण रस
D) वीर रस

उत्तर : 
B) श्रृंगार रस

5. मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई | जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई || इन पंक्तियों में कौन -सा रस है?

A) शांत
B) श्रृंगार रस
C) करुण रस
D) हास्य

उत्तर : 
B) श्रृंगार रस

6. हिन्दी साहित्य का नौवाँ  रस कौन-सा है ?

A) भक्ति
B) वत्सल
C) शांत
D) करुण रस

उत्तर : C) शांत

7. उस काल कारे क्रोध के, तन कांपने उसका लगा | मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा || प्रस्तुत पंक्तियों में कौन -सा रस है ?

A) वीर रस
B) रौद्र रस
C) अद्भुत रस
D) करुण रस

उत्तर : B) रौद्र रस

8. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है ?

A) रति
B) उत्साह
C) हास्य
D) क्रोध

उत्तर : B) उत्साह

9. संचारी भावों की संख्या है -

A) 9
B) 33
C) 16
D) 99

उत्तर: B) 33

10. वीभत्स रस का स्थायी भाव है -

A) भय
B) निर्वेद
C) शोक
D) जुगुप्सा/घृणा

उत्तर : D) जुगुप्सा/घृणा

11. क्रोध किस रस का स्थायी भाव है -

A) वीभत्स
B) भयानक
C) रौद्र
D) वीर रस

उत्तर : C) रौद्र

12. किलक अरे मैं नेह निहारूं | 
       इन दाँतो पर मोती वारूँ| इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

A) वीर
B) शांत
C) वात्सल्य 
D) हास

उत्तर : C) वात्सल्य 

13. भाव जिसके हदय में रहते हैं ’ उसे कहते है ?

A) आश्रय
B) आलंबन
C) उद्दीपन  
D) आलंबन जन्य उद्दीपन

उत्तर : A) आश्रय

14.  मैं सत्य कहता हूँ सखे, सुकुमार मत जानो मुझे ,
यमराज से भी युद्ध में प्रस्तुत सदा मानो मुझे . 

A) वीर रस
B) संयोग रस
C) शांत रस
D) करुण रस

उत्तर : A) वीर रस

15. हाँ रघुनंदन प्रेम परीते, 
       तुम विन जिअत बहुत दिन बीते .

A) वीर रस​
B) संयोग रस
C) शांत रस
D) करुण रस

उत्तर : D) करुण रस

16. रे नृप बालक काल बस बोलत तेहि न संभार,
     धनु ही सम त्रिपुरारि,धनु विदित सकल संसार.

A) वियोग रस
B) रौद्र रस
C) संयोग रस
D) करुण रस

उत्तर : B) रौद्र रस

17. पायो जी म्हें तो राम- रतन धन पायो ,
       वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु, करि किरपा​ अपणायो .

A) वात्सल्य रस
B) शांत रस
C) भक्ति रस
D) अद्भुत रस

उत्तर : C) भक्ति रस

18. देखी यशोदा शिशु के मुख में सकल विश्व की माया,
      क्षण भर को वह बनी अचेतन हित न सकी कोमल काया.

A) वात्सल्य रस
B) शांत रस
C) भक्ति रस
D) अद्भुत रस

उत्तर : D) अद्भुत रस

19. उठो लाल अब आँखें खोलो, पानी लाइ हूँ मुँह धो लो.

A) शांत रस
B) वात्सल्य रस
C) भक्ति रस
D) अद्भुत रस

उत्तर : B) वात्सल्य रस

20. दुलहिन गावहु मंगलचार हम घर आये राजा राम भरतार .

A) वीभत्स रस
B) वात्सल्य रस
C) संयोग श्रृंगार रस
D) वियोग श्रृंगार रस

उत्तर : C) संयोग श्रृंगार रस 

21. मैया, मैं तौ चंद-खिलौना लैहौं।
      जैहौं लोटि धरनि पर अबहीं, तेरी गोद न ऐहौं॥

A) वीभत्स रस            
B) वात्सल्य रस     
C) संयोग रस             
D) वियोग रस

उत्तर : B) वात्सल्य रस  

22. जब मै था तब हरि नाहिं अब हरि है मै नाहिं
सब अँधियारा मिट गया जब दीपक देख्या माहिं.

A) शांत रस
B) वात्सल्य रस
C) भक्ति रस
D) अद्भुत रस

उत्तर : A) शांत रस

23. बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी।
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।।

A) वीर रस​
B) संयोग रस
C) शांत रस
D) करुण रस

उत्तर : A) वीर रस​

24. बुरे समय को देख कर गंजे तू क्यों रोय। 
किसी भी हालत में तेरा बाल न बाँका होय.

A) वीर रस​
B) संयोग रस
C) शांत रस
D) हास्य 

उत्तर : D) हास्य 

25. पड़ी थी बिजली-सी विकराल, लपेटे थे घन जैसे बाल।
कौन छेड़े ये काले साँप, अवनिपति उठे अचानक काँप।

A) शांत रस
B) वात्सल्य रस
C) भक्ति रस
D) अद्भुत रस

उत्तर : D) अद्भुत रस


26)’रति ‘ किस रस का स्थायी भाव है ?

A) शांत रस
B) वात्सल्य रस
C) भक्ति रस
D) श्रृंगार रस।

उत्तर : D) श्रृंगार रस।

27) ‘करुण ‘ रस का स्थायी भाव क्या है ?

A) दया 
B) शांत 
C) शोक
D) उदासी 

उत्तर : Cशोक।

28) ‘वीर ‘रस का स्थायी भाव लिखिए।

A) वीरता 
B) उत्साह
C) ओज 
D) बहादुर 

उत्तर : Bउत्साह।


29) ‘वात्सल्य’ रस का स्थायी भाव क्या है ?

A) भक्ति 
B) करुणा 
C) बचपन 
D) वत्सलता

उत्तर : D) वत्सलता


30) इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस का नाम लिखिए –

जब धूमधाम से जाती है, बारात किसी की सजधज कर।
मन करता धक्का दे दूल्हे को,जा बेठुं घोड़े पर।।
सपने में ही मुझको अपनी शादी होती दिखती है।

A) शांत रस
B) वात्सल्य रस
C) भक्ति रस
D) हास्य रस।

उत्तर : D) हास्य रस।


31) इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस का नाम लिखिए –

हनुमान की पूँछ में लगन न पाई आग ।
सिगरी लंका जर गई गए निशाचर भाग ॥

A) शांत रस
B) अद्भुत रस
C) भक्ति रस
D) हास्य रस।

उत्तर- B)  अद्भुत रस



जय हिन्द : जय हिंदी 
-----------------------------


 

Post a Comment

0 Comments