
Kathputli MCQ class 7 Chapter 4
Kathputli MCQs भवानीप्रसाद मिश्र द्वारा रचित कठपुतली कविता पर आधारित हैं अतः पाठ को एक बार ध्यान से अवश्य पढ़ें . कठपुतली पाठ का विस्तार से अध्ययन करने के लिए VISIT करें -
MCQs
1.‘कठपुतली’ शब्द का अर्थ है?
काठ की पुतली
2.'अपने मन के छंद हुए’ का क्या अर्थ है?
अपने मन की बात सुनना
3.‘पहली कठपुतली’ में रेखांकित शब्द क्या है?
संख्यावाचक विशेषण
4.क्या कठपुतलियाँ स्वतंत्र हो पाईं ?
संभवतः नहीं.
5.कठपुतली ' कविता के रचयिता कौन हैं ?
भवानी प्रसाद मिश्र
6.कठपुतली को किस बात का दुख था?
दूसरों के इशारे पर नाचने का
7.कठपुतली धागे तोड़ने का आग्रह क्यों करती है?
वह आत्मनिर्भर होना चाहती है.
8.कठपुतली ने दूसरी कठपुतलियों से क्या कहा?
उपरोक्त सभी
9.'कठपुतली' कविता में कवि क्या बताना चाहते हैं?
परतंत्रता में कोई खुश नहीं रहता.
10.कठपुतली गुस्से से उबलकर क्या बोली?
मेरे आगे-पीछे धागे क्यों हैं?
11.कठपुतली ने क्या तोड़ने के लिए कहा?
धागा
12.दूसरी कठपुतलियों ने क्या प्रतिक्रिया दी?
हाँ में हाँ मिलायी
13.कैसे लोगों को कठपुतली कहा जाता है?
जो दूसरों के इशारों पर नाचते हैं
14.कठपुतली का जीवन किसके हाथ में था?
दूसरों के हाथ में
15.निम्न में से कौनसा वाक्य सही है?
उपरोक्त सभी
16.स्वयं के साथ दूसरों को स्वतंत्र करना एक -?
जिम्मेदारी है.
17.कठपुतली में 'कठ' का क्या अर्थ है?
लकड़ी
18.कठपुतली कविता में कितनी पंक्तियाँ हैं?
15
19.'धागे' का कौन सा तुकांत शब्द कविता में आया है?
आगे
20.कठपुतली धागे तोड़ने के लिए किस प्रकार बोली?
क्रोधपूर्वक
21.कठपुतली के मन में कौन-सी इच्छा जागी?
स्वतंत्र होने की
22.'और-और कठपुतलियाँ' का क्या अर्थ है?
दूसरी सभी कठपुतलियाँ
23.अपनी समझ से बताइए कि किस अवस्था की कठपुतली ने विद्रोह किया होगा?
युवावस्था की कठपुतली ने
24.पीछे-आगे ( प्रचलित रूप आगे-पीछे) के समान कौन सा शब्द समूह है?
नीचा-ऊँचा
25.'कठपुतली' काठ से बना शब्द है तो 'हथकड़ी' शब्द किससे बना है?
हाथ
0 Comments