Bhagwan Ke Dakiye MCQs Class 8 |

 

Bhagwan Ke Dakiye MCQs Class 8


Bhagwan ke Dakiye  MCQ  class 8  

Bhagwan Ke Dakiye class 8 MCQs  रामधारी सिंह 'दिनकर' द्वारा रचित 'भगवान के डाकिए' पाठ पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . 'भगवान के डाकिए' पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -


MCQs

⇓⇓⇓⇓⇓⇓



1.भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहते हैं?

(a) आपसी प्रेम का
(b) विश्वबंधुत्व का
(c) भेद-भाव न करने का
(d) निरंतर आगे बढ़ने का

... Answer is b)
विश्वबंधुत्व का



2.‘भगवान के डाकिए’ द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नहीं पढ़ सकता है?

(a) मनुष्य 
(b) पेड़-पौधे
(c) पानी
(d) पहाड़

... Answer is A)
मनुष्य



3.भगवान के डाकिए के संदेश को कौन पढ़ सकते हैं?

(a) संसार में रहने वाले सभी लोग
(b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति
(c) सभी जीव जंतु
(d) पेड़, पौधे, समुद्र व पर्वत

... Answer is d)
पेड़, पौधे, समुद्र व पर्वत



4.भगवान के डाकिए कौन हैं?

(a) पहाड़ और जंगल 
(b) पक्षी और बादल  
(c) पानी और हवा 
(d) पुष्प और खुशबु 

... Answer is b)
पक्षी और बादल



5.एक देश का भाप कहाँ गिरता है?

(a) उसी देश में 
(b) कहीं नहीं 
(c) केवल समुद्र में 
(d) दूसरे देश में 

... Answer is d)
दूसरे देश में



6.‘पाँख’ शब्द का क्या अर्थ है?

(a)  पवन 
(b) पत्ता 
(c)  पंख 
(d)  पहाड़ 

... Answer is c)
पंख  



7. 'बाँचना' शब्द का क्या अर्थ है?

(a) बचना 
(b) पढ़ना 
(c) उड़ना 
(d) तैरना 

... Answer is b)
पढ़ना



8.भगवान के डाकिए कविता में कितनी पंक्तियाँ हैं?

(a)  12
(b) 14 
(c) 16 
(d)  10 

... Answer is c)
16  


9.‘भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?

(a) रामदरश मिश्र
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’


... Answer is d)
रामधारी सिंह ‘दिनकर’


10.‘भगवान के डाकिए’ की क्या विशेषता है?

(a)  ये सीमाओं में नहीं बंधते 
(b) ये सद्भावना का सन्देश देते हैं 
(c)  इनका सन्देश मनुष्य नहीं समझ पाता 
(d)  उपरोक्त सभी विशेषताएँ हैं 

... Answer is d)
उपरोक्त सभी विशेषताएँ हैं


Post a Comment

0 Comments