
Ram Ka Van Gaman | Bal Ram Katha class 6
ध्वनि प्रस्तुति
Ram Ka Van Gaman shabdarth
राम का वन-गमन शब्दार्थ
- कोप- नाराजगी भरा गुस्सा।
- क्षीण- कमजोर।
- विस्मित- हैरान।
- शास्त्र सम्मत- शास्त्र के अनुकूल।
- स्पंदन हीन- बिना हिले डुले।
- प्रतिवाद- विरोध।
- बेबस- विवश, लाचार।
- वल्कल- वृक्ष की छाल।
ncert solutions for class 6 hindi bal ram katha chapter 4
प्रश्नोत्तर
Ram Ka Van Gaman prashnottar
Ram Ka Van Gaman question answer
प्रश्न-1 क्या कोपभवन की घटनाक्रम की जानकारी किसी को थी?
उत्तर- कोपभवन की घटनाक्रम की जानकारी बाहर किसी को नहीं थी ।
प्रश्न-2 नगरवासी रातभर किसकी तैयारी में लगे हुए थे?
उत्तर- नगरवासी रातभर राज्याभिषेक की तैयारी में लगे हुए थे ।
प्रश्न-3 गुरु वशिष्ठ की आँखों में नींद क्यों नहीं थी?
उत्तर - गुरु वशिष्ठ राम की राज्याभिषेक के लिए उत्साहित थे इसलिए उनकी आँखों में नींद नहीं थी ।
प्रश्न-4 महर्षि ने महामंत्री को महाराज को देखने के लिए कहाँ भेजा?
उत्तर - महर्षि ने महामंत्री को महाराज को देखने के लिए राजभवन भेजा ।
प्रश्न-5 महामंत्री सुमंत्र असहज क्यों थे?
उत्तर -महामंत्री सुमंत्र असहज इसलिए थे क्योंकि पिछली शाम से किसी ने महाराज को नहीं देखा था ।
प्रश्न-6 महामंत्री ने कैकेयी के महल में महाराजा दशरथ को किस स्तिथि में देखा?
उत्तर - महामंत्री ने देखा कि महाराजा दशरथ बीमार और दीनहीन अवस्था में पलंग पर पड़े थे ।
प्रश्न-7 राम के निवास के बाहर महामंत्री सुमंत्र को देख कर लोगो को क्या लगा?
उत्तर - राम के निवास के बाहर महामंत्री सुमंत्र को देख कर लोगो को लगा कि महामंत्री सुमंत्र राम को राज्याभिषेक के लिए आमंत्रित करने के लिए आएं हैं ।
प्रश्न-8 किसने किससे कहा ?
i. “चिंता की कोई बात नहीं है मुनिवर! महाराज राज्याभिषेक के उत्साह में रातभर जागे हैं ।”
कैकेयी ने महामंत्री से कहा ।
ii. “मैं नहीं जानती । अपने मन की बात वे राम को ही बताएँगे ।”
कैकेयी ने महामंत्री से कहा ।
iii. “राजकुमार, महाराज ने आपको बुलाया है । आप मेरे साथ ही चलें ।”
महामंत्री ने राम से कहा ।
प्रश्न-9 राम को देखते ही कौन बेसुध हो गए?
उत्तर- राम को देखते ही राजा दशरथ बेसुध हो गए ।
प्रश्न-10 राम को देखते ही राजा दशरथ की क्या दशा हुई?
उत्तर- राजा दशरथ राम को देखते ही बेसुध हो गए । उनके मुँह से हलकी - सी आवाज़ निकली, “राम!” उन्हें होश आया तब भी वे कुछ बोल नहीं सके ।
प्रश्न-11 राम के द्वारा वन जाने की बात स्वीकारने के बाद राजा दशरथ के मुँह से कैकेयी के प्रति क्या शब्द निकला?
उत्तर - राम के द्वारा वन जाने की बात स्वीकारने के बाद राजा दशरथ के मुँह से कैकेयी के प्रति एक शब्द निकला –“धिक्कार!”।
प्रश्न-12 कैकयी के चेहरे पर प्रसन्नता क्यों छा गयी?
उत्तर - राम की शांत और सधी हुई वाणी सुन कर कैकयी के चेहरे पर प्रसन्नता छा गयी ।
प्रश्न-13 कैकेयी के महल से निकल कर राम सीधे कहाँ गए?
उत्तर - कैकेयी के महल से निकल कर राम सीधे अपनी माँ के पास गए ।
प्रश्न-14 कौशल्या क्यों सुध खो बैठीं?
उत्तर - राम वन जाएँगे यह सुनकर कौशल्या सुध खो बैठीं ।
प्रश्न-15 कौशल्या का क्या मन था?
उत्तर - कौशल्या का मन था कि राम को रोक लें । वन न जाने दें । राजगद्दी छोड़ दें । पर वह अयोध्या में रहें ।
प्रश्न-16 किसने किससे कहा ?
i. “क्या मुझसे कोई अपराध हुआ है?”
राम ने राजा दशरथ से कहा ।
ii. “महाराज दशरथ ने मुझे दो वरदान दिए थे । मैंने कल रात वही दोनों वर मांगे, जिससे वे पीछे हट रहे हैं।”
कैकेयी ने राम से कहा ।
iii. “मैं चाहती हूँ कि राज्याभिषेक भरत का हो और तुम चौदह वर्ष वन में रहो”
कैकेयी ने राम से कहा ।
iv. “पिता का वचन अवश्य पूरा होगा । भरत को राजगद्दी दी जाए । मैं आज ही वन चला जाऊंगा ।”
राम ने कैकेयी से कहा ।
v. “पुत्र! यह राजाज्ञा अनुचित है । उसे मानने की आवश्यकता नहीं है ।”
कौशल्या ने राम से कहा ।
vi. “यह राजाज्ञा नहीं । पिता की आज्ञा है । उनकी आज्ञा का उल्लंघन मेरी शक्ति से परे है?”
राम ने कौशल्या से कहा ।
प्रश्न-17 राम ने वन गमन को क्या कहा?
उत्तर- राम ने वन गमन को भाग्यवश आया उलटफेर कहा ।
प्रश्न-18 लक्ष्मण किस बात से सहमत नहीं थे और वह उसे क्या समझते थे?
उत्तर- लक्ष्मण इस बात से सहमत नहीं थे कि वन गमन भाग्यवश आया उलटफेर है । वह इसे कायरों का जीवन मानते थे ।
प्रश्न-19 राम ने क्या कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया?
उत्तर - राम ने यह कहकर माता कौशल्या को साथ वन जाने से मना कर दिया कि वृद्ध पिता को उनके सहारे की ज्यादा आवश्यकता है ।
प्रश्न-20 राम ने सीता से क्या आग्रह किया?
उत्तर - राम ने सीता से अपने माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया ।
प्रश्न-21 सीता क्यों व्याकुल हो गयीं?
उत्तर - राम ने जब वन जाने के लिए सीता से विदा माँगी तो वह व्याकुल हो गयीं ।
प्रश्न-22 राम का निर्णय सुनकर सीता ने उनके सम्मुख क्या प्रस्ताव रखा?
उत्तर - राम नहीं माने तो सीता ने उनके साथ जंगल जाने का प्रस्ताव रखा ।
प्रश्न-23 क्या राम ने लक्ष्मण को साथ वन जाने की स्वीकृति दी?
उत्तर - राम ने लक्ष्मण को साथ वन जाने की स्वीकृति दे दी ।
प्रश्न-24 राम जी क्यों नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये?
उत्तर राम जी नहीं चाहते थे कि सीताजी उनके साथ वन में जाये क्योंकि सीता महलों में पली थी वह जंगल के कठिन जीवन का सामना कैसे करतीं?
प्रश्न-25 नगरवासी दशरथ और कैकेयी को क्यों धिक्कार रहे थे?
उत्तर - राम के वन जाने का समाचार जानकर नगरवासी दशरथ और कैकेयी को धिक्कार रहे थे ।
प्रश्न-26 उत्सव की तैयारियों की जगह उदासी ने क्यों ले ली?
उत्तर - राम के वन जाने की खबर के कारण उत्सव की तैयारियों की जगह उदासी ने ले ली ।
प्रश्न-27 किसने किससे कहा ?
i. “आप बाहुबल से आयोध्या का राजसिहांसन छीन लें । देखता हूँ कौन विरोध करता है ।”
लक्ष्मण ने राम से कहा ।
ii. “अधर्म का सिहांसन मुझे नहीं चाहिए । मैं वन जाउँगा।”
राम ने लक्ष्मण से कहा ।
iii. “जाओ पुत्र! दसों दिशाएँ तुम्हारे लिए मंगलकारी हों । मैं तुम्हारे लौटने तक जीवित रहूँगी ।”
माता कौशल्या ने राम से कहा ।
iv. “मेरे पिता का आदेश है कि मैं छाया की तरह आपके साथ रहूं ।”
सीता ने राम से कहा ।
v. “तुम महलों में पली हो । ऐसा जीवन कैसे जी सकोगी?”
राम ने सीता से कहा ।
प्रश्न-28 राम के वियोग में किसने और कब प्राण त्याग दिए?
उत्तर- राम के वियोग में राजा दशरथ ने वन गमन के छठे दिन प्राण त्याग दिए ।
प्रश्न-29 जब राम, सीता और लक्ष्मण जंगल जाने से पहले पिता का आशीर्वाद लेने गए तब वहाँ उन्होंने क्या देखा?
उत्तर- उन्होंने देखा कि महाराज दशरथ दर्द से कराह रहे थे और तीनों रानियाँ वहीं थी । मंत्रीगण रानी कैकेयी को ज्ञान, दर्शन, निति-रीति, परंपरा का हवाला देकर समझा रहे थे पर रानी कैकेयी अपने बात पर अड़ी रही ।
प्रश्न-30 दशरथ के जीवन में संचार कब हुआ?
उत्तर - राम ने कक्ष में प्रवेश किया तो दशरथ में जीवन का संचार हुआ और वह उठ कर बैठ गए ।
प्रश्न-31 रानी कैकेयी ने राम, लक्ष्मण और सीता को क्या दिया?
उत्तर - रानी कैकेयी ने राम, लक्ष्मण और सीता को वल्कल वस्त्र दिए ।
प्रश्न-32 राम के लिए क्या अधिक दुखदाई था
उत्तर - सीता को तपस्विनी रूप में देखना राम के लिए अधिक दुखदाई था ।
प्रश्न- 33 महल के बाहर कौन रथ ले कर खड़े थे?
उत्तर - महल के बाहर मंत्री सुमंत्र रथ ले कर खड़े थे ।
प्रश्न-34 राम क्यों विचलित हो गए?
उत्तर - नगरवासियों की आँखों में आँसू थे और वे रथ की पीछे दौड़ रहे थे । यह देख कर राम विचलित हो गए ।
प्रश्न-35 किसने किससे कहा?
i. “पुत्र! मेरी मति मारी गयी है । मैं वचनबद्ध हूँ । ऐसा निर्णय करने के लिए विवश हूँ ।”
राजा दशरथ ने राम से कहा ।
ii. “आंतरिक पीड़ा आपको ऐसा कहने पर विवश कर रही है ।मुझे राज्य का कोई लोभ नहीं है ।”
राम ने दशरथ से कहा ।
iii. “आप हमें आशीर्वाद देकर विदा करें. विदाई का दुःख सहन करना कठिन है। इसे और न बढ़ाएं ।”
राम ने दशरथ से कहा ।
iv. “सीता वन जाएगी तो सब अयोध्यावासी उसके साथ जाएँगे । भरत सूनी अयोध्या पर राज करेंगे ।”
महर्षि वशिष्ठ ने कक्ष में उपस्तिथ लोगों से कहा ।
प्रश्न-36 वनवासियों ने रात कहाँ बिताई?
उत्तर- वनवासियों ने रात तमसा नदी के तट पर बिताई ।
प्रश्न-37 राजा दशरथ धरती पर कब गिर पड़े?
उत्तर- जब रथ राजा दशरथ की आँखों से ओझल हो गया तब वह धरती पर कब गिर पड़े ।
प्रश्न-38 महाराज दशरथ की राज्य की सीमा कहाँ समाप्त होती थी?
उत्तर - महाराज दशरथ की राज्य की सीमा सई नदी के तट पर समाप्त होती थी ।
प्रश्न-39 श्रृंग्वेरपुर गांव में राम किसके अतिथि थे?
उत्तर - श्रृंग्वेरपुर गांव में राम निषादराज के अतिथि थे ।
प्रश्न-40 सुमंत्र का खाली रथ देख कर लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर - लोगों ने रथ को घेर लिया और राम के बारे में पूछने लगे ।
प्रश्न- 41 भरत को उनके नाना के घर से तुरंत क्यों बुलाया गया?
उत्तर - राजा दशरथ की मृत्यु के बाद सबकी राय थी कि राजगद्दी खाली नहीं रहनी चाहिए इसलिए भरत को उनके नाना के घर से तुरंत बुलाया गया ।
प्रश्न-42 किसने किससे कहा?
i. “महामंत्री! राम कहाँ हैं? सीता कैसी हैं? लक्ष्मण का क्या समाचार है? वे कहाँ रहते हैं? क्या खाते हैं?”
राजा दशरथ ने महामंत्री से कहा ।
ii. “हे जननी!” अब चौदह वर्ष बाद ही तुम्हारे दर्शन कर सकूंगा ।”
राम ने अपनी जन्मभूमि को प्रणाम करते हुए कहा ।
जय हिन्द
----------------
2 Comments
useful
ReplyDeleteThank you very much
Delete