SAMAS MCQ | 100 MCQs समास |

SAMAS MCQ | 100 MCQs  समास | openclasses


100 MCQs



निम्न लिखित सामासिक पदों का समास विग्रह करके समास का नाम बताइए -


1. यथासमय





... Answer is A)
समय  के अनुसार


2. नीलकंठ





... Answer is D)
नीला कंठ है जिसका अर्थात भगवान शिव 


3.आमरण 





... Answer is A)
मरण तक 


4. दुःख-सुख





... Answer is D)
दुःख और सुख


5.पंचवटी





... Answer is C)
पाँच वटों का समाहार


6. कमलनयन





... Answer is A)
कमल जैसे नयन


7.महावीर





... Answer is D)
महान वीर हैं जो अर्थात हनुमान


8. धर्महीन





... Answer is B)
धर्म से हीन


9. यशप्राप्त





... Answer is A)
यश को प्राप्त


10. भला-बुरा





... Answer is D)
भला और बुरा


Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

11. राजा-प्रजा





... Answer is B)
राजा और प्रजा


12. रोगग्रस्त





... Answer is D)
रोग से ग्रस्त


13. महात्मा





... Answer is A)
महान है जो आत्मा


14. भरपेट





... Answer is B)
पेट भर कर


15. मृगनयनी





... Answer is C)
मृग के समान नैनों वाली


16. कनकलता





... Answer is D)
कनक(स्वर्ण) रूपी लता


17. कृष्णसर्प





... Answer is C)
कृष्ण(काला)है जो सर्प


18. चाँद-सूरज





... Answer is A)
चाँद और सूरज


19. दशानन





... Answer is C)
दस आनन(मुख) का समाहार


20. गगनचुम्बी





... Answer is A)
गगन को चूमनेवाली


Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

21. पंचामृत





... Answer is C)
पाँच अमृत का समूह 


22. कलम-दवात





... Answer is D)
कलम और दवात


23. घोड़ागाड़ी




... Answer is A)
घोड़ों की गाड़ी 


24. चतुरानन





... Answer is C)
चार आनन (मुख) का समूह 


25. रथयात्रा




... Answer is B)
रथ की यात्रा 


26. शताब्दी 





... Answer is A)
सौ वर्षों का समाहार 


27. बेखटके





... Answer is A)
बिना खटके के 


28. उदारहृदय





... Answer is D)
उदार ह्रदय वाला 


29. चौराहा





... Answer is B)
चार राहों का समाहार 


30. रातोंरात





... Answer is A)
रात ही रात में 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

31. मेघनाद





... Answer is D)
मेघ की तरह जो नाद करता  है अर्थात रावण पुत्र 

32. पीताम्बर





... Answer is C)
पीले रंग का वस्त्र 

33. धनहीन





... Answer is B)
धन से हीन 


34. वनवास





... Answer is B)
वन में वास 


35. राजा-रंक





... Answer is D)
राजा और रंक 


36. बाकायदा





... Answer is A)
कायदे के अनुसार 


37. हस्तलिखित





... Answer is A)
हाथों से (के द्वारा) लिखा हुआ 


38. शरणागत





... Answer is C)
शरण को आया हुआ 


39. अकालपीड़ित





... Answer is D)
अकाल से पीड़ित 


40. पाठशाला





... Answer is B)
पाठ(पढ़ने)के लिए शाला



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

41. गंगातट





... Answer is A)
गंगा का तट 

42. मोहमाया





... Answer is D)
मोह और माया 


43. चक्रपाणि





... Answer is C)
चक्र है हाथ में जिसके अर्थात भगवान विष्णु 


44. अष्टाध्यायी





... Answer is C)
आठ अध्यायों का समूह 


45. आजकल




... Answer is A)
आज और कल 


46. गंगा-यमुना





... Answer is D)
गंगा और यमुना 


47. षटरस




... Answer is C)
छः रसों का समूह 


48. त्रिवेणी





... Answer is B)
तीन वेणियों (धाराओं) का समूह 


49. चक्रधर





... Answer is A)
चक्र धारण करता  है जो अर्थात भगवान कृष्ण


50. पर्वतारोही





... Answer is B)
पर्वत पर चढ़ने वाला 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

51. नवनिधि




... Answer is C)
नौ निधियों का समूह 


52. भवसागर




... Answer is A)
संसार रूपी सागर 


53. स्नानगृह  




... Answer is B)
स्नान के लिए घर 


54. शक्तिसंपन्न




... Answer is C)
शक्ति से संपन्न 


55. सुख-शांति




... Answer is D)
सुख और शांति 


56. नवरात्रि




... Answer is C)
नौ रातों का समूह 


57. सप्तर्षि




... Answer is A)
सात ऋषियों का समूह 


58. गुरुदक्षिणा




... Answer is D)
गुरु के लिए दक्षिणा 


59. रसोईघर




... Answer is B)
रसोई के लिए घर 


60. पाप-पुण्य




... Answer is D)
पाप और पुण्य 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

61. आजीवन




... Answer is A)
जीवनभर 


62. भारतरत्न




... Answer is C)
भारत का रत्न 


63. प्रतिदिन




... Answer is A)
हर दिन 


64. एकदंत




... Answer is B)
एक दांत है जिसका अर्थात भगवान गणेश 


65. चौमंजिला




... Answer is C)
चार मंजिलों वाला 


66. राष्ट्रपति




... Answer is A)
राष्ट्र का पति 


67. राम-लक्ष्मण




... Answer is D)
राम और लक्ष्मण 


68. नीलकमल




... Answer is C)
नीले रंग का कमल 


69. त्रिगुण




... Answer is C)
तीन गुणों का समूह 


70. युद्धभूमि




... Answer is B)
युद्ध के लिए भूमि 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

71. यथासमय




... Answer is A)
समय के अनुसार


72. वचनामृत 




... Answer is D)
वचन रूपी अमृत 


73. पद्मासना 




... Answer is C)
कमल आसन है जिसका अर्थात देवी सरस्वती 


74. भयाकुल 




... Answer is B)
भय से आकुल 


75. गिरधर




... Answer is A)
पर्वत को धारण करने वाले अर्थात श्री कृष्ण 


76. नर-नारी




... Answer is D)
नर और नारी 


77. स्वर्गप्राप्त




... Answer is C)
स्वर्ग को प्राप्त 


78. घुड़सवार




... Answer is B)
घोड़े पर सवार 

79. भरपूर




... Answer is A)
पूरी तरह भरा हुआ 


80. कामधेनु




... Answer is D)
कामना पूर्ण करने वाली गाय 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

81. मनोयोग




... Answer is A)
मन का योग 


82. लोक-परलोक




... Answer is D)
लोक और परलोक 


83. मानवनिर्मित




... Answer is B)
मानव द्वारा बनाया हुआ 


84. प्रत्यक्ष




... Answer is A)
आँखों के सामने 


85. त्रिफला




... Answer is C)
तीन फलों का समूह 


86. तुलसीकृत




... Answer is C)
तुलसी के द्वारा कृत 


87. सप्तपदी




... Answer is B)
सात पदों का समाहार 


88. भाई-बहन




... Answer is D)
भाई और बहन 


89. धर्मच्युत




... Answer is A)
धर्म से गिरा हुआ 


90. पंचानन




... Answer is C)
पांच आनन (मुख) का समूह 



Samas MCQs test | समास |
Presented by - openclasses.in

91. पंजाब 




... Answer is A)
पांच आब (नदियों)का समूह 


92. पंचतंत्र 




... Answer is C)
पांच तंत्रों का समाहार 


93. अंशुमाली 




... Answer is C)
किरणें हैं माला जिसकी अर्थात सूर्य 


94. लोकशक्ति 




... Answer is B)
लोगों की शक्ति 


95. मृगलोचन 




... Answer is A)
हिरन जैसे नयन 


96. दोपहर 




... Answer is C)
दो पहरों का समाहार 


97. चंद्रशेखर 




... Answer is B)
चन्द्रमा है माथे पर जिसके अर्थात भगवान शिव 


98. देशभक्ति 




... Answer is B)
देश के लिए भक्ति 


99. निडर 




... Answer is A)
डर रहित 


100. कालीमिर्च 




... Answer is C)
काली है जो मिर्च 


Post a Comment

0 Comments