Papa Kho Gaye MCQs | पापा खो गए mcq class 7

पापा खो गए बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर कक्षा 7 

Papa Kho Gaye MCQs | पापा खो गए mcq OPENCLASSES

Papa Kho Gaye class 7 MCQs

Papa Kho Gaye class 7 MCQs पापा खो गए पाठ  पर आधारित हैं अतः पाठ को  एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . पापा खो गए पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -

Papa Kho Gaye class 7 


MCQs

⇓⇓⇓



1.खंभा, पेड़, लैटरबक्स सभी एक साथ कहाँ खड़े थे?

(a) विद्यालय के समीप
(b) जंगल के पास
(c) समुद्र के किनारे
(d) झील के किनारे

... Answer is C)
समुद्र के किनारे


2.खंभे के स्वभाव के बारे में पेड़ क्या सोचता था?

(a) वह बहुत दुष्ट है
(b) वह बहुत सभ्य है
(c) वह मिलनसार है
(d) वह अभिमानी है

... Answer is C)
वह मिलनसार है


3. 'पापा खो गए' लघु नाटिका में किस प्रकार के पात्र हैं?

(a) सभी सजीव 
(b) सभी निर्जीव 
(c) सजीव और निर्जीव दोनों 
(d) कोई पात्र नहीं हैं .

... Answer is C)
सजीव और निर्जीव दोनों


4.इस पाठ और लेखक का सही नाम क्या है ?

(a) दादा खो गए - अजय तेंदुलकर 
(b) पापा खो गए- विजय तेंदुलकर
(c) पापा सो गए- सचिन तेंदुलकर 
(d) पापा मिल गए -विजय आंबेडकर 

... Answer is B)
पापा खो गए—विजय तेंदुलकर


5.खंभे को किस ऋतु की रात पसंद नहीं है?

(a) बरसात
(b) गरमी
(c) सर्दी
(d) वसंत

... Answer is A)
बरसात


7. जब पेड़ का जन्म हुआ तो उस स्थान पर विशेष रूप से क्या था?

(a) सड़क
(b) समुद्र
(c)पोस्टर
(d) उपर्युक्त सभी
     

... Answer is B)
समुद्र


8.‘मुमकिन’ शब्द का तात्पर्य है-

(a) संभव
(b) असंभव
(c) शायद 
(d) प्रयोग 
... Answer is A)
संभव


9.खंभा क्यों झुक गया?

(a) आँधी आने के कारण
(b) लोगों व पुलिस को आकर्षित करने के लिए
(c) लड़की को बचाने के लिए
(d) तेज़ बारिश के कारण

... Answer is B)
लोगों व पुलिस को आकर्षित करने के लिए


10.कौआ काँव-काँव क्यों कर रहा था?

(a) उसे भूख लगी थी
(b) पुलिस को बुलाने के लिए
(c)लड़की को जगाने के लिए
(d) उस व्यक्ति से बचाने के लिए

... Answer is B)
पुलिस को बुलाने के लिए


11.तूफानी रात में किस-किस की मित्रता हुई?

(a) पेड़ और बच्ची की 
(b) खम्भे और कौए की 
(c) कौए और लेटरबॉक्स की 
(d) पेड़ और खम्भे की 

... Answer is D)
पेड़ और खम्भे की


12.पत्र को कौन पढ़ रहा है?

(a) पेड़
(b) कौआ
(c)खम्भा
(d)लेटरबॉक्स

... Answer is D)
लेटरबॉक्स


13. ‘आदमी’ लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?

(a) खाना खाने
(b) घूमने चला गया
(c) बच्चे को उठाने
(d) सोने के लिए

... Answer is A)
खाना खाने


14. खंभे की बातों को कौन सुन रहा है?

(a) पेड़
(b) बादल
(c) पत्र-पेटी
(d) इनमें से कोई नहीं

... Answer is A)
पेड़


15.‘तुम्हें जब यहाँ लाकर खड़ा किया गया’ किसे खड़ा करने को कहा गया है?

(a) पेड़ को
(b) खंभे को
(c) लेटर बॉक्स को
(d) ऊँचे मकान को

... Answer is B)
खंभे को


16. पेड़ का स्वभाव कैसा था?

(a) चंचल
(b) अभिमानी
(c) दुष्ट
(d) मिलन सार
... Answer is D)
मिलनसार


17. सिनेमा के पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में क्या लिखा था?

(a) लड़की चोरी हो गई
(b) लड़की का नाम
(c) पापा खो गए
(d) माता-पिता का नाम

... Answer is C)
पापा खो गए


18.पेड़ झुककर, खंभा टेड़ा होकर और कौआ काँव-काँव करके क्या संकेत देना चाह रहे थे?

(a) दुर्घटना होने की
(b) लोगों को उस जगह बुलाने का
(c) लड़की को उसके घर तक पहुँचाने का
(d) उपर्युक्त सभी।
... Answer is D)
सभी


19.आसमान में गड़गड़ाती बिजली किस पर आ गिरी थी?

(a) खंभे पर
(b) पेड़ पर
(c) लैटरबक्स पर
(d) पोस्टर पर

... Answer is B)
पेड़ पर


20.खंभा किसे कसकर पकड़े रहता है?

(a) स्वयं को
(b) बल्ब को
(c) लड़की को
(d) हवा को।

... Answer is B)
बल्ब को


21.किसकी नाक ऊँची थी?

(a) पेड़ की
(b) खंभे की
(c) लड़की की
(d) सभी की

... Answer is B)
खम्भे की


22. बच्चा उठाने वाले ने लड़की को कहाँ से उठाया था?

(a) सड़क पर से
(b) खेल के मैदान से
(c) सोई हुई लड़की को उसके घर से
(d) विद्यालय से

... Answer is C)
सोई हुई लड़की को उसके घर से


23.पेड़ झुककर छाया क्यों कर रहा था?

(a) क्योंकि नीचे एक व्यक्ति बैठा था
(b) क्योंकि नीचे लड़की सो रही थी
(c) खंभे के कहने पर
(d) पेड़ का आकार ऐसा ही था


... Answer is B)
क्योंकि नीचे लड़की सो रही थी


24.कौन सा कथन लेटर बॉक्स के बारे में सही है?
(a) वह हँसमुख था.
(b) चिट्ठियाँ चोरी-चोरी पढ़ता था.
(c) रात में गाने गुनगुनाता था.
(d) उपरोक्त सभी 
... Answer is D)
उपरोक्त सभी


25.बच्चा उठाने वाले ने यह क्यों सोचा कि लड़की नहीं उठेगी?

(a) क्योंकि वह भूखी है
(b) क्योंकि लड़की को उसने बेहोशी की दवा पिलाई थी
(c) लड़की बेहोश थी
(d) क्योंकि उसे उसने गहरी नींद में सुलाया था।

... Answer is B)
क्योंकि लड़की को उसने बेहोशी की दवा पिलाई थी

Post a Comment

0 Comments