
Awadhpuri Mein Ram | Bal Ram Katha class 6 |
ध्वनि प्रस्तुति
Awadhpuri Mein Ram shabdarth
अवधपुरी में राम शब्दार्थ
- कुशाग्र- तेज़।
- सशंकित- शंका से भरे हुए।
- बिछोह- वियोग।
- स्वस्ति वचन- मंगल वचन।
- बीहड़- उबड़ खाबड़, घना।
ncert solutions for class 6 hindi bal ram katha chapter 1
प्रश्नोत्तर
Awadhpuri Mein Ram prashnottar
Awadhpuri Mein Ram question answer
प्रश्न-1 अयोध्या नगरी किस नदी के किनारे बसी थी और किस राज्य की राजधानी थी?
उत्तर - अयोध्या नगरी सरयू नदी के किनारे बसी थी और यह कोसल राज्य की राजधानी थी।
प्रश्न-2 अयोध्या कैसी नगरी थी?
उत्तर - अयोध्या हर तरह से संपन्न नगरी थी। सभी सुखी और समृद्ध थे। अयोध्या मे केवल राजमहल भव्य नहीं था। आम लोगों के घर भी भव्य थे। सभी सड़कें चौड़ी थीं। पानी से लबालब भरे सरोवर थे। खेतो मे हरियाली थी।
प्रश्न-3 राजा दशरथ किसके पुत्र थे और किस कुल के उत्तराधिकारी थे?
उत्तर - राजा दशरथ अज के पुत्र थे और वह रघु कुल के उत्तराधिकारी थे।
प्रश्न-4 राजा दशरथ को क्या दुःख था?
उत्तर - राजा दशरथ को यह दुःख था कि उनकी कोई संतान न थी।
प्रश्न-5 राजा दशरथ की कितनी पत्नियाँ थीं?
उत्तर - राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं - कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा।
प्रश्न-6 राजा दशरथ के कुल गुरु कौन थे?
उत्तर- राजा दशरथ के कुल गुरु महर्षि वशिष्ठ थे ।
प्रश्न-7 राजा दशरथ ने अपनी चिंता के संबंध में चर्चा किनके साथ की?
उत्तर- राजा दशरथ ने अपनी चिंता के संबंध में चर्चा महर्षि वशिष्ठ के साथ की।
प्रश्न-8 राजा दशरथ को पुत्रेष्टि की सलाह किसने दी थी और किसकी देख रेख में हुआ?
उत्तर - राजा दशरथ को पुत्रेष्टि की सलाह महर्षि वशिष्ठ ने दी थी और ऋंगी ऋषि की देख रेख में संपन्न हुआ ।
प्रश्न-9 पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने कौन सा यज्ञ किया?
उत्तर - पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ ने पुत्रेष्टि यज्ञ किया ।
प्रश्न-10 यज्ञशाला कहाँ बनाई गई?
उत्तर - यज्ञशाला सरयू नदी के किनारे बनाई गई ।
प्रश्न-11 यज्ञ में किन्हें आमंत्रित किया गया?
उत्तर - यज्ञ में अनेक राजाओं और ऋषि मुनियो को आमंत्रित किया गया ।
प्रश्न-12 किस देवता के आशीर्वाद से राजा दशरथ को सन्तान प्राप्ति हुई?
उत्तर - अग्नि देवता के आशीर्वाद से राजा दशरथ को सन्तान प्राप्ति हुई ।
प्रश्न-13 राजकुमार राम का जन्म कब हुआ था?
उत्तर - राजकुमार राम का जन्म चैत्र माह की नवमी के दिन हुआ था ।
प्रश्न-14 राजा दशरथ के पुत्रों तथा उनकी माताओं के नाम लिखिए ।
उत्तर -
- रानी कौशल्या – राम,
- रानी कैकेयी – भरत,
- रानी सुमित्रा – लक्ष्मण और शत्रुघ्न
प्रश्न-15 राजा दशरथ को सभी राजकुमारो में सबसे प्रिय कौन था और क्यों?
उत्तर - राजकुमार राम ज्येष्ठ पुत्र के कारण और अपने मानवीय गुणों के कारण राजा दशरथ को सभी राजकुमारो में सबसे प्रिय थे ।
प्रश्न-16 खेलकूद में लक्ष्मण प्रायः किसके साथ रहते थे?
उत्तर - खेलकूद में लक्ष्मण प्रायः राम के साथ रहते थे ।
प्रश्न-17 राजकुमार राम की विशेषताएं लिखिए ।
उत्तर - राजकुमार राम विवेकी, सर्वोप्रिय, न्यायप्रिय और शालीन थे ।
प्रश्न-18 किसने किससे कहा? “आप पुत्रेष्टि यज्ञ करें महाराज”
उत्तर - महर्षि वशिष्ठ ने राजा दशरथ से कहा ।
प्रश्न-19 राजमहल में किनके विवाह की चर्चा चल रही थी?
उत्तर- राजमहल में राजकुमारो के विवाह की चर्चा चल रही थी ।
प्रश्न-20 द्वारपाल ने क्या सूचना दी?
उत्तर- द्वारपाल ने सूचना दी कि महर्षि विश्वामित्र पधारे हैं ।
प्रश्न-21 राजा दशरथ अपना आसन छोड़ कर क्यों खड़े हो गए?
उत्तर - राजा दशरथ महर्षि विश्वामित्र का स्वागत करने के लिए अपना आसन छोड़ कर खड़े हो गए ।
प्रश्न-22 महर्षि विश्वामित्र कौन थे और वह राजा दशरथ के पास क्यों आए थे?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र कभी बड़े और बलशाली राजा थे । उन्होंने अपना राज्य छोड़ दिया और जंगल चले गए । वह राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को मांगने आए थे ।
प्रश्न-23 महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को क्यों मांगने आए थे?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ के पास राजकुमार राम को मांगने आए थे क्योंकि दो राक्षस उनके यज्ञ में बाधा डाल रहे थे ।
प्रश्न-24 महर्षि विश्वामित्र जो यज्ञ कर रहे थे वह कितने दिन का था?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र जो यज्ञ कर रहे थे वह दस दिन का था ।
प्रश्न-25 राजा दशरथ क्यों दुखी हो गए?
उत्तर - राजा दशरथ महर्षि विश्वामित्र के द्वारा राजकुमार राम को यज्ञ की रक्षा के लिए मांगने पर दुखी हो गए ।
प्रश्न-26 राजा दशरथ क्यों काँप उठे?
उत्तर - राजा दशरथ पुत्र वियोग की आशंका से काँप उठे ।
प्रश्न-27 किसने किससे कहा?
“ महर्षि आज्ञा दें मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ ”
राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से कहा ।
“ राजन! मैं जो मांगने जा रहा हूँ उसे देना आपके लिए कठिन होगा ”
महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा ।
“आप आज्ञा दिजिए, महर्षि! मैं उसे पूरा करने के लिए तत्पर हूँ ”
राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से कहा ।
“ मैं सिद्धि के लिए एक यज्ञ कर रहा हूँ ”
महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा ।
प्रश्न-28 महर्षि विश्वामित्र के आश्रम का क्या नाम था ?
उत्तर- महर्षि विश्वामित्र के आश्रम का नाम सिद्धाश्रम था ।
प्रश्न-29 महर्षि विश्वामित्र के द्वारा सहायता मांगने पर राजा दशरथ की क्या दशा हुई?
उत्तर- राजा दशरथ काँप कर बेहोश हो गए और होश आया तो डर ने उन्हें फिर से जकड़ लिया ।
प्रश्न-30 राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से क्या विनती की?
उत्तर - राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से बिनती की कि उनका राम अभी सोलह वर्ष का भी नहीं हुआ है तो वह राक्षसों से कैसे लड़ेगा? उन्हें कैसे मारेगा? इससे अच्छा होगा कि वह उनकी सेना ले जाएँ ।
प्रश्न-31 महर्षि विश्वामित्र ने अपना क्रोध व्यक्त क्यों नहीं किया?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र ने अपना क्रोध व्यक्त इसलिय नहीं किया क्योंकि क्रोध करने से उनका यज्ञ खंडित हो जाता ।
प्रश्न-32 महर्षि विश्वामित्र स्वयं राक्षसों का वध क्यों नहीं करना चाहते थे?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र स्वयं राक्षसों का वध इसलिय नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्होंने संन्यास ले लिया था ।
प्रश्न-33 महर्षि वशिष्ठ ने राजा दशरथ को क्या समझाया ?
उत्तर - महर्षि वशिष्ठ ने राजा दशरथ को राम की शक्ति के बारे में, प्रतिज्ञा तोड़ने के बारे में और के साथ रहने पर राम को होने वाले लाभ के बारे में समझाया ।
प्रश्न-34 रघुकुल की क्या रिति थी?
उत्तर - रघुकुल की रिति थी कि वचन का पालन प्राण देकर भी करना चाहिए ।
प्रश्न-35 महर्षि विश्वामित्र राम के साथ और किसे अपने साथ ले गए ?
उत्तर - महर्षि विश्वामित्र राम के साथ लक्ष्मण और किसे अपने साथ ले गए ।
प्रश्न-36 राजा दशरथ की विशेषताएं लिखिए ।
उत्तर - राजा दशरथ कुशल योद्धा, प्रजा पालक और न्यायप्रिय शासक थे ।
प्रश्न-37 किसने किससे कहा?
“राजा दशरथ कुशल योद्धा, प्रजा पालक और न्यायप्रिय शासक थे ।”
राजा दशरथ ने महर्षि विश्वामित्र से कहा ।
“आप राघुकुल की रिति तोड़ रहे हैं ”
महर्षि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से कहा ।
“राजन, आपको अपना वचन पूरा करना चाहिए”
महर्षि वशिष्ठ ने राजा दशरथ से कहा ।
प्रश्न 38. अयोध्या नगरी कहाँ थी?
उत्तर- अयोध्या नगरी सरयू नदी के तट पर थी ।प्रश्न 39. विश्वामित्र कौन थे?
उत्तर- विश्वामित्र स्वयं राजा थे। उन्होंने अपना राजपाट छोड़ दिया था और सन्यासी बन गए थे। वह जंगल में आश्रम बनाकर रहने लगे थे। वे विद्याओं में प्रवीण थे .
प्रश्न 40. राजा दशरथ की कितनी रानियाँ थीं ? उनके नाम बताओ?
उत्तर- राजा दशरथ की तीन रानियाँ थीं -
कौशल्या सुमित्रा और कैकेयी।
प्रश्न 41. राजा दशरथ के पुत्रों के क्या नाम थे?
उत्तर- राजा दशरथ के 4 पुत्र थे -
राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न।
जय हिन्द
---------------
0 Comments