jo dekhkar bhi nahi dekhte mcqs | जो देखकर भी नहीं देखते mcqs

jo dekhkar bhi nahi dekhte mcqs | पाठ 11 जो देखकर भी नहीं देखते mcqs



jo dekhkar bhi nahi dekhte  MCQ  class 6 


jo dekhkar bhi nahi dekhte class 6 MCQs  हेलेन केलर  द्वारा रचित 'जो देखकर भी नहीं देखते' पाठ पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . 'जो देखकर भी नहीं देखते' पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -



MCQs

⇓⇓⇓⇓⇓⇓



1.हेलेन केलर अपने मित्रों की परीक्षा क्यों लेती हैं?

(A) यह परखने के लिए कि वह क्यों देखते हैं 
(B) यह परखने के लिए कि वह कहाँ  देखते हैं 
(C) यह परखने के लिए कि वह कब देखते हैं 
(D) यह परखने के लिए कि वह क्या देखते हैं 

... Answer is D)
यह परखने के लिए कि वह क्या देखते हैं



2.हेलेन केलर की मित्र कहाँ से सैर करके वापस आईं थीं?

(A) पहाड़ों की 
(B) जंगल की 
(C) नदी की 
(D) मंदिर की 

... Answer is B)
जंगल की



3.लेखिका के प्रश्न 'आपने क्या-क्या देखा' पर उन्हें क्या उत्तर मिला?

(A) कुछ खास तो नहीं 
(B) बहुत कुछ 
(C) नई-नई चीजें 
(D) कुछ नहीं 

... Answer is A)
कुछ खास तो नहीं



4.'अचरज, का पर्याय है?

(A) आश्चर्य 
(B) अचम्भा 
(C) कौतुक 
(D) उपरोक्त सभी 

... Answer is D)
उपरोक्त सभी



5.लेखिका को किस बात पर विश्वास है?

(A) जिन लोगों की आँखें होती हैं वे बहुत कम देखते हैं.
(B) दुनिया में कोई मदद नहीं करता है.
(C) ईश्वर सबके साथ है.
(D) जिन लोगों के पास आँखें होती हैं वे खुश रहते हैं.

... Answer is A)
जिन लोगों की आँखें होती हैं वे बहुत कम देखते हैं.



6.भोज पत्र के पेड़ की छाल कैसी होती है?

(A) चिकनी 
(B) खुरदरी 
(C) नाजुक 
(D) सख्त 

... Answer is A)
चिकनी



7.चीड़ की छाल कैसी होती है?

(A) चिकनी 
(B) खुरदरी 
(C) नाजुक
(D) सख्त 

... Answer is B)
खुरदरी



8.लेखिका भोजपत्र और चीड़ की छाल को कैसे पहचान पाती हैं?

(A) खुशबू  से 
(B) देखकर 
(C) स्पर्श से 
(D) मित्र से पूछ कर 

... Answer is C)
स्पर्श से


9.वसंत के दौरान लेखिका क्या खोजती हैं?

(A) पौधों पर नए पुष्प   
(B) टहनियों में नई कलियाँ
(C) सैर के लिए मित्र 
(D) नदी,झरनेऔर तालाब 


... Answer is B)
टहनियों में नई कलियाँ


10.लेखिका अपने आप को कब खुश नसीब समझती हैं?

(A) जब वे घास के मैदान में घूमती हैं.
(B) जब प्रकृति के जादू का एहसास होता है.
(C) जब वे अँगुलियों के बीच झरने के बहते पानी को महसूस करती हैं
(D) जब चिड़िया के मधुर स्वर कानों में गूंजने लगते हैं.

... Answer is D)
जब चिड़िया के मधुर स्वर कानों में गूंजने लगते हैं.


11.लेखिका कब आनंदित हो उठती हैं?

(A) जब चिड़िया के मधुर स्वर कानों में गूंजने लगते हैं.
(B) जब प्रकृति के जादू का एहसास होता है.
(C) जब वे अँगुलियों के बीच झरने के बहते पानी को महसूस करती हैं
(D) जब वे घास के मैदान में घूमती हैं.

... Answer is C)
जब वे अँगुलियों के बीच झरने के बहते पानी को महसूस करती हैं

12. कैसे लोग सचमुच बहुत कम देखते हैं?

(A) जिन लोगों की आँखें हैं.
(B) जिन लोगों की आँखें नहीं हैं.
(C) जिन लोगों के पास दृष्टिकोण नहीं हैं.
(D) जिन लोगों को प्रकृति से प्रेम नहीं है.

... Answer is A)
जिन लोगों की आँखें हैं.



13.जिन लोगों की आँखें हैं, वे सचमुच बहुत कम क्यों देखते हैं?

(A) क्योंकि वे इस दुनिया से तालमेल नहीं बैठा पाते हैं.
(B) क्योंकि इस दुनिया के अलग-अलग सुंदर रंग उनकी संवेदना को नहीं छूते हैं.
(C) क्योंकि वे प्रकृति के जादू को नहीं देखते हैं.
(D) क्योंकि उनकी आँखों पर चश्मा लगा रहता है.

... Answer is B)
क्योंकि इस दुनिया के अलग-अलग सुंदर रंग उनकी संवेदना को नहीं छूते हैं.


14.मनुष्य किसकी कदर नहीं करता?

(A) अपने सपनों की
(B) अपनी आँखों की 
(C) अपनी क्षमताओं की 
(D) प्रकृति की

... Answer is C)
अपनी क्षमताओं की



15.मनुष्य किस चीज की आस लगाए रहता है?

(A) जो दूसरों के पास है 
(B) सपनों के पूरा होने की 
(C) जिन्दगी में आगे बढ़ने की 
(D) जो उसके पास नहीं है 

... Answer is D)
जो उसके पास नहीं है



16. लोग किसे साधारण-सी चीज समझते हैं?

(A) प्रकृति के उपहार को
(B) दृष्टि के आशीर्वाद को
(C) अपनी क्षमताओं को 
(D) मित्रता को 

... Answer is B)
दृष्टि के आशीर्वाद को



17.लेखिका ने 'नियामत' किसे कहा है?

(A) अपनी क्षमताओं को
(B) प्रकृति के उपहार को 
(C) दृष्टि के आशीर्वाद को 
(D) मित्रता को 

... Answer is C)
दृष्टि के आशीर्वाद को



18.हेलन केलर ने कौन सा पाठ लिखा है?

(A) जो देखते भी नहीं देखकर
(B) जो देखकर ही नहीं देखते 
(C) जो देखते ही नहीं देखकर 
(D) जो देखकर भी नहीं देखते 

... Answer is D)
जो देखकर भी नहीं देखते



19.हेलन केलर की 'आत्मकथा' का क्या नाम है?

(A) स्टोरी ऑफ लाइफ 
(B) स्टोरी ऑफ नेचर 
(C) स्टोरी ऑन लाइफ 
(D) स्टोरी ऑफ आईज 

... Answer is A)
स्टोरी ऑफ लाइफ



20.भाववाचक संज्ञा का सम्बन्ध किससे होता है?

    (A) गुण और भाव से 
    (B) दशा और कार्य से 
    (C) उपरोक्त दोनों से 
    (D) 
    किसी से नहीं 

... Answer is C)
उपरोक्त दोनों से



21.किस संज्ञा को सिर्फ महसूस कर सकते हैं?

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा 
(B) जातिवाचक संज्ञा 
(C) भाववाचक संज्ञा 
(D) समूहवाचक संज्ञा 

... Answer is C)
भाववाचक संज्ञा



22.एन.सी.ई .आर. टी. द्वारा निर्मित श्रव्य कार्यक्रम का क्या नाम है?

(A) हेलेन केलर 
(B) जो देखकर भी नहीं देखते 
(C) प्रकृति का जादू 
(D) दृष्टि: एक नियामत 

... Answer is A)
हेलेन केलर



23.'स्पर्श' फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

(A) सई परांजपे 
(B) आलोक चटर्जी 
(C) आर्देशिर ईरानी 
(D) कौतुक भट्ट 

... Answer is A)
सई परांजपे


24.लेखिका किस मौसम में नई कलियाँ खोजती हैं?

(a) वर्षा में
(b) गरमी में
(c) वसंत में
(d) सरदी में

... Answer is C)
वसंत में


25. लेखिका को किसमें आनंद मिलता है?

(a) लोगों से बात करने में
(b) प्रकृति को निहारने में
(c) फूलों की पंखुड़ियों को छूने और उसकी घुमावदार बनावट को महसूस करने में
(d) देर तक सोने में 

... Answer is C)
फूलों की पंखुड़ियों को छूने और उसकी घुमावदार बनावट को महसूस करने में






प्रश्न :26 . ‘जो देखकर भी नहीं देखते’ पाठ के लेखक कौन हैं?

(a) प्रेमचंद
(b) सुंदरा स्वामी
(c) जया विवेक
(d) हेलेन केलर

उत्तर : (d) हेलेन केलर

प्रश्न 27 .हेलेन केलर प्रकृति की चीजों को किस प्रकार पहचानती हैं ?

(a) देखकर
(b) सूंघक
(c) छूकर
(d) दूसरों से उसका वर्णन सुनकर

उत्तर : (c) छूकर

प्रश्न 28. लेखिका किसके स्वर पर मंत्रमुग्ध हो जाती है?

(a) कोयल के
(b) मैना के
(c) मोर के
(d) चिड़िया के

उत्तर : (d) चिड़िया के

प्रश्न 29. इनमें किस पेड़ की छाल चिकनी होती है?

(a) चीड़
(b) भोज-पत्र
(c) पीपल
(d) बरगद

उत्तर : (b) भोज-पत्र

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए .
क्या यह संभव है कि भला कोई जंगल में घंटाभर घूमे और फिर भी कोई विशेष चीज़ न देखे? मुझे जिसे कुछ भी दिखाई नहीं देता-सैकड़ों रोचक चीज़ मिलती हैं, जिन्हें मैं छूकर पहचान लेती हूँ। मैं भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड़ की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती हूँ। वसंत के दौरान मैं टहनियों में नई कलियाँ खोजती हूँ। मुझे फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह छूने और उनकी घुमावदार बनावट महसूस करने में अपार आनंद मिलता है। इस दौरान मुझे प्रकृति के जादू का कुछ अहसास होता है। कभी, जब मैं खुशनसीब होती हूँ, तो टहनी पर हाथ रखते ही किसी चिड़िया के मधुर स्वर कानों में गूंजने लगते हैं। अपनी अंगुलियों के बीच झरने के पानी को बहते हुए महसूस कर मैं आनंदित हो उठती हूँ।

प्रश्न 30.लेखिका चीज़ों को कैसे पहचान लेती है।

(a) देखकर
(b) सुनकर
(c) छूकर
(d) सूंघकर

उत्तर : (c) छूकर

प्रश्न 31.भोज-पत्र की छाल कैसी होती है?

(a) खुरदरी
(b) सख्त
(c) टेढ़ी-मेढ़ी
(d) चिकनी

उत्तर : (d) चिकनी

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए .
कभी-कभी मेरा दिल इन सब चीज़ों को देखने के लिए मचल उठता है। अगर मुझे इन चीजों को सिर्फ छूने भर से इतनी खुशी मिलती है, तो उनकी सुंदरता देखकर तो मेरा मन मुग्ध ही हो जाएगा परंतु, जिन लोगों की आँखें हैं, सचमुच बहुत कम देखते हैं। इस दुनिया के अलग-अलग सुंदर रंग उनकी संवेदना को नहीं छूते। मनुष्य अपनी क्षमताओं की कभी कदर नहीं करता। वह हमेशा उस चीज़ की आस लगाए रहता है जो उसके पास नहीं है।

प्रश्न 32.लेखिका को किस काम में खुशी मिलती है?

(a) चीज़ों को देखकर
(b) प्राकृतिक चीज़ों को छूने में
(c) लोगों से बातें करके
(d) अन्य कार्यों में

उत्तर : (a) चीज़ों को देखकर

प्रश्न 33. आँखों वाले लोग बहुत कम क्यों देखते हैं?

(a) क्योंकि वे देखकर भी नहीं देखते।
(b) उन्हें दिखाई नहीं देता।
(c) वे अपने को सर्वज्ञ समझते हैं।
(d) ये अंतर्यामी नहीं हैं।

उत्तर : (a) क्योंकि वे देखकर भी नहीं देखते।

प्रश्न 34. विभिन्न प्राकृतिक चीज़ों को छूने से लेखिका को कैसा महसूस होता है?

(a) प्रसन्नता
(b) दुख
(c) निराशा
(d) हताशा

उत्तर : (a) प्रसन्नता

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए .
कभी-कभी मैं अपने मित्रों की परीक्षा लेती हूँ, यह परखने के लिए कि वह क्या देखते हैं। हाल ही में मेरी एक प्रिय मित्र जंगल की सैर करने के बाद वापस लौटीं। मैंने उनसे पूछा, “आपने क्या-क्या देखा”

“कुछ खास तो नहीं,” उनका जवाब था। मुझे बहुत अचरज नहीं हुआ क्योंकि मैं अब इस तरह के उत्तरों की आदी हो चुकी हूँ। मेरा विश्वास है कि जिन लोगों की आँखें होती हैं, वे बहुत कम देखते हैं।


प्रश्न 35.लेखिका अपने मित्रों की परीक्षा क्यों लेती है?
उत्तर : लेखिका यह जानने के लिए अपने मित्रों की परीक्षा लेती है कि उसके मित्र किसी विशेष स्थान पर जाकर क्या देखते हैं ?

प्रश्न 36. मित्रों के किस जवाब में उसे क्यों आश्चर्य नहीं होता?
उत्तर : जब मित्रों से पूछने पर जवाब मिलता है कि उन्होंने ऐसी चीज़ नहीं देखी जो विशेष हो। लेखिका को प्रायः इसी प्रकार के उत्तर सुनने को मिलते हैं, वह ऐसे उत्तर सुनने की आदी हो चुकी है। इसलिए उसे ऐसे उत्तरों से कोई आश्चर्य नहीं होता।


प्रश्न 37. लेखिका की सहेली कहाँ से सैर करके लौटी थी?
उत्तर : लेखिका की सहेली पहाड़ी क्षेत्रों से लौटी थी।

निम्नलिखित पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए .
क्या संभव है कि भला कोई जंगल में घंटाभर घूमे और फिर भी कोई विशेष चीज़ न देखे? मुझे-जिसे कुछ भी दिखाई नहीं देता-सैकड़ों रोचक चीज़े मिलती हैं, जिन्हें मैं छूकर पहचान लेती हूँ। मैं भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड़ की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती हूँ। वसंत के दौरान मैं टहनियों में नई कलियाँ खोजती हूँ। मुझे फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह छूने और उनकी घुमावदार बनावट महसूस करने में अपार आनंद मिलता है। इस दौरान मुझे प्रकृति के जादू का कुछ अहसास होता है।


प्रश्न 38. पाठ और लेखिका का नाम लिखिए।
उत्तर : पाठ का नाम-जो देखकर भी नहीं देखते, लेखिका-हेलेन केलर।


प्रश्न 39. लेखिका किसे स्पर्श से पहचान लेती है?
उत्तर : लेखिका भोजपत्र के चिकनी छाल और चीड़ की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती है।


प्रश्न 40. लेखिका को किस काम में आनंद मिलता है?
उत्तर : लेखिका को फूलों की पंखुड़ियों की मखमली सतह को छूने तथा उनकी घुमावदार बनावट को महसूस करने में अपार आनंद मिलता है.



जय हिन्द : जय हिंदी 
----------------------------



Post a Comment

0 Comments