kabir ki sakhiyan class 9 mcq | कबीर की साखियाँ class 9 mcq

kabir ki sakhiyan class 9 mcq openclasses

kabir ki sakhiyan class 9 mcq 



1-कबीर ने संत के क्या लक्षण बताए हैं?

(a) वह किसी एक मत को मानता है
(b) वह अपने पक्ष का समर्थन करने वाला होता है
(c) वह निरपेक्ष होकर ईश्वर का भजन करता है
(d) वह सभी मतों को मानता है

उत्तर: (c) वह निरपेक्ष होकर ईश्वर का भजन करता है
 
2-ज्ञान की आंधी आने पर क्या होता है?

(a) मनुष्य का भ्रम दूर हो जाता है
(b) माया-मोह से छुटकारा मिल जाता है
(c) मनुष्य की अज्ञानता समाप्त हो जाती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
 
3-कबीर ने किन-किन धारणाओं का खंडन किया है?

(a) ईश्वर मूर्तियों में है
(b) ईश्वर तीर्थों में बसता है
(c) ईश्वर काबा या कैलाश में है
(d) उपर्युक्त सभी का खंडन किया है

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी का खंडन किया है
 
4-कबीर के अनुसार ईश्वर का वास कहाँ है?

(a) मंदिर में
(b) जंगल में
(c) आकाश में
(d) प्रत्येक जीव की साँसों में

उत्तर: (d) प्रत्येक जीव की साँसों में
 
5-कबीर दास जी के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है?

(a) कबीर सगुण के उपासक थे
(b) कबीर सगुण और निर्गुण दोनों के उपासक थे
(c) कबीर नास्तिक थे
(d) कबीर निर्गुण के उपासक थे

उत्तर: (d) कबीर निर्गुण के उपासक थे
 
6-लोग ईश्वर को कहाँ ढूँढते हैं?

(a) मंदिर में
(b) मसजिद में
(c) काबा और कैलाश में
(d) उपर्युक्त सभी जगह

उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी जगह
 
7-कबीर दास के माता-पिता का नाम क्या था?

(a) सुहा और बटुक
(b) हरिया व हीरा
(c) नीरू और नीमा
(d) विस्न्वी और गिरदर

उत्तर: (c) नीरू और नीमा
 
8-‘मैं’ तो तेरे पास में - यहाँ 'मैं' किसके लिए उपयोग किया गया है?

(a) कबीर दास के लिए
(b) अहंकार के लिए 
(c) भगवान के लिए
(d) मनुष्य के लिए

उत्तर: (c) भगवान के लिए
 
9-हम ईश्वर को क्यों नहीं खोज पाते हैं?

(a) क्योंकि हम अपने अंतःकरण को नहीं टटोलते
(b) क्योंकि हम मूर्तिपूजा नहीं करते
(c) क्योंकि हम तीर्थ यात्रा नहीं करते
(d) क्योंकि हम अपने को बहुत ज्ञानी समझते हैं

उत्तर: (a) क्योंकि हम अपने अंतःकरण को नहीं टटोलते
 
10-ईश्वर कहाँ रहता है?

(a) मूर्ति में
(b) काशी में
(c) प्राणी के हृदय में
(d) काबा में

उत्तर: (c) प्राणी के हृदय में
 
11-कबीर दास के गुरु का नाम क्या था?

(a) सत्यानंद
(b) रामानंद 
(c) ब्रह्मानंद
(d) रामेश्वर

उत्तर: (b) रामानंद 
 
12-‘मान सरोवर ………… अनत न जाहि’ इस साखी में कौन-सा अलंकार है?

(a) अन्योक्ति
(b) रूपक 
(c) श्लेष
(d) उपमा

उत्तर: (a) अन्योक्ति

(अन्योक्ति अलंकार) क्योंकि मानसरोवर के माध्यम से आध्यात्मिक अर्थ की ओर संकेत है।
कबीर की साखियाँ

13- कबीर की रचनाएँ कहाँ संकलित हैं ?

(a) कबीरसागर में
(b) कबीर ग्रन्थावली में
(c) कबीरसारावली में
(d) कबीर लोचन में

उत्तर: (b) कबीर ग्रन्थावली में

14- हंस किसका प्रतीकार्थ है?

(a) जीव
(b) पक्षी
(c) संसार
(d) धर्म

उत्तर: (a) जीव
 
15- कबीरदास ने ज्ञानी और संत किसे बताया है?

(a) जो अपने धर्म सम्प्रदाय का ख्याल रखता है
(b) जो सदा ईश्वर भक्ति में लीन रहता है
(c) जो सरल हृदय से निष्पक्ष होकर सम्प्रदायों से ऊपर उठकर प्रभु का ध्यान करता है
(d) जो कठोर साधना में लीन रहता है।

उत्तर: (c) जो सरल हृदय से निष्पक्ष होकर सम्प्रदायों से ऊपर उठकर प्रभु का ध्यान करता है
 
16- साखी, सबद ,रमैनी क्या हैं ?

(a) कबीर के प्रसिद्ध शिष्य
(b) कबीर की रचनाओं के रूप
(c) कबीर की प्रकाशित किताबें
(d) कबीर के मंदिर
 
उत्तर: (b) कबीर की रचनाओं के रूप

17- कबीर दास ने अपनी वाणी से कैसे सुधारात्मक कार्य किए ?

(a) समाज सुधार के कार्य
(b) आर्थिक सुधार के कार्य
(c) धार्मिक कार्य
(d) धार्मिक व आर्थिक दोनों

उत्तर: (a) समाज सुधार के कार्य
 
18- कबीर के अनुसार कौन जीवित है?

(a) जो हृदय से साँस लेता है .
(b) जो मन में खुदा को याद करता है .
(c) जो काबा के साथ कैलास भी जाता है.
(d) जो राम और खुदा के चक्कर में नहीं पड़ता है.

उत्तर: (d) जो राम और खुदा के चक्कर में नहीं पड़ता है.
 
19- भक्ति से मिलने वाले आनंद को क्या कहा गया है?

(a) मुक्ताफल
(b) अमृत
(c) मैंदा
(d) ह्रदय
 
उत्तर: (b) अमृत

20- मन में छिपी बुराइयाँ  लोभ, माया, छल-कपट के लिए क्या प्रयुक्त किया गया है?

(a) मोट चून
(b) मैंदा
(c) मुक्ताफल
(d) हंसा

उत्तर: (a) मोट चून 
 
21- 'सब स्वाँसों की स्वाँस में' कौन है?

(a) कबीर
(b) हवा
(c) प्राण
(d) भगवान

उत्तर: (d) भगवान 
 
22- ‘मान सरोवर ……………. अनत न जाहि’ इस साखी में हंस और मानसरोवर किस-किस के प्रतीक हैं?

(a) हंस परमात्मा का और मानसरोवर मन का प्रतीक है.
(b) हंस जीवात्मा का और मानसरोवर आनंदवृतित्त वाले मन का एवं शून्य विकार के अमृत कुंड का प्रतीक है
(c) हंस शून्य विकार का व मान सरोवर परमात्मा का प्रतीक है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
 
उत्तर: (b) हंस जीवात्मा का और मानसरोवर आनंदवृतित्त वाले मन का एवं शून्य विकार के अमृत कुंड का प्रतीक है

23- 'मुक्ताफल' के कौन से अर्थ सही हैं?

(a) मन और ह्रदय से भक्ति
(b) ज्ञान और योग
(c) मोती, प्रभु की भक्ति
(d) काबा और कैलास

उत्तर: (c) मोती, प्रभु की भक्ति 
 
24- मानसरोवर झील कहाँ स्थित है?

(a) नेपाल
(b) तिब्बत
(c) भूटान
(d) सिक्किम
 
उत्तर: (b) तिब्बत

25- मनुष्य कब महान कहलाता है?

(a) जब वह ऊँचे कुल में जन्म लेता है.
(b) जब उसके माँ-बाप धनी होते हैं.
(c) जब वह अपने धर्म सम्प्रदाय को बढ़ावा देता है.
(d) जब उसके कर्म ऊँचे होते हैं.

उत्तर: (d) जब उसके कर्म ऊँचे होते हैं.




जय हिन्द : जय हिंदी 
---------------------------

Post a Comment

0 Comments